ekYojana

केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा निर्माण श्रमिकों के विकास एवं उत्थान हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रभावशाली एवं कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया जाता है। इसी दिशा में दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार, 1 अगस्त को Doctor on Wheels Scheme नामक एक नयी योजना का शुभारंभ किया गया है। दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच हेतु मोबाइल स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान की जाती है।

दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील स्कीम

इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य श्रमिकों को उनके कार्य स्थलों पर ही नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान की जाएगी। महामारी के इस दौर में राज्य सरकार द्वारा आरंभ की जाने वाली यह योजना काफी सहारनीय है क्योंकि इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें समय रहते किसी भी प्रकार के वायरस संक्रमण से बचाया जा सकेगा।

योजना का नाम दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील योजना
आरम्भ की गई उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक एवं मजदूर
आवेदन की प्रक्रिया जल्द सूचित किया जायेगा
उद्देश्य श्रमिकों को निर्माण कार्य स्थलों पर ही नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान करना
लाभ मोबाइल स्वास्थ्य जाँच की सुविधा
श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील स्कीम 2024 को आरम्भ करने की घोषणा राज्य उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी द्वारा दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता के पश्चात की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निर्माण श्रमिकों को उनके निर्माण कार्यस्थलों पर ही नियमित जाँच की सुविधा उपलब्ध करना है। कार्यस्थलों पर नियमित जाँच की सुविधा उपलब्ध होने पर श्रमिकों को अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाने हेतु किसी अन्य स्थल पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,

लाभ एवं विशेषताएं 

  • दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील योजना को आरंभ करने की घोषणा 1 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के द्वारा की गयी है।
  • इस योजना की घोषणा उपमुख्यमंत्री जी द्वारा बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात किया गया था।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत केंद्र शाषित प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं मजदूरों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी द्वारा घोषित इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को निर्माण स्थलों पर ही नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • दिल्ली सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कोरोना जैसी भयवाह महामारी के इस दौर में प्रदेश के लाखों निर्माण मजदूरों के स्वास्थ्य पर बड़ी ही सरलता से नजर रखी जा सकेगीं।
  • इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा दिल्ली के निर्माण श्रमिकों की सुविधा हेतु जल्द ही निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा वेब पोर्टल भी उन्नत की जाएगी।
  • प्रदेश के श्रमिक इस वेबसाइट अथवा वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा प्रारंभ की गयी Doctor on Wheels Scheme की सहायता से आगामी समय में प्रदेश के निर्माण मजदूरों एवं श्रमिकों के स्वास्थ्य में उत्तम सुधार किया जा सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री जी द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों को भी निर्माण स्थलों पर मोबाइल क्रेच सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से बच्चों को आधुनिक सेवाओं के साथ ही उच्च गुणवत्ता के डे-केयर की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
  • दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील स्कीम 2024 के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों की नियमित जाँच हेतु विभिन्न निर्माण स्थलों के दौरे हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में मोबाइल वैन की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
  • इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के तहत श्रमिकों के सुविधा हेतु प्रत्येक जिले में चिकित्सा जाँच शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा।

    पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज 

    किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना एवं कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रस्तुत करना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ की गयी दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना एवं कुछ विशेष महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा:-

    • दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील स्कीम 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु  आवेदन करने के लिए केवल ऐसे उम्मीदवारों को ही पात्र माना जायेगा जो बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक होंगे।
    • आधार कार्ड
    • पंजीकृत श्रमिक होने का प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • बैंक खाता विवरण
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो

      आवेदन करने की प्रक्रिया 

      दिल्ली के ऐसे इच्छुक निर्माण श्रमिक एवं मजदूर जो राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Doctor on Wheels Scheme के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत हाल ही में की गयी है जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान समय में इस योजना से संबंधित कोई भी आधिकारिक वेब पोर्टल अथवा वेबसाइट उपलब्ध नहीं है। राज्य सरकार जल्द ही दिल्ली डॉक्टर ऑन व्हील स्कीम 2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निर्माण श्रमिकों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेंगी,



Leave a Reply

× How can I help you?