ekYojana

राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को दो वक्त का भरपेट और पौष्टिक खाना सस्ते में प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को आरंभ किया गया है। मध्य प्रदेश के सभी गरीब एवं भूखे लोगों को इस योजना के माध्यम से मात्र 10 रुपए में खाना प्रदान किया जाएगा, इस योजना के आरंभ होने से इस बात की पुष्टि होगी कि राज्य के भी जरूरतमंद एवं भूखे नागरिको को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्राप्ति आसानी से हो सके। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है,

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना

राज्य के गरीब वर्ग के लोग, आश्रयहीन लोग, वरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षार्थीयो को लाभ प्रदान करने हेतु दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का आरंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया है। ताजा पौष्टिक आहार गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से मात्र 10 रुपए में प्रदान किया जाएगा, राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन  पोर्टल का आरंभ भी इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिको के द्वारा रसोई केंद्र सेवा प्रदाता, पोर्टल पर दान आदि से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से  प्राप्त किया जा सकता है, राज्य के समस्त 52 जिलों में ताजा और पौष्टिक आहार इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाया जाएगा।

योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के गरीब वर्ग के लोग, आश्रयहीन लोग, वरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षार्थी
आवेदन की प्रक्रिया —-
उद्देश्य राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को 10 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना
लाभ राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को 10 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का उद्देश्य 

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य मात्र 10 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन राज्य के मजदूर, रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, वरिष्ठ और अन्य जरूरतमंद नागरिओ को उपलब्ध कराना है। राज्य में इस योजना के आरंभ होने से दो वक्त का सस्ती दर पर भरपेट खाना राज्य के किसी भी नागरिक के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, राज्य के किसी भी गरीब और जरूरतमंद नागरिको के द्वारा Madhya Pradesh Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर सभी गरीब नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में भी इस योजना के माध्यम से सुधार होगा।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के लाभ और विशेषताएं 

  • राज्य के सभी गरीब नागरिको को भोजन संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु Madhya Pradesh Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana का आरंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से दो वक्त का भोजन राज्य के सभी गरीब नागरिको को आसानी से राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • केवल 10 रुपए में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र और गरीब नागरिको को भरपेट भोजन की सुविधा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त 52 जिलों में  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से रसोई घरो का निर्माण कराया जाएगा।
  • पोषण और भोजन की आवश्यकताओं और स्वाद को ध्यान में रखते हुए इस योजना के माध्यम से प्रत्येक केंद्र में कार्य किया जा रहा है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसके अंतर्गत एक पोर्टल का आरंभ भी इस योजना के तहत रसोई केंद्र, सेवा प्रदाता संस्था, लाभार्थी और रसोई केंद्र संचालन के लिए दान से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु किया गया है।
  • राज्य के किसी भी नागरिक के द्वारा भोजन व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु इस पोर्टल पर अपना योगदान आसानी से दिया जा सकता है।
  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, राज्य के करीब 2 करोड़ नागरिको को अब तक इस योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
  • इस योजना के तहत कुल 153 रसोई केंद्रो को वर्तमान समय में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया जा चुका है, इसके अतिरिक्त राज्य के करीब 253 सेवा प्रदाता संस्थानों के द्वारा इस योजना के तहत भाग लिया गया है।
  • रसोई केंद्रों का संचालन इस योजना के माध्यम से 52 जिले एवं 6 धार्मिक नगर क्षेत्रो में किया गया है, इसके साथ ही सस्ता पौष्टिक भोजन की व्यवस्था गरीब शहरी परिवारों को आसानी से इस योजना के तहत प्राप्त हो सकेगी।
  • लाभार्थी को दाल, चावल, सब्जी, अचार, चटनी, चपाती आदि सामग्री इस योजना के माध्यम से मात्र 10 रुपए की थाली में प्रदान की जाती है।
  • अब गरीब परिवारो को भोजन की व्यवस्था के लिए राज्य में इस योजना के आरंभ होने से इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें बहुत ही आसानी से मात्र 10 रुपए में भोजन की प्राप्ति हो सकेगी।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • बैंक पासबुक
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • पहचान प्रमाण
    • मोबाईल नंबर
    • ईमेल आइडी आदि

      दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

      राज्य के वह सभी नागरिक जो Madhya Pradesh Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इसके अंतर्गत आवेदन नहीं करना होगा। सभी इच्छुक नागरिको को सिर्फ उस रसोई केंद्र पर जाना होगा, जहां पर इस योजना के तहत रसोई घर स्थापित किए गए हैं। इसके बाद आपको वहां के काउंटर पर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा, इसके बाद आपको केवल 10 रुपए में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।



Leave a Reply

× How can I help you?