ekYojana

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना- छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस के दौरान श्रमिक/मजदुर परिवार की बेटियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की शुरुआत की गयी। योजना का उद्देश्य श्रमिक परिवार की बेटियों को शिक्षा, रोजगार, विवाह आदि में आर्थिक सहायता प्रदान कर सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। यह आर्थिक सहायता श्रमिक परिवार की बेटियों को ही दी जाएगी। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना” के तहत श्रमिक/मजदुर परिवार की पहली दो बेटियों को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमे उनकी शिक्षा, रोजगार और उनके विवाह के लिए सहायता हेतु 20,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Yojana क्या है? योजना के लाभ उद्देश्य, पात्रता, Noni Sashaktikaran Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2023

समय- समय पर प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के विकास और जनता के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए कई योजनाओं को लागू किया जाता है। इसी प्रकार से छत्तीसग़ढ राज्य सरकार द्वारा तथा श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की और एक और कदम बढ़ाया गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2023 का शुभारम्भ किया गया। इस योजना का लाभ उन सभी श्रमिकों को मिल सकेगा जो छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हो चुके हैं।

पंजीकृत श्रमिकों या मजदूरों के परिवार की प्रथम दो बेटियों को आर्थिक व सामाजिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसके तहत प्रथम दो लड़कियों के बैंक खाते में 20 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। श्रमिक/मजदूर परिवार की बेटियों की शिक्षा ,रोजगार के अलावा उनके विवाह का ध्यान भी Mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के अंतर्गत रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना संक्षिप्त विवरण –

योजना का नाम मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
सम्बंधित राज्य छत्तीसग़ढ
योजना वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के श्रमिक परिवार की बेटियां
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता धनराशि 20 हजार प्रति बेटी (केवल दो बेटियों के लिए)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना हेतु आधिकारिक वेबसाइट
ईमेल आईडी secretaryboc@gmail.com
टोल फ्री नंबर  1800-233-2021

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2023 के क्या उद्देश्य हैं?

श्रमिक /मजदुर परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग में आता है। आर्थिक रूप से कमजोर होने की स्थिति में श्रमिक परिवार के बच्चों को खास तौर पर बालिकाओं को अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में वे अशिक्षित रह जाती हैं जिससे उनका आर्थिक तथा सामाजिक रूप से शोषण होने लगता है। श्रमिक परिवार की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तथा उन्हें शिक्षा ,रोजगार तथा अपने विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना – Mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की शुरुआत की गयी है।

नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत गरीब श्रमिकों के परिवार की बेटियों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सहायता से वह अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगी। साथ ही धनराशि की सहायता से अपना विवाह कर सकेंगी। छत्तीसग़ढ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवार की प्रथम दो बालिकाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक श्रमिक की प्रथम दो बालिकाओं के बैंक खाते में 20 -20 हजार रुपए की धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

छत्तीसग़ढ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लाभ

छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा अपने राज्य के श्रमिकों की बालिकाओं के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की घोषणा की गयी। इस योजना का लाभ प्रदेश नागरिको को किस प्रकार मिल सकेगा आईये जानते हैं –

  • Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी को 73 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में की गयी।
  • छत्तीसगढ़ नौनी सशक्तिकरण सहायता योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिक/ मजदूर आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
  • CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का लाभ केवल उन्ही श्रमिको को मिल सकेगा जिनका पंजीकरण छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हो।
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवारों की बेटियों को शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ उनके विवाह में सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें 20000 रुपये की धनराशि बैंक खाते में दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत श्रमिक परिवार की बेटियों के विवाह के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा पूरी हो सकेगी तथा उनका आर्थिक उत्थान हो सकेगा। और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • गरीब बालिकाएं अब बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगी।

    CG Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana पात्रता –

    Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojanका लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए आईये जानते हैं –

    • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ लेने के लिए पहली शर्त यह है की आवेदक को राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक का पंजीकरण छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में होना आवश्यक है केवल वे श्रमिक जिनका पंजीकरण इस बोर्ड में हुआ है योजना का लाभ ले सकेंगे।
    • साथ ही साथ श्रमिक परिवार की प्रथम दो पुत्रियां को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। तीसरी पुत्री को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
योजना लाभ के लिए किन दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स )की आवश्यकता होगी ?
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र आदि
  • आयु का प्रमाण
  • ईमेल आईडी

CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऊपर दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी साथ ही आपको योजना के लिए पात्र पाए जाने पर ही इसका लाभ मिलेगा। यदि आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता रखते हैं तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से अपना आवेदन कर सकते है। Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?नीचे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है आईये जानते है-

  • सबसे पहले आपको mukhyamantri noni sashaktikaran sahayata yojna की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आप भवन एवं अन्य सन्निर्माण वाले विकल्प का चयन करें।
  • भवन एवं अन्य सन्निर्माण वाले विकल्प का चयन करते ही आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। आपको यहाँ से श्रमिक पंजीकरण के विकल्प का चयन कर लेना है।
  • श्रमिक पंजीकरण वाले विकल्प पर आपको आवेदन करें वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारी को भर देना होगा जैसे -आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि ।
  • जानकारियों को पूरी तरह से सही भर लेने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपका आवेदन ऑनलाइन पूरा मान लिया जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?