ekYojana

छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जी के द्वारा सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना को आरंभ करने की घोषणा की  गई है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों को आदिवासी पर्व और त्यौहारों के गरिमामय आयोजन के लिए राज्य शासन के द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के आरंभ होने पर राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा पहली किस्त के रूप में पांच-पांच हजार रुपए को बस्तर संभाग की 1,840 ग्राम पंचायतों को भी जारी किया गया है।

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो को आदिवासी पर्व तथा त्योहारों को मनाने हेतु अनुदान प्रदान किया जाएगा, इस योजना को राज्य के सभी अनुसूचित क्षेत्रों में जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantari Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana के भली भांति संचालन हेतु वित्तीय वर्ष के बजट में 5 करोड़ रुपए के बजट का निर्धारण किया गया है। प्रति वर्ष राज्य के गांवो में इस योजना के आरंभ होने से अनुसूचित जनजाति के नागरिको के उत्सवों को अच्छे से मनाया जा सकेगा।

उद्देश्य 

सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी अनुसूचित जनजाति के नागरिको के उत्सवों और परंपरा को सुरक्षित करना है। इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति के नागरिको के सभी त्योहारों और उत्सवो को मूल रूप प्राप्त हो सकेगा, इस योजना के माध्यम से आदिवासी संस्कृति का स्थानांतरण और परंपराओ का अभिलेखन आने वाली पीढ़ी को किया जा सकेगा।

योजना का नाम सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
आरम्भ की गई छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया जल्द जारी की जाएगी
उद्देश्य राज्य के सभी अनुसूचित जनजाति के नागरिको के उत्सवों और परंपरा को सुरक्षित रखना
लाभ राज्य के सभी अनुसूचित जनजाति के नागरिको के उत्सवों और परंपरा को सुरक्षित रखा जाएगा
श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं

लाभ और विशेषताएं 

  • छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 13 अप्रैल 2023 को Chief Minister Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana का आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतो को आदिवासी उत्सव तथा त्योहार मनाने हेतु अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • आदिवासी समाज के उत्सव मनाने हेतु इस योजना के अंतर्गत हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करते समय राज्य की 1840 ग्राम पंचायतो को पहली क़िस्त का भुगतान कर दिया गया है।
  • सभी अनुसूचित क्षेत्र के गांवो में इस सहायता राशि को सभी अनुसूचित जनजाति के लोगो के उत्सवों और त्योहारों को मनाने हेतु खर्च किया जाएगा, इसके माध्यम से सभी आदिवासियों की संस्कृति तथा परंपरा को सुरक्षित किया जाएगा।
  • सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 के माध्यम से आदिवासी समाज के त्योहारों को महत्व प्राप्त होगा, इसके अतिरिक्त राज्य में भेदभाव जैसी अवधारणाओं में कमी आएगी।
  • इसके अतिरिक्त नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इस योजना के भली भांति क्रियान्वयन हेतु होंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा करीब 5 करोड़ रुपए का निर्धारण वित्तीय वर्ष 2023-24  के बजट में इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया गया है।

    मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 

    छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 13 अप्रैल को Chief Minister Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana 2023 को आरंभ किया गया है, इसके अंतर्गत अभी राज्य सरकार द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया तथा आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को जारी नहीं किया गया है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?