ekYojana

इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुरुआत की है मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अनुसार बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जैसे की आप सब जानते है की भारत में युवा बहुत बड़ी मात्रा में बेरोजगार है इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बेरोजगारी में कमी करने के लिए समय-समय पर योजनाओं को चलाती रहती है। एमपी सरकार ने अपने राज्य के युवाओं में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए Mukhya Mantri Kaushal Samvardhan Yojana की शुरुआत की है। आज हम आपको इस योजना से जुडी सारी जानकारी साझा करेंगे विस्तृत जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में हर साल ढाई लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस योजना के पात्र वही युवा है जो बेरोजगार है अन्य ब्यक्ति योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे आपको बता दे योजना के लिए युवा और युवतियों दोनों को लाभ मिलेगा इस योजना में महिलाएं भी पात्र होंगी। योजना में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रताओं से गुजरना होगा तभी वे आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना को सही दिशा देने के लिए व सुचारु रूप से चलाने के लिए 254.78 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
किसके द्वारा लांच की गयी एमपी के मुख्यमंत्री
लाभार्थी मध्य प्रदेश के बेरोजगार उम्मीदवार
उद्देश्य सभी बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देना
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
लाभ बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होना
आधिकारिक वेबसाइट ssdm.mp.gov.in

एमपी कौशल संवर्धन योजना के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते ही है की आज के समय में युवाओं में बहुत बेरोजगारी है क्योंकि कभी युवकों को उनके अनुरूप रोजगार प्राप्त नहीं होता है या उनके पास कार्य का अनुभव नहीं होता है जिस कारण लोग उन्हें रोजगार नहीं देते है और युवा बेरोजगारी के शिकार हो जाते है और युवाओं में बेरोजगारी बढ़ने लगती है। ऐसी समस्या को देखते हुए कुछ राज्य ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए योजनाओं को आरम्भ किया। जिससे की बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सके। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने कौशल संवर्धन योजना को अपने राज्य में शुरू किया और बेरोजगार इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल और इंटरनेशनल के स्तर पर प्रशिक्षण देने का निश्चय किया गया। लाभार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षित किया जायेगा। और साथ ही ये प्रशिक्षण निशुल्क होगा इसके लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का उद्देश्य यही है की बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो और वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने और आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बन सके।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार नागरिकों को लाभ प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम रोजगार योग्य व्यवसाय में अल्पकालीन मांग संचालित पाठ्यक्रम तक पहुंच प्रदान करके राज्य में युवाओं के कौशल में भाग को बढ़ाने में मदद की जाएगी।

कौशल संवर्धन योजना के लिए पात्रता

इस प्रक्रिया में हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौशल संवर्धन योजना के लिए दिए पात्रता मानदंड के बारे में बताएंगे यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन सभी पात्रता मानदंड के अनुरूप होना आवश्यक है। दिए गए पात्रता मानदंड निम्न है –

  1. इस योजना में आवेदन के पात्र वही होंगे जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी होंगे।
  2. NSQF पाठ्यक्रमों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  3. मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  4. युवा किसी और क्षेत्र में रोजगार नहीं होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।

    मध्य प्रदेश कौशल संवर्धन योजना के लाभ

    • योजना का लाभ 15 वर्ष या इससे अधिक वर्ष के युवा ले सकते हैं।
    • इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 15 दिन से लेकर 9 महीने तक प्रशिक्षित किया जायेगा।
    • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • योजना की पॉलिसी के अनुसार हर साल ढाई लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
    • बेरोजगारी में कमी आएगी जिससे की लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।
    • योजना का लाभ महिलाओं को भी प्राप्त होगा।
    • योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। और उम्मीदवारों को रोजगार प्राप्त होगा।
    • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण लेने वाले लाभार्थियों को विदेश में नौकरी प्राप्त हो सकती है।
    • लोगो की आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
    • योजना का लाभ लेकर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
    • उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रो में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

      योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

      यदि आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है आप इन दस्तावेजों के बिना आवेदन नहीं कर सकते हैं।

      1. आधार कार्ड
      2. स्कूल कॉलेज सर्टिफिकेट
      3. आय प्रमाण पत्र
      4. मूल निवास प्रमाण पत्र
      5. जाति प्रमाण पत्र
      6. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो।
      7. पासपोर्ट साइज फोटो
      8. यदि उम्मीदवार विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र देना होगा।

        प्रशिक्षण के लिए सेक्टर्स-

        बेरोजगार उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर प्रशिक्षित किया जायेगा। जैसे की ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज,आईटी कम्युनिकेशन, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक, वेलनेस, ड्राइविंग, टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी, टेक्सटाइल, रिन्यूबल एनर्जी, फेब्रिकेशन, फर्नीचर्स और फिटिंग, फेब्रिकेशन, प्लम्बिंग रिटेल, सिक्योरिटी, टेलीकॉम, आईटी एन्ड आईटीएस, ग्रीन जॉब्स, फ़ूड प्रोसेसिंग, डोमेस्टिक वर्कर, एग्रीकल्चर, केपिटल गुड्स।

        मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ?

        जो इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है हम उनको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे है आवेदन करने के 2 तरीके है एक तो ओटीपी के माध्यम से दूसरा बायोमैट्रिक के माध्यम से। हम आपको दोनों तरीके से आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

        1. ओटीपी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया
          • सबसे पहले उम्मीदवार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
            • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। आपको केंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
            • अब आपकी स्क्रीन के नए पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
            • उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी। जैसे जो नाम आपका आधार में दर्ज है आपको भी अपना वही नाम दर्ज करना होगा, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, आईडी कार्ड का नंबर, धर्म, जाति आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
            • उसके बाद आपके आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा आपके उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करना होगा।
            • अंत में आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे।
            • इसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा आपको लॉगिन करके आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। और इसके बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।
          • बायोमैट्रिक के माध्यम से
            • सबसे पहले उम्मीदवार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
            • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। आपको केंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
          • आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आप बायोमैट्रिक पर क्लिक कर दें।
          • अब उम्मीदवार अपना यूएसबी बायोमेट्रिक से जोड़ दें। उसके बाद उसमे आपको अपनी कोई सी भी एक ऊँगली के फिंगर प्रिंट देने होंगे।
          • और आपकी पूरी जानकारी आधार कार्ड से प्राप्त कर ली जाएगी।
          • इसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। आपको लॉगिन करके ये आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
          • इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन आसानी से हो जायेगा।
          • केंद्रों का पता ऐसे लगाएं ?

            यदि आप अपने नजदीकी प्रशिक्षण केन्द्रो का पता करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जनपद में होने वाले केंद्र का आसानी से पता लगा सकते हैं। इस प्रक्रिया में हम आपको बताएंगे की आप कैसे जनपद के होने वाले केंद्रों का पता लगाएं। यदि आप भी पता करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

          • सर्वप्रथम कौशल संवर्धन योजना की ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं।
          • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Locate centers पर क्लिक करें।
          • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है इस पेज पर पूछी हुई जानकारी जैसे जनपद, सेक्टर और QP को चुन कर सबमिट Submit पर क्लिक कर दें।
          • इसके बाद आपके जनपद में होने वाले केंद्र का नाम, केंद्र का स्थान, मैनेजर का नाम तथा मोबाइल नंबर खुल जाता है।
          • आप अधिक जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?