ekYojana

इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अनुसार वर्ष 2023 में जिन छात्र-छात्राओं ने दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ये योजना सिर्फ बिहार की दसवीं कक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को ही मिलेगा। ये प्रोत्साहन राशि 10,000 रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में की जाएगी। और साथ ही बिहार की जिन छात्र- छात्राएं दसवीं कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया होगा उन्हें 8 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लेकिन उम्मीदवार ध्यान दे जो दसवीं कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राये होंगे वे अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग के होंगे उन्हें Mukhyamantri Balak – Balika Protsahan Yojana का लाभ मिलेगा। सामान्य जाति के होने पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2023

जैसे की आप सब जानते है की शिक्षा पर जोर देने के लिए सरकारें छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, छात्रवृति, जैसी सुविधाएँ देती रहती है जिससे की कोई भी छात्र या छात्रा अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण स्कूल न छोड़े। MUKHYAMANTRI BAALK-BALIKA PROTSAHN YOJANA में वही छात्र या छात्रा आवेदन करने के पात्र होंगे जो अविवाहित होंगे। जिन छात्र छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए। बिहार सरकार द्वारा योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लिंक जारी किया गया है। उम्मीदवार योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। आपको योजना का भागिदार बनने के लिए किसी भी स्कूल में नही जाना होगा।आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बिहार बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी देंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना
किसके द्वारा घोषणा की गयी बिहार के मुख्यमंत्री जी के द्वारा
विभाग ई-कल्याण विभाग बिहार
श्रेणी राज्य सरकार
लाभार्थी दसवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं
प्रोत्साहन राशि प्रथम स्थान- 10,000
द्वितीय स्थान- 8,000
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट edudbt.bih.nic.in

BALK BALIKA PROTSAHN SCHEME के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी लड़के लडकियां योजना के पात्र होंगी।
  • वही छात्र -छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने दसवीं बोर्ड में प्रथम और दुसरा स्थान प्राप्त किया हो।
  • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व् पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राएं और जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड होगा वही आवेदन के पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार बालक-बालिका अविवाहित होने चाहिए।
  • छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए। इससे ज्यादा आय होने पर छात्र छात्राएं योजना के पात्र नहीं होंगे।
बिहार बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी और अकाउंट नंबर
  • दसवीं कक्षा का रिजल्ट
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र-छात्रा बिहार के निवासी होने चाहिए।
  • उम्मीदवार का दसवीं कक्षा में प्रथम या द्वितीय स्थान होना चाहिए।

    लाभ

    • बिहार दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र छात्राओं को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
    • बिहार दसवीं बोर्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 8 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
    • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामान्य जाति के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।
    • इस योजना के शुरू होने से बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ मिलेगा जिससे की उन्हें आगे पढ़ने का मौका मिलेगा।
    • उम्मीदवार योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे उन्हें आवेदन करने के लिए किसी भी स्कूल में नहीं जाना होगा।
    • बिहार सरकार द्वारा लाभार्थी छात्र-छात्राओं के अकाउंट खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे।

उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते हैं की सरकार आजकल बच्चों की शिक्षा देने के लिए हर क्षेत्र से प्रयास कर रही है जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना और यदि वे अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अपना स्कूल छोड़ देते है तो विधार्थी अपना स्कूल छोड़ के छोटा-मोटा काम करने लग जाते हैं जिसके कारण बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है। सरकार द्वारा इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए बिहार एमपी सरकार ने प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया। जिससे की जो बच्चे बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बिहार एक ऐसा राज्य है जहां शिक्षा का स्तर अभी भी कम है जहां लोगो का पढ़ाई के प्रति रुझान नहीं है। और ना ही लोग शिक्षा के प्रति जागरूक है। लोगो में शिक्षा का स्तर कम होने के कारण लोग अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजते और कम उम्र में ही उनकी शादी करा देते है। जिससे की बाल विवाह जैसे अपराधों को बढ़ावा मिलता है। इस योजना से बहुत से बच्चो को पढ़ने के लिए सहायता मिलेगी और साथ ही जो लोग शिक्षा के महत्व को नहीं समझते है उनकी विचारों में सकारात्मक बदलाव लाना है।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार राज्य के जिन छात्र छात्राओं ने दसवीं कक्षा 2023 में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है वे पात्रता के अनुसार प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेंगे की कैसे आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम आपको आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मीदवार ई-कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 10TH पास के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में जाकर वेरिफाई नेम और अकाउंट डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना कॉलेज यानी स्कूल के नाम का चयन करना होगा। उसके बाद व्यू पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुल जाएगी आपको उस लिस्ट में अपना नाम ढूँढना होगा।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसके बाद आपको वापस होम पेज पर जाना होगा और क्लिक हियर टू अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए एक पेज खुल जायेगा आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, और आपके दसवीं में जितने भी नंबर आये है उनको दर्ज करना होगा। और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप लॉगिन आईडी पर पहुंच जायेंगे इसके पश्चात आपको बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा आपको फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी नाम, पता, स्कूल का नाम, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि पूछी हुयी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा। और उसके बाद गो टू होम पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको finalize Application पर क्लिक कर दे।
  • इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको इस पेज पर सही का निशान लगाना होगा। और फिर फ़ाइनल सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?

जिन छात्र छात्राओं ने बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन किया है वे अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। आपको इस पेज में मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको इस पेज में important link में आवेदन की स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा आपको इस फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

    नाम और अकाउंट डिटेल सत्यापन करने की प्रक्रिया क्या है ?

    • सबसे पहले उम्मीदवार ई-कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
    • उसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्यपृष्ठ खुल जायेगा। आपको स्क्रीन पर मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पृष्ठ आएगा। आपको इस पृष्ठ में वेरिफाई नेम एन्ड अकाउंट डिटेल पर क्लिक करें।
    • आपको अपने जिला और स्कूल का चयन करना होगा और व्यू के बटन पर क्लिक कर दें।
    • आपकी स्क्रीन में लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम और अकाउंट नंबर का सत्यापन करें।


Leave a Reply

× How can I help you?