ekYojana

जैसा की आप इस योजना के नाम से ही समझ सकते हैं की ये खिलाडियों के लिए लायी गयी योजना है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत 29 अगस्त, 2022 को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है। इस योजना के अंतरगत राज्य सरकार द्वारा 8 से 14 वर्ष के योग्य खिलाडियों को प्रोत्साहन देने और उनके कौशल विकास पर ध्यान देने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। आज इस लेख में हम आप को इसी योजना (Mukhymantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana) के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। जानने के लिए पूरे लेख को पढ़ें।

क्या है मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना ?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में शामिल होकर Mukhymantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी 8 से लेकर 14 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों को वर्ष में प्रत्येक माह 1500 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही योजना के अंतर्गत कुल 3900 बालक एवं बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा। हर जिले से 300 खिलाडियों का चयन होगा जिन्हे हर माह छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने ये बताया कि प्रत्येक लाभार्थी के प्रदर्शन और प्रतिभा पर उनकी छात्रवृति निर्भर करेगी। उन्होंने कहा की ये छात्रवृत्ति योग्य खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जा रही है, न की किसी पेंशन योजना की तरह।

माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इसके बाद 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही पहले की ही तरह खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 4 चार प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फिर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा की प्रदेश में कल विकास निधि की स्थापना की जाएगी जिसके अंतर्गत हर जिले में आठ आठ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

योजना का नाम मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
संबंधित राज्य उत्तराखंड
शुरुआत की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आरंभ तिथि 29 अगस्त 2022
उद्देश्य किशोरों व युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना व उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देना
मिलने वाला लाभ प्रत्येक माह 1 वर्ष तक 1500 रूपए की छात्रवृत्त्ति प्रदान की जाएगी।
वर्तमान साल 2023
लाभार्थी प्रदेश के 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ी
आधिकारिक वेबसाइट उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की आधिकारिक वेबसाइट
स्कालरशिप फॉर्म मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु स्कालरशिप फॉर्म

खिलाड़ी उन्नयन योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश में सभी उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। जिससे आगे चलकर वो खेल के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकें। इस योजना के तहत सभी खिलाडियों को उनके खेल कौशल को विकसित करने और साथ ही उनकी खेल उपलब्धियों को और बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस से खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को खेलों से जुड़े रहने तथा और भी मनोयोग के साथ खेलों में प्रतिभाग करने की प्रेरणा मिलेगी। जो आगे चलकर राज्य से बेहतर खिलाड़ियों को तैयार करेगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत की है।

Khiladi Unnayan Yojana से होने वाले लाभ

  • 8 से लेकर 14 साल के उभरते हुए खिलाड़ियों को हर महीने एक साल तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • हर महीने मिलने वाली छात्रवृत्ति 1500 रूपए होगी।
  • इसके लिए राज्य से कुल 3900 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • हर जिले से 300 खिलाडियों का चयन किया जाएगा जिनमे से 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
  • राज्य के जो गरीब या कमजोर आर्थिक स्थिति वाले बच्चे हैं जो खेलने में अच्छे हैं उन्हें इस योजना के तहत आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
  • उत्तराखंड में बच्चों को शुरुआत से ही खेल में आगे बढ़ाया जाएगा जिससे वो आगे बढ़ते जाएं और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की पात्रता

जो भी इच्छुक उम्मीदवार खिलाड़ी Mukhymantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana में आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें इस के लिए योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। सभी पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं इन पात्रता शर्तों के बारे में –

  • Mukhymantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana में सिर्फ उत्तराखंड का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत इसमें 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • इस योजना के तहत खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिका दोनों ही आवेदन कर सकेंगे।
  • ऐसे उम्मीदवार (खिलाड़ी बालक या बालिका) जो भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन खेल छात्रावास या स्पोर्ट कॉलेज / संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें इस योजना के तहत पात्र नहीं माना जाएगा।
  • उत्तराखंड की इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवेदक छात्र – छात्राओं को चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण होना होगा।
  • न्याय पंचायत या वार्ड स्तर पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

Mukhymantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana / मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की एक सूची प्रदान कर रहे हैं। जिसे आप योजना में आवेदन से पूर्व तैयार कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप को उत्तराखंड राज्य की Department Of Sports की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • यहाँ आप को Scholarship (छात्रवृत्ति) के तहत मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।


Leave a Reply

× How can I help you?