ekYojana

राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर एवं असाहय नागरिक जो अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं है, ऐसे नागरिको की सहायता करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ किया है। वह सभी गरीब, निराश्रित, निर्धन एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले नागरिक जो योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के बाद पात्र को सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की सहायता धनराशि का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया है, इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले सभी गरीब एवं असाहय नागरिको को अपनी बेटियों की शादी कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत विवाह के समय बेटी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और लड़के की आयु न्यूनतम 21 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही आवेदन करने वाली लड़की का नाम राज्य के समग्र पोर्टल पर रजिस्टर होना आवश्यक है। Madhya Pradesh Kanya Vivah Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियां अपना आवेदन कर सकती है, जिन्हे सरकार की तरफ से 51 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सभी पात्र लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि में से 38000 रुपए की सामग्री प्रदान की जाती है, 11000 रुपए का चेक दिया जाता है और बाकि बची राशि को अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च के लिए Madhya Pradesh Kanya Vivah Yojana 2023 के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य में रहने वाले गरीब तबके नागरिको की बेटियों की शादी करवाना
लाभ 51 हजार रुपए की सहायता धनराशि
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाए
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री कन्या अनुदान योजना की शुरुआत ऐसे परिवारो को आर्थिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार गरीब, जरुरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह पर आर्थिक अनुदान प्रदान करेगी जिसकी सहायता से वह अपना विवाह को संपन करा सकेंगे। वह सभी परिवार जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटियों की शादी करने के असमर्थ है वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में Kanya Vivah Yojana MP में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद आवेदक परिवार की मुखिया को 51 हजार रूपये की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ तथा विशेषताएं
  • राज्य में रहने वाले सभी बीपीएल कार्ड धारक जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन निर्वाह कर रहे है, वह अपनी बेटियों का विवाह इस योजना से मिली लाभ राशि से करवा पाएगे।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिक जो अपनी बेटियों की शादी सामूहिक विवाह में करवाते है, उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियों को इस योजना के माध्यम से 51 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • सभी पात्र लाभार्थियों को इस धनराशि में से 38000 रुपए की सामग्री प्रदान की जाएगी, 11000 रुपए का चेक दिया जाएगा और बाकि बची राशि को अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च के लिए मुहैया कराया जाएगा।
  • Kanya Vivah Yojana MP के माध्यम से मिलने वाली राशि को सीधा बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा। इसके लिए लड़की का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।
  • इस योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से राज्य में बेटियों की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

     पात्रता मानदंड 

    • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने लिए आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
    • Kanya Vivah Yojana MP के तहत विवाह के समय लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
    • राज्य में रहने वाली ऐसी लड़कियां जो निराश्रित है, और दुबारा से विवाह करने के लिए आर्थिक रुप कमजोर है। वह भी इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती है।
    • निराश्रित महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय कानूनी रूप से तलाक लिया हुआ दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा।
    • जिस लड़की का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, केवल वही Madhya Pradesh Kanya Vivah Yojana 2023 का लाभ लेने के योग्य होगी।
    • आवेदनकर्ता का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए, तभी वह इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा।

    एमपी कन्या विवाह योजना आवश्यक दस्तावेज

    • आवेदक का आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • कन्या का आयु प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • समग्र कोड
    • गरीबी रेख से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का बीपीएल कार्ड
    • कन्या का पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

    वह सभी इच्छुक आवेदक जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन करना चाहते है उन्हें दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा : –

    • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा।
    • आपको इस पेज पर पूछे गए सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने है, जैसे अपना नाम, पता, आधार नंबर, आयु आदि। सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है।
    • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?