ekYojana

भारत में हिंदू धर्म के नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पशु गाय है, देश के सभी हिंदू धर्म के नागरिको के द्वारा गाय को माता की तरह पूजा जाता है। पिछले कुछ समय से गायों के प्रति लोगों की रुचि कम हो गई है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से गोवंश और गौ माता का ध्यान रखा जाएगा,

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। अब नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार के दिन आद्यशक्ति धाम अंबाजी से देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य की गोवंश और गौ माता का ध्यान रखा जाएगा, इसके अतिरिक्त पहले से खुली गौशालाओं और पांजरापोल को या नई गौशाला खोलने पर संचालक को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana के माध्यम से गौशालाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल किया जाएगा, तथा गायों के खाने का अच्छा प्रबंधन भी किया जाएगा।

योजना का नाम मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना
आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी गुजरात की गौ माता/गोवंश और गौशाला/पिंजरापोल
आवेदन की प्रक्रिया जल्द जारी की जाएगी
उद्देश्य गायों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गौशाला निर्माण पर आर्थिक सहायता देना
लाभ गायों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गौशाला निर्माण पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
श्रेणी गुजरात सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य की गौ माता और गोवंश को सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से विशेष तौर पर आवारा गौ माता और गोवंश का ध्यान रखा जाएगा, इसके साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक सहायता गौशालाओं और पांजरापोल को प्रदान की जाएगी। सड़कों पर घूमने वाली गायों को संरक्षण और सुरक्षा Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana 2023 के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।

 लाभ 

  • गुजरात  सरकार द्वारा आरंभ Gujarat Gau Mata Poshan Yojana 2023 का लाभ राज्य की सड़को पर घूमने वाली गायों को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य में इस योजना के माध्यम से नवीन गोशालाओं का आरंभ किया जाएगा, इसके साथ ही इन गौशालाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को भी शामिल किया जाएगा।
  • गौशालाओं में गौमाता और गोवंश का रखरखाव और संरक्षण करने हेतु इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को काम पर रखा जाएगा, इससे राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी।
  • मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना 2023 के तहत गौशालाओं में गायों के खानपान का उचित प्रबंधन भी किया जाएगा, जिससे सभी गाय कम बीमार पड़े और स्वस्थ रहें।
  • इसके अतिरिक्त गुजरात राज्य में गाय सड़को पर नहीं घूमेगी, इससे राज्य की आम जनता को भी लाभ प्राप्त होगा।

    विशेषताएं 

    • गुजरात सरकार द्वारा 2022-23 के बजट घोषणा के दौरान Gujarat Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana को आरंभ करने की घोषणा की गई है।
    • पहले से ही खुली गोवंश और गौ माता का रखरखाव करने वाली गौशालाओं और पांजरापोल को या नई गौशाला खोलने पर संचालक को इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
    • प्रतिवर्ष करीब 500 करोड़ रुपए का बजट सरकार द्वारा इस योजना का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए निर्धारित किया जाता है।
    • नवरात्रि के पावन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
    • प्रतीक के तौर पर 5 गोशाला और पांजरापोल को इस योजना की विधिवत लॉन्चिंग के अवसर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।
    • गुजरात गौमाता पोषण योजना 2023 के तहत गुजरात सरकार की इस पहल से सड़को पर घूमने वाली गायों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त हो सकेगा।

       पात्रता 

      • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
      • राज्य के पशुपालक नागरिक हो इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है।
      • इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत पहले से ही खुली हुई गौशाला और पांजरापोल के संचालक भी आवेदन करने के पात्र हैं।

         आवश्यक दस्तावेज

        • आधार कार्ड
        • बैंक खाता विवरण
        • निवास प्रमाण पत्र
        • मोबाइल नंबर
        • राशन कार्ड
        • पुरानी गौशाला और पांजरा पोल का पंजीयन प्रमाण पत्र
        • नई गौशाला खोलने के लिए पर्याप्त जगह एवं संसाधन प्रमाण पत्र आदि

          मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें?

          गुजरात राज्य के ऐसे नागरिक जो Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। इस योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है, नवरात्रि के पावन मौके पर शुक्रवार को आद्यशक्ति धाम अंबाजी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गुजरात में इस योजना का शुभारंभ किया गया है। अभी इस योजना का आरंभ नहीं किया गया है, इसीलिए इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को भी जारी नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक किया जाता है, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सुचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?