ekYojana

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गयी है। अधिक घनत्व जनसंख्या वाले इलाकों में रहने वाले गरीब नागरिकों को बहुत से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिक घनत्व होने के कारण इन इलाकों में प्रदूषण बहुत तेजी से फैलता है, जिसके कारण उनको स्वास्थ संबंधी रोग हो जाते हैं। इन रोगों के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 2023

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा  शुरू की गयी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana का आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किए जाएंगे। इस योजना का लाभ 21 फरवरी 2022 तक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शहरों में पहुंचाया जायेगा इस योजना का संचालन 21 फरवरी 2022 से  आरंभ कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अब स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाज एवं मेडिकल जांच हेतु कहीं भी जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

नाम Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana
आरम्भकीगई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी स्लम इलाकों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक
आवेदनकीप्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे
श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाए

CG मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य

बढ़ते हुए कोरोना काल के दौरान भी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक आसानी से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को प्राप्त कर पाए हैं। इस योजना का सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को संपूर्ण राज्य में संचालित करने का निर्णय ले लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य की 14 नगर निकायो में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किए जा चुके है, लेकिन अब राज्य में 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्थापित किये जायेगे। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट पर मरीजों की जांच प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड की जाएगी। इस योजना के संचालन में किसी भूलचूक न होने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ऑडिट किया जाएगा तथा मरीजों का पंजीयन, डॉक्टर की पर्ची और फार्मेसिस्ट द्वारा दवा वितरण आदि का कार्य पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा।

लाभ तथा विशेषताएं

  • कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक आसानी से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को प्राप्त कर पाए हैं।
  • मुख्यमंत्री जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana का आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी स्लम इलाकों में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात किए जाएंगे।
  • रोगों के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है।
  • राज्य में 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्थापित किये जायेगे। तथा इस मोबाइल मेडिकल यूनिट पर मरीजों की जांच प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किए जाएंगे।
  • इस योजना के संचालन में किसी भूलचूक न होने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ऑडिट किया जाएगा ।
  • मरीजों का पंजीयन, डॉक्टर की पर्ची और फार्मेसिस्ट द्वारा दवा वितरण आदि का कार्य पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा।
  • सभी स्लम इलाकों में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात किए जाएंगे।इसके साथ ही लाभार्थी नागरिक दवाइयों की भी प्राप्ति कर सकेंगे एवं 42 तरह के टेस्ट भी करवा सकेंगे।
  • Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana 2023 का संचालन 21 फरवरी 2022 से  आरंभ कर दिया जाएगा।
  • योजना का सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को संपूर्ण राज्य में संचालित करने का निर्णय ले लिया है।

    पात्रता मानदंड

    • इच्छुक आवेदक का योजना का लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
    • छत्तीसगढ़ के पुरुष तथा स्त्री दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
    • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वः लोग जो स्लम क्षेत्रों में गरीबी में जीवन गुजर रहे हैं उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

    आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आईडी
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र

      छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

      वह सभी इच्छुक आवेदक जो Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु किसी भी प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई है। परंतु जल्दी ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी, जिसकी जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पहुंचा देंगे। अतः प्रक्रिया संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस देश से जुड़े रहे इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।



Leave a Reply

× How can I help you?