ekYojana

दोस्तों आप सभी जानते है की हमारे देश में अन्न का उत्पादन किसानों द्वारा किया जाता है किसान एक फसल को उगाने से लेकर जब तक फसल पकती नहीं है वे दिन-रात मेहनत करते है ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो सके और तब उस अन्न को सारे देश में पहुंचाया जाता है। किसानो की बदौलत ही हमे भोजन करने के लिए अन्न प्राप्त होता है किसान देश के लिए बहुत मेहनत करते है। भारत सरकार द्वारा किसानों के विकास हेतु कई प्रकार की योजनाएं लायी जाती है ताकि देश किसानों का विकास हो सके। इस तरह ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे द्वारा किसानों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य में की गयी है।

इस योजना के अंतर्गत किसानो को बिजली की सुविधा दी जाएगी तथा उनको फसलों में सिंचाई के जल की आवयश्कता को पूरी की जाएगी। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना | MSKVY: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form कैसे भरें के विषय में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana क्या है?

महाराष्ट्र स्टेट एल्क्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के माध्यम से Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana को प्रारम्भ किया गया है योजना के तहत सरकार किसानो को दिन के समय में बिजली की पूर्ति करेगी। योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार राज्य के किसानों की जमींन पर सोलर पैनल लगवायेगी जिसके तहत किसानों को बिजली की समस्या का सामना नहीं झेलना पड़ेगा। सोलर पैनल से उनको बिजली प्राप्त होगी। योजना के तहत किसानों को कम दाम में ही बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। किसानो को 24 घंटे बिजली प्राप्त होगी।

सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत सब स्टेशनों के 5 किलोमीटर के भीतर 2 से 10 मेगावाट छमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को महाराष्ट्र सरकार राज्य में लागू करेगी। योजना के अंतर्गत जितने भी सब स्टेशन होंगे उनके लिए सरकार द्वारा 33/11 KV MSEDCL की सूची दी जाएगी।

योजना के तहत किसानो को सरकार द्वारा 3 यूनिट की बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके उनका विकास हो सके इसके लिए सरकार द्वारा तीन साल का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत 4000 किसानों को इस योजना में शामिल किया जायेगा तथा 200 किसानों को 1 मेगावाट की बिजली प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना
शुरुवात की गयी महाराष्ट्र सरकार द्वारा
उद्देश्य किसानो को दिन के समय में बिजली की पूर्ति करना
राज्य महाराष्ट्र
अवधि 30 वर्ष
लाभ राज्य के किसानों को बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
मेगावाट 2 से 10 मेगावाट
ऑफिसियल वेबसाइट mahadiscom.in

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के उद्देश्य

दोस्तों कमजोर किसान अपनी खेती के लिए उतना कर नहीं सकते है जितना की बड़े किसान करते है वे बिजली लेने में आर्थिक समस्या के कारण असमर्थ होते है। तथा इस योजना को राज्य में लागू करने का यह उद्देश्य है की कमजोर किसानों की बिजली की आपूर्ति की जाये। योजना के माध्यम से किसानो को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी जिसके तहत किसान आसानी से कम लागत में बिजली खरीद पाएंगे तथा बिजली की लागत को आसानी से चूका पाएंगे। Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana के तहत किसानों की जमीनों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जायेंगे तथा उन किसानों को ऊर्जा प्राप्त होगी उनको बिजली से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होगी।

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana के अंतर्गत 15 वर्ष के लिए किसान की जो जमीन होगी उसको सरकार द्वारा किराये में लिए जायेगा मतलब किसान अपनी जमींन को सरकार को किराये पर देंगे। इस योजना में सरकार 3,700 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जिसके तहत किसान योजना का लाभ ले सके।

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के लाभ और विशेषताएं

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana के लाभ और विशेषताएं निम्न प्रकार से है

  • मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र में किसानों को लाभ प्राप्त हो सके इसलिए शुरू की गयी है।
  • योजना के तहत 200 किसानों को 1 मेगावाट की बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उठा कर किसान अपनी खेती में सुधार कर पाएंगे।
  • योजना में सरकार का तीन वर्ष का लक्ष्य लिया हुआ है ताकि तीन साल के भीतर महाराष्ट्र के प्रत्येक क्षेत्र के किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो।
  • योजना के माध्यम से किसानों को कम खर्चे में ही सरकार बिजली उपलब्ध कराएगी।
  • किसान 15 साल तक अपनी भूमि को सरकार को किराये पर देंगे।
  • योजना के अंदर 4 हजार किसानों को शामिल किया जायेगा।

    मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के पात्रता

    Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है-

    • मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करने के लिए आपका महाराष्ट्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • किसान के पास अपनी जमीन का क़ानूनी स्वामित्व जरूर होना चाहिए।
    • योजना में आपका आवेदन तभी पूरा होगा जब आपके पास स्वयं की जमींन उपलब्ध होगी।
    • आवेदक की भूमि पर कोई और काम करता है या किसी को वह जमीन दे रखी हो ऐसा नहीं होना चाहिए।
    • जिस भी जमीन पर सोलर पैनल लगाए जायेंगे उस पर पहले से किसी भी प्राकर का सरकारी प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।

      Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana में इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स

      मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना में इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स इस प्रकार से है-

      • पहचान पत्र
      • पैन कार्ड
      • मोबाइल नम्बर
      • ईमेल id
      • आधार कार्ड
      • किसान पंजीकरण प्रमाण पत्र
      • खेती योग्य भूमि के दस्तावेज
      • जमीन खाता खतौनी का मैप
      • सोलर पैनल हेतु जगह

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर विजिट करना होगा।
  • अब आपके सामने नया होमपेज खुलेगा उसमें SERVICES का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने REGISTRATION का एक विकप्ल आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया होमपेज खुल कर आएगा उसमे NEW USER REGISTER HERE का इस विकल्प आये उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते है ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • फॉर्म खुलते ही इसमें आपकी कुछ मुख्य डिटेल्स मांगी गयी है उनको ध्यान से पढ़ कर भरें।
  • अब योजना में जो इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स मांगे गए है उनको अपलोड कर दे।
  • अब एक SUBMIT का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना में ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?