ekYojana

हम आपको बताएंगे कि दिल्ली प्रीमियम बस योजना क्या है? इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य, लाभ पात्रता मापदंड आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में सरल भाषा में बताएंगे। अगर आप दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी योजना के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अंत तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।

दिल्ली प्रीमियम बस योजना क्या है

दिल्ली राज्य में निवास करने वाले अधिकतर नागरिक अपने दैनिक कामकाज ओवर नौकरी पर जाने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से राज्य वासियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है और गाड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण राज्य में वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है इसी समस्या के निदान के लिए दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रीमियम बस योजना 2023 को शुरू करने का ऐलान किया है।

Premium Bus Yojana के तहत दिल्ली की सड़कों पर लग्जरी बसों को चलाया जाएगा इन बसों में GPS के अलावा कैमरा,‌‌ टॉनिक बटन और वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिन्हें दिल्ली राज्य के अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा जिनमें सफर करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा। दिल्ली प्रीमियम बस सर्विस के शुरू होने से दिल्ली राज्य में निवास करने वाले लोग निजी वाहनों का उपयोग कम करेंगे।

जिससे राज्य की सड़कों पर ट्राफिक कम होगा और वायु प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिलेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको किस प्रकार से प्रीमियम बस योजना का लाभ मिलेगा तो लास्ट तक हमारे साथ जुड़े रहिए।

योजना का नाम दिल्ली प्रीमियम बस योजना
साल 2023
किसने शुरू की अरविन्द केजरीवाल
लाभार्थी दिल्ली नागरिक
उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाना
दिल्ली प्रीमियम बस सर्विस योजना का उद्देश्य |

दिल्ली भारत का एक ऐसा राज्य है जहां की जनसंख्या बहुत अधिक है जिसकी वजह से यहां के लोग अपने दैनिक कामकाज और ऑफिस जाने के लिए अपने निजी वाहनों का उपयोग करते हैं। जिसकी वजह से सड़कों पर बहुत अधिक ट्रैफिक बढ़ जाता है और लोगों को इसकी वजह से काफी मुश्किलें उठानी पड़ती है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली प्रीमियम सर्विस योजना को लांच किया गया है।

इस योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली राज्य की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक को कम करना और राज्य के लोगों को निजी वाहनों की वजह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। Delhi Premium Bus Yojana के तहत सरकार के द्वारा राज्य के अलग-अलग रूटों पर लग्जरी बस चलाई जाएंगी, जिनमें नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

दिल्ली प्रीमियम बस सर्विस योजना के लाभ
  • दिल्ली प्रशासन के द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य में प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी।
  • जिनमें नागरिकों को जीपीएस के अतिरिक्त कैमरा टॉनिक बटन और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इन बसों में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी जिससे यात्रियों को खड़े होकर सफर नहीं करना होगा।
  • इन बसों में लोगों को बैठने के लिए सीट की सुविधा दी जाएगी और साथ ही लोग इन बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
  • अर्थात यात्रियों से इन बसों में सफर करने का किराया ऑनलाइन वसूला जाएगा।
  • इन बसों के शुरू होने से आम नागरिक अपनी निजी गाड़ियों की बजाए लग्जरी बसों में सफर करेंगे।
  • इसे दिल्ली सड़कों पर बढ़ रहा ट्राफिक कम होगा और वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद।
    दिल्ली प्रीमियम बस योजना के लिए जरूरी दिशा-निर्देश 
    • दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत बस चलाने का रूट का निर्धारण एग्रीगेटर को स्वयं करना होगा लेकिन उन्हें इसकी सूचना दिल्ली सरकार को देनी होगी।
    • दिल्ली राज्य के जिन इलाकों में ट्रैफिक अधिक है उन इलाकों में इन बसों को अधिक चलाया जाएगा।
    • प्रीमियम बस योजना के तहत बसों का किराया एग्रीगेटर के द्वारा मार्केट के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
    • दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 3 साल से पुरानी बसों को सड़कों पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    • वर्ष 2024 से राज्य में जो भी बसें खरीदी जाएंगी वह सभी वातावरण के अनुकूल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक होंगी।
    • इन इलेक्ट्रॉनिक बसों को सड़कों पर दौड़ आने के लिए सरकार के एग्रीगेटर को 05 साल के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
    • एग्रीगेटर को नया लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सरकार को ₹500000 देने होंगे और वही लाइसेंस का नवीनीकरण तथा डुप्लीकेट लाइसेंस लेने के लिए ₹2500 शुल्क के साथ देना होगा
    • दिल्ली प्रीमियम बस योजना 2023 के तहत चलने वाली बसों में यात्रियों के बैठने के लिए कम से कम 12 सीटें होनी चाहिए।
    • एग्रीगेटर को लाइसेंस मिलने के 90 दिन के अंदर राज्य के अधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में में कम से कम 50 से चलानी होंगी।
    • यदि एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के 90 दिनों के अंदर 50 बसों का संचालन नहीं करता है तो उसकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी
    • इस योजना के तहत बस चलाने वाले एग्रीगेटर को हर साल 100 बच्चे या फिर 1000 यात्रियों को इन बसों बस में यात्रा करवानी होगी।
      दिल्ली प्रीमियम बस योजना के लिए पात्रता मापदंड 

      यदि आप दिल्ली प्रीमियम बस सर्विस योजना के तहत लग्जरी बस में अपनी सीट बुक करके सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा। जिनकी जानकारी हमने कुछ इस प्रकार से नीचे दी है, जैसे –

    • दिल्ली प्रीमियम बस योजना का लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति दिल्ली राज्य का निवासी होना चाहिए।
    • जिन नागरिकों के पास ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा है वह सभी प्रीमियम बस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य होंगे।
    • इस योजना के तहत महिलाएं, वरिष्ठ, नागरिक और युवा सभी आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
      दिल्ली प्रीमियम बस योजना का टिकट कैसे बुक करें?
      • सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
      • और फिर आपको यह दिए गए सर्च के बॉक्स में Premium Bus Aggregator Mobile App टाइप करके सर्च कर लेना है।
      • जिसके बाद आपके सामने प्रीमियम बस योजना का ऐप ओपन हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लीजिए।
      • Premium Bus Aggregator Mobile App गुड डाउनलोड बाय इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इससे ओपन कर लेना है।
      • ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface ओपन हो जाएगा। जहां आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके इसमें अपना Registration करना होगा।
      • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके सामने आपका मुख्य पेज Open हो जाएगा। अब आपको जहां से यात्रा करनी है वहां की location दर्ज करनी होगी।
      • जैसे ही आप अपनी लोकेशन दर्ज करेंगे आपके सामने Premium Bus की सूची खुल जाएगी जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक बस को Select कर ले।
      • उसके पश्चात आपकी Traveling Distance के हिसाब से आपकी स्क्रीन पर Bus का किराया आ जायेगा।
      • आप ऑनलाइन Paytm, Google Pay, UPI, Credit or Debit Card से इसका भुगतान कर सकते है।
      • जिसके बाद प्रीमियम बस सर्विस के तहत आपकी बस का टिकट बुक हो जाएगा और फिर आप लग्जरी बस में सफर का मजा ले सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?