ekYojana

मध्य प्रदेश सरकार हमेशा से ही अपने राज्य के नागरिको के लिए जन हितेषी कार्यों को करने के लिए चर्चा में रहती हैं, इसी पथ पर सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के लाभ मुहैया कराए जाएंगे। Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana को जून 2019 में शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिकों को लाभान्वित किया जाता है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana 2023 की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले गरीब एवं असंगठित श्रमिकों को शामिल करके विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। मध्य प्रदेश के पूर्व कमलनाथ जी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी, पर अब इसका कार्यभार वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा वहन किया जा रहा है। तत्कालीन सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किए है, अब इस योजना को नए रूप में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना के रूप में शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के नए कार्ड बनाए जाएंगे, जिसे नया सवेरा कार्ड कहा जाएगा। इसी कार्ड को पहले संबल कार्ड के नाम से जाना जाता था।

योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
आरम्भ की गई मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य में रहने वाले सभी असंगठित श्रमिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य BPL श्रेणी के लोगों को सुविधाएं प्रदान करना
लाभ विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाए

उद्देश्य 

एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की शुरूआत करने के पीछे मध्य प्रदेश की सरकार एक मात्र उद्देश्य राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मुहैया कराना है, जिसकी मदद से वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सके। राज्य में ऐसे बहुत से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक रहते है, जिनकी आर्थिक हालत बहुत दयनीय है। ऐसे नागरिक सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी सक्षम नहीं होते है। इसीलिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना को सिर्फ इन्ही असंगठित श्रमिकों एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले नागरिको के लिए ही बनाया गया है, ताकि वह इस योजना के अंतर्गत बनने वाले कार्ड की सहायता से सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले सके।

लाभ तथा विशेषताएं

  • सभी योग्य श्रमिक एमपी नया सवेरा योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली का लाभ हासिल कर पाएगे।
  • मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक जो पिछड़े एवं निम्न वर्ग से संभंधित है, इस योजना के माध्यम से उनका कल्याण और विकास किया जाएगा।
  • राज्य में रहने वाले परिवार जो BPL श्रेणी के अंतर्गत आते है, उनके बच्चो को छात्रवृति का लाभ मुहैया कराया जाएगा।
  • नया सवेरा योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने के लिए उपकरण प्रदान किए जाएगे, जिसकी मदद से वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाएगे।
  • गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय इस योजना के लाभ स्वरूप वित्तीय राशि, और अन्य प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाएगी।
  • Naya Savera Yojana MP का लाभ आवेदनकर्ता को जन्म के समय से लेकर मरने के बाद भी मिलता है, पर इसके लिए उसके पास जनकल्याण संबल कार्ड का होना आवश्यक है।
  • जनकल्याण संबल कार्ड होने से आवेदनकर्ता आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना का भी लाभ भी ले सकेंगा।
  • अगर आवेदक के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, या उसे बहुत ज्यादा चोट लगती है तो इस स्थिति में उसे स्वास्थ्य बीमा कवर के तहत लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थियों को हर प्रकार की मुफ्त हेल्थ फैसिलिटी इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

    पात्रता मानदंड 

    मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले आवेदक जो इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंडो का पालन करना होगा: –

    • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो का होना आवश्यक है।
    • Naya Savera Yojana MP के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक असंगठित श्रमिक होना चाहिए।
    • मध्य प्रदेश राज्य के मूलनिवासी ही इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
    • मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2023 के तहत असंगठित श्रमिक की आयु 18 से 60 साल के बीच की होनी चाहिए।
    • इसके साथ ही आवेदनकर्ता श्रमिक नौकरी, स्वरोजगार, वेतन के लिए कार्य कर रहा होना चाहिए।
    • राज्य में रहने वाले पात्र आवेदक अपने परिवार के साथ प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली खपत करने वाला होना चाहिए।
    • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता कॉपी का होना आवश्यक है, और यह खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज

      नया सवेरा योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदक के पास निम्न बताए दस्तावेजों के होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:-

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • वोटर ID कार्ड
      • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मूलनिवास प्रमाणपत्र
      • BPL राशन कार्ड
      • समग्र ID कार्ड
      • बैंक खाता नंबर एवं IFSC कोड
      • आवेदक का इनकम सर्टिफिकेट

      मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 

      राज्य के जो नागरिक इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराना चाहते है, वह नीचे बताई गई सरल प्रक्रिया का पालन कर सकते है:-

      • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा।
      • अब इस पेज पर आपको अपनी “यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड” दर्ज करना है। इसके बाद आपको “लॉगिन” के बटन पर क्लिक कर देंना है।
      • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान पुष्टि आधार E-KYC से करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।


Leave a Reply

× How can I help you?