- November 8, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Rajasthan
देश के नागरिको के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाते हुए अनेको हेल्थ स्कीम की शुरुआत की जाती रही है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गयी है जिसका नाम Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 है। इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माद्यम से वह सभी व्यक्ति को जो किसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे है पर अब मुफ्त में इलाज करा सकेंगे। अगर आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तब आपको ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में कहा है की इस नई योजना का नाम Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana होगा। सीएम गहलोत जी ने 24 फरवरी 2021 को अपने बजट भाषण में आगामी वित्तीय वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये के साथ यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम (UHS) को निकाला था। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 में, सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सहयता देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC) /राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) नागरिक सूची में जुड़े नहीं होने वालों के लिए सीएम चिरंजीवी योजना 2021 सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना आवेदन 31 मई 2021 से आरम्भ होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अंतिम तिथि में की गई वृद्धि
राज्य के सभी नागरिकों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत हाल ही में आवेदन करने की अंतिम तिथि को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना हेतु लाभार्थी होने के इच्छुक व्यक्ति 31 मई 2023 तक आवेदन कर सकते है। पहले इस योजना के अंतर्गत आवेदन तिथि सरकार द्वारा 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई थी, लेकिन सर्वर डाउन होने की स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा इस तारीख को बढ़ाकर 7 मई 2023 कर दिया गया था। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियो को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर और 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना |
पुराना नाम | Universal Health Scheme (UHS) |
कब घोषणा की गई | 18 March 2021 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
लाभार्थी | राज्य के गरीब लोग |
उद्देश्य | स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना |
पजीकरण शुरू होने की तारीख | 1 अप्रैल 2021 |
योजना शुरू होने की तारीख | 31 मई 2021 |
योजना का बजट | 3,500 करोड़ रु |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क आवेदन
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभम राज्य के सभी नागरिकों तक ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ पहुंचाने के लिए किया था। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को हर वर्ष ₹850 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य के नागरिकों को ईमित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाने पर किसी प्रकार के शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं है। योजना के लिए आवेदन शुल्क राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इस बात की घोषणा उनके घर पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान की थी कि लाभार्थियों को अब केवल प्रीमियम की राशि का भुगतान ही करना होगा आवेदन का शोक राज्य सरकार उठाएगी। इस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि अधिकारी इस बात का खास ध्यान रखें कि सभी पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए होने वाले 3.5 हजार करोड रुपए के खर्च को राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगाया जाएगा।
राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है। इस बीमा कवर का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि कोई भी नागरिक जो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहा है उन्हें बीमार होने पर उपचार से आर्थिक समस्याओं के कारण वंचित नहीं रहना पड़ेगा। अब राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी और उन्हें बीमारी के इलाज में होने वाले बड़े खर्च से भी आजादी हो कि। राज्य के नागरिक अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर होने पर भी अपना अच्छे से अच्छा इलाज करवा पाएंगे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभ
- इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों के परिवार को प्रति वर्ष per 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ केवल राज्य के गरीब और कमजोर लोगों के लिए उपलब्ध है।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2021 के तहत आने वाले पात्र लाभार्थी परिवारों के आकार और आयु सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो वह मुखमन्त्री चिरंजीवी योजना राजस्थान के तहत अपना मुफ्त इलाज भी करवा सकता है।
- इस योजना के तहत आने वाले सभी अस्पतालों में, लाभार्थी less 500000 कैशलेस और पेपरलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे।