ekYojana

भारत सरकार द्वारा देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं का आरम्भ किया गया है। इसी बात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी हाल ही में MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2024 की शुरुआत की है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थी नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा रोजगार स्थापित करने के लिए कम लागत के उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार गरीब नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,

योजना का नाम एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
आरम्भ की गयी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के गरीब एवं आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता
लाभ 50000 रुपये तक की वित्तीय सहायता एवं कम लागत के उपकरण
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब एवं बेरोजगार बीपीएल वर्ग के नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों को उनके स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को 50,000 रुपये की धनराशि वित्तीय सहायता के तौर पर मुहैया की जाती है। इसके साथ ही इस योजना के मध्यम से लाभार्थियों को उनके उद्योग से सम्बंधित कम लागत के उपकरण भी प्रदान किये जाते है।

 लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2024 की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब एवं आर्थिक रुप से अक्षम नागरिकों को लाभवंतित किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब बीपीएल वर्ग के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर उपलब्ध किये जायेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2024 के अंतर्गत पात्र नागरिकों को उनके खुद के रोजगार स्थापित करने हेतु  50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  •  इसके साथ ही राज्य सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से सम्बंधित कम लागत के उपकरण भी उपलब्ध किये जायेंगे।
  • इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15% एवं बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 50% अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2024 के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे नागरिक अपने आय के स्रोत में वृद्धि कर सकते है।
  • राज्य सरकार की इस योजना की सहायता से प्रदेश के नागरिक आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की बेरोजगारी दर में भारी गिरावट भी देखने को मिलेगी।
  • राज्य के नागरिक एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे उनके पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को किसी विभाग अथवा दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, वें घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    पात्रता मापदंड 

    किसी भी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ताओं को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होता है। इसी प्रकार Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को इस योजना से जुड़ी निम्न पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा:-

    • इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक होगा
    • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए
    • आवेदक किसी अन्य स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त न कर रहा हो
    • यदि आवेदनकर्ता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या फिर वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का डिफॉल्टर पाया जाता है तो इस परिस्थिति में उसे इस योजना के लिए अपात्र माना जायेगा

      आवश्यक दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
      • निवास प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • वोटर आईडी कार्ड
      • राशन कार्ड
      • आयु का प्रमाण
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर

         आवेदन करने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
      • इसके बाद आपको इस सूची में से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विभाग के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुल कर आ जायेगा।
      • अब आपको इस पॉपअप बॉक्स में दिए गए “ओके” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
      • इस नए पेज पर आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
      • अब आपको साइन अप नाउ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?