ekYojana

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गयी है। वर्ष 2018 में योजना को लांच किया गया था। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का उद्देश्य एमपी में जितने भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक है उनके उत्थान, कल्याण और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके। ताकि अन्य लोगों की भांति भी उनके पास सारी सुविधाएँ प्राप्त हो। सरकार बहुत सी ऐसी योजनाओं का संचालन करती है जिसके माध्यम से कुछ लोगों को तो लाभ प्राप्त हो जाता है लेकिन बहुत से पिछड़े हुए वर्ग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। एमपी के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वंचित लोगों को Mukhyamantri jan klyan sambal yojana के माध्यम से नागरिकों को लाभ पहुंचाया जायेगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना – नया सवेरा कार्ड 2023

जैसे की आप सब जानते हैं की मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 2018 में योजना को आयोजित किया गया था लेकिन कुछ समय पहले एमपी में कुछ समय के लिए कांग्रेस की सरकार आयी थी जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में कुछ संशोधन किये गए है जिसमे स्कीम का नाम बदलकर मुख्यमंत्री नया सवेरा योजना रखा गया था जनकल्याण योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याण संबल कार्ड जारी किये गए थे लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा ये कार्ड बदलने की भी घोषणा की गयी थी जिसमे नए कार्ड मुख्यमंत्री नया सवेरा कार्ड के नाम से दिए जाने का फैसला लिया गया था और सवेरा कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के भी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके थे।

लेकिन बीजेपी के फिर से सत्ता में आने के बाद संबल योजना शुरू की गयी है। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको संबल योजना से जुडी सारी जानकारी देंगे और बताएंगे की कैसे आप संबल योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
किसके द्वारा शुरुआत की गयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
शुरुआत वर्ष 2018
योजना में संशोधन कांग्रेस सरकार द्वारा
विभाग श्रम विभाग
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
उद्देश्य गरीब वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना
आवेदन मोड़ ऑनलाइन/ ऑफलाइन
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in

जन कल्याण सम्बल योजना के लिए पात्रता

आवेदकों को Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार असंगठित श्रमिक होना चाहिए।
  • लाभ लेने वाला मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार का परिवार महीने के सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली का उपयोग करता है। तो ही आप योजना का लाभ ले सकते हैं।

    मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के लिए दस्तावेज

    आवेदकों को Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana का फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से आप इस दस्तावेजों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

    • समग्र आईडी कार्ड
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • बीपीएल राशन कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • बैंक अकाउंट नंबर
    • आईएफसी कोड

      मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभ

      मुख्यमंत्री संबल योजना में एमपी सरकार द्वारा कुछ सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है ताकि गरीब वर्गों को सारी सुविधाएँ प्राप्त हो सके। सरकार द्वारा निम्नलिखित सुविधाएँ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दी गयी है।

      • जो असंगठित क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे उन्हें बिजली फ्री में दी जाएगी।
      • योजना के माध्यम से पिछड़े वर्ग के नागरिकों का विकास किया जायेगा
      • योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारक के छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृति दी जाएगी।
      • कृषक किसानों को खेती के लिए बेहतर उपकरण दिए जायेंगे।
      • गर्भवती महिलाओं को विशेषकर सुविधा दी जाएगी। और आर्थिक सहायता भी प्राप्त कराई जाएगी।
      • अंत्येष्टि सहायता का लाभ देना।
      • ये एक ऐसी योजना है जो व्यक्ति के जन्म के समय और मृत्यु के बाद भी लाभ पहुंचाती है।
      • जो उम्मीदवार जनकल्याण संबल कार्ड से जुड़े है वे आयुष्मान भारत का भी लाभ ले सकते हैं।
      • असंगठित क्षेत्र के जो भी उम्मीदवार योजना का लाभ ले रहे हैं यदि किसी कारण ब्यक्ति को चोट पहुंचती है या कोई दुर्घटना हो जाती है तो उनका स्वास्थ्य बीमा कवर किया जायेगा।
      • निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की बेहतर सुविधाएँ दी जायेगी।
      • संबल योजना के अंतर्गत कोरोना संकट के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब तबके के वर्गों को वित्तीय राशि पहुंचाई गयी।
      • जिन उम्मीदवारों के पास नया सवेरा कार्ड है वे योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है।
      • योजना का लाभ सिर्फ वही उम्मीदवार ले सकते है जो बीपीएल राशन कार्ड धारक है या वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
      • योजना में जितने भी नए उम्मीदवार शामिल होंगे उनका पिछले महीने का बचा हुआ बिल भी सरकार की तरफ से वहन किया जायेगा या माफ़ किया जायेगा।
        Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana

