ekYojana

हर एक राज्य की सरकार अपने लोगो को सहूलियत प्रदान करने हेतु बहुत सी योजनाए लागु करती रहती है। देश भर में ऐसे बहुत से युवा है, जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने अपने राज्य में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 को शुरू किया है, राज्य के पात्र बेरोजगारों को भत्ता प्रदान किया जायेगा। बेरोजगारी के चलते आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े, इसी लिए सरकार इस योजना के माध्यम से भत्ता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य में बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत वह बेरोजगार जिनकी आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच है उन्हें राज्य सरकार 1000 रुपए की सहायता धनराशि भत्ता स्वरूप प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार का कार्यान्वयन प्लानिंग एवं डेवलोपमेन्ट विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना में मिलने वाली सहायता धनराशि आवेदकों को आवेदन के बाद आने वाले 2 वर्षो तक ही प्रदान की जाएगी। जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने जिला मुख्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है,

योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य रोजगार भत्ता प्रदान करना
लाभ 1000 रुपए हर माह
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाए

उदेश्य

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार का मुख्य उदेश्य बेरोजगारी की मार झेलते हुए युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि रोजगार की तलाश करते हुए उन्हें आर्थिक तंगी से ना गुजरना पड़े। Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana Bihar के अंतर्गत 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा आवेदन करके भत्ते का लाभ ले सकते हैं। जिन युवाओ ने 12वी की कक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ है, और रोजगार तलाश कर रहे है, उन्हें ही सरकार की तरफ से 1000 रुपए प्रतिमाह भत्ते का लाभ दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता धनराशि प्रतिमाह लाभार्थियों के बैंक खाते में आने वाले 2 सालो तक जमा करा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ 

  • इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ लाभार्थी को आने वाले केवल 2 वर्षों तक ही प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गई है।
  • 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवा रोजगार तलाश करते समय इस योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ ले पाएगे।
  • सरकार द्वारा निर्मित इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 में लाभ स्वरूप 1000 रुपए की सहायता राशि युवाओ को दी जाएगी।
  • युवाओं को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा तभी वह इस योजना के अंतर्गत लाभवंत हो सकेंगे।
  • राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे राज्य में इस योजना का सफल कार्यान्वयन हो सके।
  • योजना एवं विकास विभाग इस योजना का कार्यान्वयन करेगा और निबंधन केंद्रों का ट्रायल सितंबर 2016 से ही आरंभ कर दिया गया था।
  • Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 के साथ साथ लाभार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कौशल विकास योजना का भी लाभ मुहैया कराया जाएगा।
  • यह योजना लागु होने से युवाओ को रोजगार तलाश करते हुए, किसी प्रकार की आर्थिक मंदहाली से नहीं गुजरना पड़ेगा।
  • युवा इस योजना की मदद से मन लगा कर रोजगार की तलाश करेंगे एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे।

    पात्रता मानदंड 

    मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना होगा, जो इस प्रकार है-

    • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए, एवं उसके पास स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
    • किसी भी प्रकार का भत्ता, छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण आदि जैसी सुविधा जिसे प्राप्त हो, वो वैध पात्र नहीं माना जाएगा।
    • जिन बेरोजगार युवाओ की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है, वह इस योजना के उपयोकत पात्र है।
    • अगर इस योजना के लिए आवेदन करना है, तो आवेदक का कोई अपना स्वरोजगार नहीं होना चाहिए।
    • सरकारी या गैर सरकारी नियोजन वाले आवेदक इस योजना के तहत पात्र नहीं माने जाएगे।
    • जिस जिला निबंधन केंद्र में आवेदक अपना आवेदन पत्र जमा करेगा, उसे उसी जिले का स्थाई निवासी होना लाजमी है।
    • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • उच्चयतर शिक्षा जिस युवा को प्राप्त होगी, वह भी इस सरकारी योजना का पात्र नहीं माना जाएगा।
    • श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करना आवेदक के लिए लाजमी होगा।
    • अंतिम 5 माह की सहायता धनराशि आवेदक को तब तक प्रदान नहीं की जाएगी, जब तक आवेदक अपना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा न करदे।

    आवश्यक दस्तावेज

    इस सहायता भत्ता धनराशि का लाभ हासिल करने हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है, जो इस प्रकार है :-

    • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
    • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
    • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
    • बैंक खाता पासबुक
    • आवेदक का आधार कार्ड

      मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

      इस सहायता भत्ता धनराशि का लाभ हासिल करने हेतु आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकता है, जो इस प्रकार है :-

      • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
      • इस नए पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और दिए गए “सेंड ओटीपी” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को “ओटीपी बॉक्स” में दर्ज करे, और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
      • क्लिक करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, और वेबपेज पर “मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • इसके बाद आपके सामने नए वेबपेज पर एक “एप्लीकेशन फॉर्म” प्रदर्शित होगा, जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
      • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बताए गए सभी दस्तावेजों को साथ में अपलोड करना है, और नीचे दिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
      • सबमिट करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?