ekYojana

अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे और आपको इसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप में CSC सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे।

पहले CSC सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमें काफी बदलाव किये गये पहले जैसे ही CSC में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।

अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप CSC आईडी पासवर्ड 2023 में कैसे ले, CSC Registration में कैसे करे सकते हैं इसका उपाय भी हमारे पास है जिसके बारे में आपको यहाँ आज हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023

जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की यदि आप CSC सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से मानको को पूरा करके आईडी जाती है, क्योंकि CSC रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी मानकों को पूरा करते हों।

योजना का नाम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जन सेवा केंद्र
सीएससी 2.0 योजना 1 जुलाई 2015
योजना क्षेत्र भारत
पंजीकरण का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in
CSC VLE पंजीकरण शुरू हो गए हैं यहां से आवेदन करें
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) पंजीकरण यहां आवेदन करें
CSC आवेदन की स्थिति देखें यहां से देखें

सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

सीएससी रजिस्ट्रेशन डिजिटल सेवा केंद्र आवेदन

दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2023 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें :-
आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें।

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है।
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें
  • लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।

    सीएससी डिजिटल सेवा पंजीकरण 2023

    • फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।
    • आपको उसमे CSC VLE पर क्लिक करें।
    • अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
    • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
    • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
    • अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
    • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।

    Csc पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमीय) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।

    CSC Registration 2023 में ऑपरेटर कैसे जोड़ें ?

    दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं परन्तु आपको बता दें की CSC VLE रजिस्ट्रेशन करने का एक तरीका है जिससे की आप कुछ ही समय में CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है।

    इसके लिए आपको ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही CSC का आईडी और पासवर्ड हो। पर इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव, ब्लाक, जिला या फिर राज्य के किसी csc संचालक से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें।

    एक ओपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में आपको अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई CSC संचालक करता है।



Leave a Reply

× How can I help you?