        मध्य प्रदेश सम्बल योजना के अंतर्गत बारहवीं कक्षा में जिन भी छात्र के बारहवीं में अधिक अंक लाने वाले 5 हजार छात्र छात्राओं को 30 हजार रूपये की धन राशि आवंटित की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य यह है की राज्य के जो कम आय वर्ग वाले परिवार है उन्हे सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रसूति के दौरान यानि बच्चे के जन्म होने से पहले 4 हजार रूपये दिए जायेंगे और बच्चे के जन्म होने पर 12 हजार रूपये की धनराशि अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण असंगठित श्रमिकों के परिवारों को 1-1 हजार रूपये की वित्तीय राशि प्रदान की गयी जिसमे 1 लाख 5 हजार मजदुर परिवार सम्मिलित है यानी की इसके लिए कुल 10 करोड़ 50 लाख की राशि आर्थिक संकट से गुजर रहे परिवारों को ट्रांसफर कर दिए गए।

        Sambal Yojana का उद्देश्य

        जैसे की आप सब जानते हैं की भारत में अधिकांश जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। जिसे दूर करने के लिए सरकारें निरंतर प्रयास करती रहती है। ऐसे में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामजिक सुविधा प्रदान करने के लिए योजना को शुरू किया है। जिसमे गरीब परिवारों को सारी सुविधाएँ दी जाएँगी। योजना का उद्देश्य गरीब तबके के परिवारों के दैनिक जीवन की स्थिति में सुधार लाना है जिससे की वे गरीबी से उठकर एक अच्छे माहौल में अपना जीवन यापन करे।

        मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

        जो उम्मीदवार जनकल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

        1. सबसे पहले उम्मीदवार संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। जिसका यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
        2. आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
        3. होम पेज पर आपको लॉगिन के सेक्शन पर जाकर लॉगिन करना होगा।
        4. आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
        5. और नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरें और लॉगिन के बटन को दबा दें।
        6. लॉगिन करने के बाद आप श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे का विकल्प प्रदर्शित होगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        7. जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा आपको इस फॉर्म में आपको अपनी समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर दर्ज करना होगा।
        8. इसके बाद आप समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करे के बटन पर क्लिक कर दें।
        9. आसान प्रक्रिया को फॉलो करके उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

          संबल योजना पोर्टल में अपना लॉगिन यूजर नेम पता कैसे करें ?

          संबल पोर्टल पर जो उम्मीदवार अपना लॉगिन पासवर्ड जानना चाहते हैं वे बहुत ही आसानी से अपनी लॉगिन आईडी के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

          • सबसे पहले उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
          • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना होगा और प्रोएक्टिव गवर्नेंस के सेक्शन पर जाकर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे आप पोर्टल में अपना लॉगिन यूजर नेम के विकल्प पर क्लिक करें।उसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे आपको अपना जिला और स्थायी निकाय का चयन करना होगा। और आपको कैप्चा कोड दिया होगा उसे निर्धारित करें। और रिपोर्ट देखें के बटन पर क्लिक कर दें।
          • और आपकी अगली स्क्रीन पर आपका यूजर नेम और पासवर्ड होगा। इस प्रकार आप आसानी से अपनी लॉगिन आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश जनकल्याण योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

जिन उम्मीदवारों ने योजना में ऑनलाइन आवेदन किया था वे कैसे ऑनलाइन अपना आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं इसके लिए कुछ स्टोस आपको बता रहे हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुलेगा।
  • आपको स्क्रॉल नीचे करके पंजीयन की स्थिति जांचे के लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीयन की स्थिति जांचने के लिए एक फॉर्म आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको 9 अंको की समग्र आईडी दर्ज करनी होगी उसके बाद फिर आप समग्र आईडी दर्ज करें। आपको एक कैप्चा कोड दिया होगा। आप उसे दर्ज करें और सदस्य की जानकारी देखें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस आसान प्रक्रिया से आप अपने पंजीकरण की स्थिति जाँच सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?