ekYojana

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ से प्रेरित होकर हिमाचल सरकार ने ‘बेटी है अनमोल’ नाम की एक योजना लांच की है। यह योजना हिमाचल प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की लड़कियों के लिए है

बेटी है अनमोल, हिमाचल प्रदेश

टी है अनमोल योजना में पहले छात्रवर्ती की राशि 10000  रुपये थी जो 2018 में बढ़ा कर 12000 रुपये कर दी गयी है। इस योजना की ख़ास बात ये है की इस योजना में राशि समय समय पर बच्चियों को उनकी पढाई के अनुसार प्रदान की जाती है। क्योकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। हिमाचल प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की लड़कियों के लिए वास्तव में ये एक वित्तीय प्रोत्साहन योजना है। इस योजना का लाभ लेने लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, दोनों तरीके से आवेदन किये जा सकते है।

बेटी है अनमोल के मुख्य उद्देश्य

  • गरीब परिवार में जन्मी बेटी के जन्म पर नकरात्मक सोच में बदलाव लाना इस योजना का उद्देश्य है ।
  • लड़कियों को सशख्त एवं आत्म निर्भर बनाना। बेटी के बाल विवाह पर रोक लगाना।
  • बेटी की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना व शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देना।

    बेटी है अनमोल योजना का प्रारूप।

    • यह हिमाचल प्रदेश की सरकारी योजना सभी जिलों और कस्बो में लागू है।
    • योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार में जन्मी दो बच्चियों के लिए है। 
    • हिमाचल प्रदेश की Beti hai Anmol Yojana का लाभ लेने के लिए हिमाचल प्रदेश का स्थाई नागरिक होना जरुरी है।
    • बच्ची की शादी 18 वर्ष की उम्र तक नहीं होनी चाहिए।
      • इस योजना में ग्यारवी व बारवी कक्षा में 1200 रुपये की धन राशि व सनातक में भी 5000 रुपये की धनराशि की वित्तीय  सहायता प्रदान की जाती है
      • कक्षा 1 से 11वी तक 300 से 1100 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

        योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात।

        • आधार कार्ड
        • उम्र प्रमाण पत्र
        • आय प्रमाण पत्र
        • बैंक पासबुक की कॉपी
        • बीपीएल राशन कार्ड
        • निवास प्रमाण पत्र

बेटी है अनमोल योजना आवेदन कैसे करे

बेटी है अनमोल योजना का आर्टिकल भी इस ब्लॉग पर दिया गया है। जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। बेटी है अनमोल योजना में आवेदन ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है। हमने दूसरे आर्टिकल में दोनों तरीको का वर्णन किया है। ऑनलाइन प्रोसेस बिल्कुल सरल है और घर बैठे बैठे इंटरनेट और कम्पूयटर के माध्यम से किया जा सकता है।

यदि आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसका तरीका भी हमने बताया है आप योजना का फॉर्म डाउनलोड कर और मांगी गयी जानकारी भर के फॉर्म को जिला कार्यक्रम में जमा करना होगा।

बेटी है अनमोल योजना ऑनलाइन आवेदन

जैसा की आर्टिकल में बताया गया है आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जो की बिल्कुल सरल है और लैपटॉप या कम्पूयटर के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन सेवा पोर्टल edistrict.hp.gov.in पर विजिट करना होगा और योजना का फॉर्म भरना होगा।

  • योजना में आवेदन करने के लिए बताई गयी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे और होम पेज पर important Services List में Beti hai anmol yojana पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको योजना के बारे में जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट की लिस्ट और अप्लाई कैसे करे के बारे में बताया जायेगा। इसे आप ध्याना से पढ़ ले।
  • पहली बार आपको अपनी लॉगिन ID बनानी होगी और signup पर क्लिक करना होगा और अगले पेज पर रजिस्टर new user में applicant डिटेल्स भरनी होगी।
  • registration के समय आपसे Aadhaar No., Applicant Name, Address Detail ,ईमेल आदि की जानकारी मांगी जाएगी और फोटो भी upload करनी होगी।
  • सारि जानकरी भरने के बाद register पर क्लिक करे। इसके बाद आपको एक यूजर id और पासवर्ड दिया जायेगा। जिसे संभाल कर रखे।यदि आपने योजना में registration कर लिया है और आप अब login करना चाहते है और आपको आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर Citizen login पर क्लिक करना होगा।
    • अगले पेज पर Login to Apply for Services पर register user पर क्लिक कर User ID ,password और कॅप्टचा भर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    • जिसके बाद आप अपनी application के बारे में जान सकेगे।


Leave a Reply

× How can I help you?