- March 19, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Haryana
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग एवं समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास करती है। इसी दिशा में हाल ही में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा भी Chirag Yojana का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर एवं कम आय के नागरिकों के बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा। हरियाणा चिराग योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निजी विद्यालयों में कक्षा 2 से बारहवीं तक में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है,
चिराग योजना हरियाणा 2024
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा नियम-134ए को खत्म करते हुए नए शिक्षा सत्र में Chirag Yojana Haryana 2024 का शुभारंभ किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं कम आय के छात्रों को राज्य के निजी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के छात्रों को निजी विद्यालयों में दूसरी से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। राज्य सरकार द्वारा चिराग योजना के प्रारंभिक चरण में प्रदेश के लगभग 25,000 छात्रों को निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,
उद्देश्य
चिराग योजना हरियाणा 2024 का शुभारंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक पृष्ठभूमि से कमजोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने हेतु निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने का सुअवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में दूसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों को प्रदेश के निजी विद्यालयों में निःशुल्क स्थानांतरित करने का प्रावधान प्राप्त है। इसके पहले भी हरियाणा राज्य सरकार नियम-134ए के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है परन्तु वर्ष 2024 के शैक्षणिक वर्ष में इस नियम को खारिज करते हुए Haryana Chirag Yojana 2024 को लागू कर दिया है,
योजना का नाम | हरियाणा चिराग योजना |
आरम्भ की गयी | हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना |
लाभ | निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
लाभ एवं विशेषताएं
- चिराग योजना का आरंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है।
- राज्य सरकार की इस योजना को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नियम-134ए को समाप्त करते हुए शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से गरीब एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में दूसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों में निःशुल्क स्थांतरित किये जाने का प्रावधान प्राप्त है।
- हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित Haryana Chirag Yojana 2024 के अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थियों के निजी स्कूलों के शिक्षा शुल्क का भुगतान स्वयं राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
- राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिना किसी आर्थिक तंगी के आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
- इसके साथ ही इस योजना की सहायता से राज्य के शिक्षा दर में भी वृद्धि आएगी।
पात्रता मानदंड
किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार इच्छुक उम्मीदवारों को Chirag Yojana Haryana 2024 के लाभ उठाने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित किये गए निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-
- हरियाणा चिराग योजना 2024 के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक विद्यार्थी को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत केवल ऐसे विद्यार्थियों को ही पात्र माना जायेगा जो अकादमिक रूप से उत्कृष्ट एवं प्रत्येक अनुभाग में लगातार उत्तीर्ण हुए हो।
- इसके साथ ही इस योजना के तहत आवेदक विद्यार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक विद्यार्थी प्रदेश के केवल ऐसे निजी विद्यालयों में ही प्रवेश ले सकतें है, जहाँ दूसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।
आवश्यक दस्तावेज
सरकारी विद्यालय से निकलकर निजी विद्यालयों में जाने हेतु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। कुछ प्रमुख आवश्यक कागजी कार्रवाई की सूची निम्नलिखित है: –
- विद्यार्थी का आधिकारिक फोटो पहचान पत्र
- आवेदनकर्ता का परिवारीक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
चिराग योजना हरियाणा 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
हरियाणा राज्य के ऐसे इच्छुक विद्यार्थी जो हरियाणा चिराग योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा: –
- सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग, हरियाणा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र पीडीएफ प्रारूप में खुल कर आ जायेगा।
- अब आपको इस पीडीएफ प्रारूप के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना होगा एवं इसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना होगा।
- अब आपको भरें गए आवेदन पत्र को संलग्न किये गए दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बीईओ कार्यालय में जमा कर देना होगा। उसके पश्चात सम्बंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा।
- इसके बाद विभाग द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जायेगा एवं 11 जुलाई को लकी ड्रा का परिणाम घोषित किया जायेगा।