ekYojana

बिहार फसल सहायता योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म, खरीफ सीजन लाभार्थी सूची – बिहार सरकार ने एक नई योजना का आरम्भ किया है जिसका नाम Mukhyamantri Fasal Sahayata Yojana 2023 है बिहार सरकार ने किसानो की फसलों के नुकसान के लिए इस योजना को शुरू किया है। जैसा की हम सब जानते है की बहुत बार ऐसा होता है किसान फसल लगाते हैं, लेकिन फसल कुछ कमियों के कारण खराब हो जाती है जिससे किसान का बहुत नुकसान होता है । इस बात को ध्यान देते हुए, बिहार सरकार ने Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का आरम्भ किया है अगर किसानो की फसल खराब हो जाती है तो बिहार सरकार उन फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023

बिहार सरकार ने इस योजना के द्वारा हमारे किसानों का  बहुत बड़ा बोझ उतारा है । कियोकि गरीब किसान को इस योजना के अंतगर्त कोई टेंशन नहीं रहेगी। किसानो की जिंदगी सही करने के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। क्या आपको पता है इस योजना का कैसे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं? तो हम आप को बताते है कि इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है। इस योजना के अंतगर्त 20% फसलों के नुकसान की स्थिति में प्रति हेक्टर ₹7500 रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। हम आपको आपने इस लेख के द्वारा बतायेगे की आप Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाया जाता है?

योजना का नाम  बिहार फसल सहायता योजना
आरम्भ की गई  बिहार सरकार द्वारा
वर्ष  2023
लाभार्थी  बिहार राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
उद्देश्य किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाना
लाभ  7500 से 10,000 रुपये तक
श्रेणी  बिहार राज्य सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट  https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Default.aspx
बिहार राज्य फसल सहायता योजना का उद्देश्य

हमारे देश के किसानों को  फसलों में जैसे ज्यादा बारिश के कारण या अधिक सूखा आदि पढ़ने  के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था बिहार सरकार ने इसी बात को ध्यान देते हुए Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का आरम्भ किया है। बिहार के  किसानो की फसल में होने वाले  नुकसान की भरपाई इस योजना के अंतगर्त बिहार सरकार द्वारा दिया जायेगा  हमारे देश के किसानों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। बिहार सरकार ने इस योजना को इस उद्देश्य से निकाला है कि हमारे देश के किसानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाए और वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
  • बैंक की किताब
  • खेती के कागजात
  • कोड आकार फोटो।
  • मोबाइल नंबर
    बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करे

    इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, लाभार्थी निम्नलिखित तरीकों से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    • सबसे पहले, आवेदक को बिहार राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • आपको एक पंजीकरण विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
    • आपको आधार का विकल्प दिखाई देगा। अगर आपके पास आधार है, तो Yes ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • आधार कार्ड Yes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, उस पेज पर आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।
    • फिर अपना आधार नंबर भरें और अपना नाम भरें। इस तरह आपको योजना के तहत आवेदन किया जाएगा।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगइन के टैब में मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?