- October 3, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Central Govt Schemes
केंद्र सरकार द्वारा अपने देश के नागरिको को शिक्षा, सूचना और मनोरंजन संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना (BIND) का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी नागरिको को केंद्र सरकार द्वारा फ्री सेट ऑफ़ बॉक्स प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस योजना के सभी हितग्राहियो को अपने घर में मुफ्त चैनलों की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Broadcasting Infrastructure and Network Development Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है, तथा इसके लाभ, और विशेषताएं क्या है आदि।
ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना
लोक प्रसारण सुविधाओं को नवीन करने हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश में Free DTH Yojana का आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से आदिवासी, दूरस्थ और सीमावर्ती इलाको में रहने वाले नागरिको को केंद्र सरकार द्वारा 8 लाख से अधिक डीटीएच फ्री सेट बॉक्स प्रदान किए जाएंगे। देश के जिन भी नागरिको को इस योजना के माध्यम से फ्री में डीटीएच बॉक्स प्राप्त होंगे उन सभी नागरिको को दूरदर्शन पर मौजूद सभी चैनलों को देखने की सुविधा मुफ्त में प्राप्त होगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नागरिको को किसी भी चार्ज अथवा फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, इसके अतिरिक्त ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना (BIND) के तहत विभिन्न कर्मचारियों को पात्र हितग्राहियो की पहचान करने हेतु नियुक्त किया जाएगा। इन सभी कर्मचारियों का कार्य आदिवासी, दूरस्थ और सीमावर्ती स्थानों में सेट टॉप बॉक्स को लगाने का होगा।
योजना का नाम | फ्री डीटीएच योजना |
आरम्भ की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | टीवी चैनलों की सुविधा मुफ्त में प्रदान करना |
लाभ | टीवी चैनलों की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
फ्री डीटीएच योजना का उद्देश्य
ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना (BIND) का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिको को मुफ्त में सेट ऑफ़ बॉक्स प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत सीमावर्ती, आदिवासी और दूरस्थ इलाको के नागरिको को लाभांवित किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी नागरिको को मुफ्त में दूरदर्शन पर मौजूद सभी चैनलों को देखने की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से करीब 8 लाख घरों में फ्री डीटीएच लगाने का निर्णय किया गया है, इसके साथ ही दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में विभिन्न प्रकार के बदलाव भी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त Broadcasting Infrastructure and Network Development Scheme के माध्यम से दूरदर्शन की वीडियो क्वालिटी को भी बेहतर बनाया जाएगा, इसके साथ ही दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से देश के दूर-दराज क्षेत्रों के नागरिको को सूचना, शिक्षा, मनोरंजन और सहभागिता की जानकारी प्राप्त होगी।
फ्री डीटीएच योजना के लाभ
- केंद्र सरकार द्वारा अपने देश के नागरिको को शिक्षा, सूचना और मनोरंजन से जुड़े लाभ प्रदान करने हेतु Free DTH Yojana का आरंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से आदिवासी, दूरस्थ और सीमावर्ती इलाको में रहने वाले नागरिको को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स प्रदान किए जाएंगे।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से प्रसारण की जाने वाली सेवाओं को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा, केंद्र सरकार द्वारा करीब 8 लाख नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मुफ्त में सेट ऑफ बॉक्स वितरित करने हेतु भुगतान किया जाएगा।
- इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से सार्वजानिक प्रसारण के दायरे में भी वृद्धि होगी, और साथ ही देश के गरीब नागरिको को मनोरंजन संबंधी सुविधाएं प्राप्त होंगी।
- देश के वह सभी नागरिक जिनके पास सेट ऑफ बॉक्स खरीदने हेतु बजट उपलब्ध नहीं है, उन सभी नागरिको को ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना (BIND) के माध्यम से राहत प्राप्त होगी।
- इसके माध्यम से देश के सभी हितग्राही नागरिक टी वी से जुड़ेंगे, साथ ही उन्हें सभी खबरों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट योजना (BIND) की विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा आरंभ Broadcasting Infrastructure and Network Development Scheme के माध्यम से प्रसार भारती के प्रसारण, बुनयादी ढांचे, नागरिक कार्यो के विस्तार, सामग्री विकास और उन्नयन आदि में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से सीमा, वामपंथी उग्रवाद और रणनीतिक क्षेत्रों में पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा।
- इसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा नागरिको को सेट टॉप बॉक्स प्रदान करने हेतु उपयोग में आने वाली राशि का भुगतान किया जाएगा।
- फ्री डीटीएच योजना के तहत बेहतर बुनियादी ढांचों के साथ सार्वजनिक प्रसारण को सभी सुविधाओं का उन्नयन करने हेतु सक्षम बनाया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से सीमा, रणनीतिक क्षेत्र और वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों की पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा जिससे सभी दर्शको को उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं प्राप्त होंगी।
फ्री डीटीएच योजना 2023 की पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इसके अतिरिक्त आदिवासी, दूरस्थ और सीमावर्ती इलाको के सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
आवश्यक दस्तावेज
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
फ्री डीटीएच योजना के तहत आवेदन कैसे करे
देश के वह सभी नागरिक जो Broadcasting Infrastructure and Network Development Scheme का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इसके अंतर्गत आवेदन करना होगा:-
- केंद्र सरकार द्वारा उन सभी स्थानों में कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा जिन स्थानों में फ्री सेट ऑफ़ बॉक्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इन सभी कर्मचारियों के द्वारा स्वंय ही हितग्राहियो के घर पर सेट ऑफ बॉक्स लगाने के कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
- इस कार्य के लिए आवेदक को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर दस्तावेज आदि कर्मचारियों को प्रदान करने होंगे, इसके बाद ही सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।