- August 19, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Delhi
दिल्ली सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के विकास एवं उत्थान हेतु कई प्रकार के योजनाओं का आरम्भ किया है, जिसका नाम Delhi Female Cab Drivers Scheme है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की ऐसी इच्छुक महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा जो ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेकर टैक्सी चालक बनना चाहती है। दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना 2023 के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण की 50% की धनराशि अर्थात लगभग 4,800 रुपये वित्तीय सहायता के तौर पर राज्य परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
दिल्ली महिला कैब ड्राइवर योजना
माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु कई प्रकार के योजनाओं का आरम्भ किया गया है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा Delhi Female Cab Drivers Scheme 2023 की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को पेशेवर रूप से टैक्सी चालक बनने हेतु पर्याप्त प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को पुरुषों की भाँति पेशेवर कैब ड्राइवर बनाने हेतु ड्राइविंग प्रशिक्षण लागत का 50% अर्थात लगभग 4,800 रुपये की धनराशि स्वयं दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- लाभार्थी महिलाओं को यह प्रशिक्षण बुराड़ी, लोनी एवं सराय काले खां में राज्य सरकार द्वारा स्थापित इन-हाउस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों में प्रदान किया जायेगा।
- इसके साथ ही दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता महिला को फर्मों में रोजगार प्रदान करने का आश्वासन भी देती है।
- इसके अलावा केजरीवाल सरकार ऐसे वाहन मालिक एवं कंपनियों से विनय वार्तालाप करेगी, जिन्हें महिला ड्राइवरों की अनिवार्यता है।
- इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के ड्राइविंग प्रशिक्षण लागत के शेष 50% रकम का भुगतान भी इन संगठनों द्वारा ही किया जायेगा।
योजना का नाम | दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य की अभिलाषी महिलायें |
आवेदन की प्रक्रिया | जल्द सूचित किया जायेगा |
उद्देश्य | टैक्सी ड्राइवर बनने की इच्छुक महिलाओं को वित्तीय और पेशेवर रूप से सहायता प्रदान करना |
लाभ | ड्राइविंग प्रशिक्षण लागत के 50% धनराशि की वित्तीय सहायता एवं रोजगार की गारंटी |
श्रेणी | दिल्ली सरकारी योजनाएं |
दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना का उद्देश्य
राज्य की कई महिलाओं ने विभिन्न ऑनलाइन फ़ोरम में टैक्सी ड्राइवर बनने की अभिलाषा व्यक्त की थी, केजरीवाल सरकार द्वारा उन महिलाओं की दिलचस्पी देखते हुए दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना 2023 का आरम्भ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य टैक्सी ड्राइवर बनने की इच्छुक महिलाओं के मनोबल को प्रोत्साहित करना एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन उद्योग में पुरषों के भाँति महिलाओं को भी पेशेवर रूप से करियर बनाने हेतु समर्थन प्रदान किया जाता है एवं उन्हें ड्राइविंग क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने की गारंटी भी प्रदान की जाती है।
लाभ एवं विशेषताएं
- दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना 2023 का शुभारंभ दिल्ली राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश की महिला नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है।
- राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश की ऐसी महिलाओं को लाभान्वित किया जाता है जो टैक्सी ड्राइवर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती है।
- इस योजना के तहत इच्छुक महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण लागत का 50%, लगभग 4,800 रुपये का भुगतान वित्तीय सहायता के तौर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- लाभार्थी महिलाओं के शेष प्रशिक्षण लागत का वहन फ्लीट ओनर्स एवं एग्रीगेटर्स द्वारा किया जायेगा।
- माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आरंभ की गयी इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवायें जायेंगे।
- इसके साथ ही अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार ऐसे निजी फर्मों से अनुरोध करेगी, जिन्हें महिला ड्राइवरों की जरुरत है।
- दिल्ली राज्य सरकार द्वारा ऐप-आधारित एग्रीगेटर्स के आह्वान के साथ प्रदेश की 1 हजार महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।
- दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलायें टैक्सी एवं कैब के साथ-साथ बड़े वाहनों हेतु भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है।
- इसके अलावा केजरीवाल सरकार द्वारा पहले से ही महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से 75 महिला ड्राइवरों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
- इन 75 महिला चालकों में से कुल 35 महिलाओं ने भारी गाड़ी हेतु एमएमवी लाइसेंस प्राप्त किया है एवं वर्तमान समय में 5 महिलाओं द्वारा डीटीसी प्रशिक्षण केंद्र में बस ड्राइवर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
- राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को बस चालक के रूप में भर्ती करने हेतु कुछ पात्रता मानदंडों में उचित बदलाव भी किये गए है।
- इस योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश की इच्छुक महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन हेतु राज्य परिवहन बसें चलाने के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान करती है।
- केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गयी Delhi Female Cab Drivers Scheme 2023 के तहत लाभार्थी महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) एवं दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) में रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया है, जिनके पास लगभग 7300 बसों का परिवहन बेड़ा उपलब्ध है।
दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना पात्रता मानदंड
किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार ऐसे इच्छुक उम्मीदवारों जो दिल्ली राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Delhi Female Cab Drivers Scheme 2023 के लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गए निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-
- दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवरों को दिल्ली राज्य का स्थयी निवासी होना चाहिए।
- इसके साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु केवल महिलाओं को ही पात्र माना जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आवेदन करने की प्रक्रिया
इच्छुक आवेदक महिलाये दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- सबसे पहले आपको दिल्ली महिला टेक्सी ड्राइवर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको इस Delhi Female Cab Drivers Scheme Application Form में सभी आवश्यक जानकारियों जैसे:- नाम, पिता का नाम/पति का नाम, जन्म स्थान, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर देनी है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपने द्वारा दर्ज जानकारियों की जाँच के पश्चात् सम्बंधित दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आप नीचे फॉर्म के अंत में दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दे। इस प्रकार आपका दिल्ली महिला टैक्सी ड्राइवर योजना के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।