ekYojana

इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों में योग के प्रति रुचि बढ़ाई जाएगी एवं उन्हें निःशुल्क योगा क्लास की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। दिल्ली की योगशाला के माध्यम से योग प्रशिक्षक इच्छुक नागरिकों के घर जा कर उन्हें योग सिखायेंगे।

दिल्ली की योगशाला 2024

राज्य सरकार ने दिल्ली की योगशाला 2024 के माध्यम से प्रदेश के लगभग बीस हजार नागरिकों को योग अभ्यास करवाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा चार सौ शिक्षकों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो जनवरी 2024 से नागरिकों को योग अभ्यास करवा रहें है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु नागरिकों को न्यूनतम 25 लोगों का एक समूह बनाना होगा, जिन्हें किसी पार्क अथवा सामुदायिक हॉल में योग अभ्यास करवाया जायेगा।

नाम दिल्ली की योगशाला
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी प्रदेश के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य नागरिकों को निःशुल्क योगा क्लास की सुविधा प्रदान करना
लाभ घर पर निःशुल्क योगा क्लास की सुविधा
श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ प्रदान करने हेतु निःशुल्क योगा क्लास की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत दिल्लीवासियों को प्रशिक्षित योगा प्रशिक्षकों द्वारा योगा एवं मेडिटेशन का अभ्यास करवाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

लाभ एवं विशेषताएं 

  • दिल्ली की योगशाला का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल द्वारा 13 दिसंबर को किया गया था, जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिकों के योग की तरफ रुचि को प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • इन निःशुल्क योगा कार्यक्रमों के माध्यम से दिल्ली निवासियों को सुखी, स्वस्थ एवं रोग मुक्त जीवन की प्राप्ति हो सकेगी।
  • इस पहल के सुचारु संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है, जो जनवरी से राज्य के नागरिकों को योग का अभ्यास करवा रहें है।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आरंभ की गयी इस पहल के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए शिक्षकों के माध्यम से प्रदेश के 20 हजार नागरिकों को योग सिखाएं जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    पात्रता मानदंड 

    ज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गए निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-

  • राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी इस पहल के तहत आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • दिल्ली की योगशाला 2024 के तहत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को दिल्ली का स्थायी निवासी होना आवश्यक होगा।
  • इसके साथ ही आवेदनकर्ता के घर के आस-पास पार्क अथवा सामुदायिक हॉल होना चाहिए।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आइडी

      पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

      दिल्ली के ऐसे इच्छुक नागरिक जो दिल्ली की योगशाला 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु अपना पंजीकरण करवाना चाहते है, उन्हें नीचें दिए गए सरल दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-

      • सबसे पहले आपको दिल्ली की योगशाला के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
      • अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप Dilli Ki Yogshala Yojana के अंतर्गत पंजीकरण कर सकेंगे।
      • इस नए पेज पर आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पता, वेन्यू एड्रेस आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?