ekYojana

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, उद्देश्य व विशेषताए – शिक्षा क्षेत्र में सुधार करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनेक प्रकार के प्रयास किये जा रहे है। इन्ही प्रयासो के चलते दिल्ली की सरकार ने दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2023 आरम्भ की है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाती, जनजाति, आर्थिक, राजनितिक, सामाजिक क्षेत्रों से पिछड़े हुए परिवारों के बच्चों को भी सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा। इस लेखन के माध्यम से आपको Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana के बारे में पूरा ब्यौरा आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगा। इस योजना के माध्यम से सभी छात्रों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने और छात्रों को एक उज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से मेहनती, अनुभवी और योग्य छात्र जो अपने घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण उनके परिवार वाले उनकी पढ़ाई का ख़र्चा उठाने के लिए सक्षम नहीं होते ऐसे छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतगर्त 9वीं, 10वीं कक्षा में 50% अंकों से ज्यादा अंक प्राप्त किये है, उन छात्रों को 5000रूपए और जिन छात्रों ने 11वीं,12वीं कक्षा में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किये है, उन छात्रों को 10000 रूपए प्रदान किये जायेगे।

  • इस योजना का उदेश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों के भविष्य को उज्वल बनाना है।
  • इस योजना के माध्यम साल 2020-21 में 10100 छात्रों को सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना में आने वाले खर्चे का कुल बजट 150 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है।
  • अरविंद केजरीवाल जी ने Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2023 के अंतगर्त छात्रों की शिक्षा जीवनशैली में काफी हद तक प्रयास किये है।
    नाम दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना
    आरम्भ की गई दिल्ली सरकार
    वर्ष 2023
    लाभार्थी 9th से12th कक्षा छात्र
    आवेदन की प्रक्रिया अभी आरंभ नहीं की गई
    उद्देश्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
    लाभ छात्रों को 5000 रूपए  से लेकर 10000 रूपए प्रदान किये जायेगे
    श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं
    आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudel.nic.in/
    मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के मुख्य पहलु
    • इस योजना के माध्यम से छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
    • अनुसूचित जाती, जनजाति, पिछड़े वर्ग के छात्र जिनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण उनके परिवार वाले उनकी शिक्षा का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं होते ऐसे छात्रों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
    • दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर को ऊँचाइयों तक लेकर जाना है।
    • छात्र इस योजना  माध्यम से अपना सुखद भविष्य व्यतीत कर सकते है।
    • सरकार द्वारा दिल्ली के छात्रों को  शिक्षा सम्बन्धी हर प्रकार की सुविधा से अवगत करवाया जायेगा।
      दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना पात्रता मानदंड
      • आवेदन करने वाला दिल्ली का ही स्थायी निवासी होना चाहिए।
      • इस योजना के अंतगर्त केवल अनुसूचित जाती, जनजाति, पिछड़े वर्ग परिवारों के  बच्चों को ही पात्रता प्रदान की जाएगी।
      • किसी अन्य वर्ग  या जाती के छात्रों को Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana के अंतगर्त पात्रता नहीं प्रदान की जाएगी।
        महत्वपूर्ण दस्त्तावेज
        • आधार कार्ड
        • जाति प्रमाण पत्र
        • वोटर आईडी कार्ड
        • बैंक खाता विवरण
        • राशन कार्ड
        • आय प्रमाण पत्र
        • मार्कशीट
        • निवास प्रमाण पत्र आदि
        दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में आवेदन की प्रक्रिया

        दिल्ली के अंतगर्त आने वाले इच्छुक लाभार्थी जो भी इस दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में आवेदन करना चाहते है, तो उन लाभार्थियों को हमे बताते हुए खेद हो रहा है कि अभी सरकार द्वारा Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Delhi में आवेदन की प्रक्रिया को लॉन्च नहीं किया गया है। जल्द ही हम आपके सामने इस प्रक्रिया को प्रदर्शित करेंगे। तब तक आप इस योजना से संबंधित दी गई जानकारी के माध्यम से हमारे साथ जुड़े रह सकते है।

        फ़ायदे
      • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली के छात्रों का भविष्य सुखद बनाने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का शुभारंभ किया गया है।
      • अनुसूचित जाती, जनजाति, आर्थिक, राजनितिक, सामाजिक क्षेत्रों से पिछड़े हुए परिवारों के बच्चों को इस योजना के माध्यम से सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा।
      • इस योजना के अंतगर्त 9वीं, 10वीं कक्षा में 50% अंकों से ज्यादा अंक प्राप्त किये है। उन छात्रों को 5000रूपए और जिन छात्रों ने 11वीं,12वीं कक्षा में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किये है तो उन छात्रों को 10000 रूपए प्रदान किये जायेगे।
      • छात्रों को योजना के अंतगर्त प्रदान की जाने वाली राशि छात्रों द्वारा पंजीकृत करवाए गए बैंक खातों में ही ट्रांसवर की जाएगी।
      • योजना के अंतगर्त पात्रता प्राप्त छात्रों को पढाई में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
      • साल 2020-21 में इस योजना के माध्यम से 10100 छात्रों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
      • दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना पर आने वाले ख़र्चे का कुल बजट 150 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है।
      • सरकार द्वारा इस योजना के अंतगर्त आने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ प्रति वर्ष प्रदान किया जायेगा।
      • प्रदेश के छात्रों को दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा। इससे छात्रों में उत्साह की भावना बढ़ेगी और वह ज्यादा मन लगाकर अपनी शिक्षा पर ध्यान देंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?