ekYojana

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ – अपने राज्य में रहने वाले मत्स्य पालन से जुड़े नागरिकों के आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन मत्स्य संसाधन विभाग की देखरेख में किया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर यह नोटिस जारी किया गया है कि राज्य में रहने वाला जो भी नागरिक मछली पालता है, व्यवसायी है अथवा किसी प्रकार से मत्स्य पालन के साथ जुड़ा हुआ है वह राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना

बिहार सरकार द्वारा आरंभ की गई बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2023 को अलंकारी मत्स्य पालको, व्यवसायी एवं इससे जुड़े काम करने वाले नागरिकों के लिए शुरू किया गया है, और जिसमे आवेदन करके वह सरकार द्वारा वित्तीय अनुदान राशि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2023 से सम्बंधित बिहार सरकार द्वारा यह ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया गया है कि इसका एक मात्र प्रयोजन राज्य में रहने वाले अलंकारी थोक, खुदरा ,ब्रीडर ,शौकिया पालनकर्ता आदि को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है तांकि वह इस रोजगार को और भी ज्यादा फायदेमंद एवं टिकाऊ बना सके। बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना का क्रियान्वयन लगभग सभी जिलों में बहुत तेजी से शुरू किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा आवेदनकर्ताओं को लाभ प्रदान किया जा सके। जो नागरिक अपना आवेदन करके आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है वह Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2023 से सम्बंधित इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

योजना का नाम बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
वर्ष 2022 में
लाभार्थी राज्य में रहने वाले मत्स्य कित्ते से जुड़े नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य में मत्स्य कित्ते और भी ज्यादा टिकाऊ एवं बेहतर बनाना
लाभ लाभार्थी को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in
 उद्देश्य 

अपने राज्य में रहने वाले मछली पालकों, व्यवसायियों और इससे संबंधित कार्य करने वाले नागरिकों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से मिलने वाले लाभ से लाभार्थी अपने काम को और भी ज्यादा टिकाऊ बना पाएंगे। सभी नागरिक इस योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। नागरिकों को सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। अब नागरिक घर बैठे ही बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के तहत अपना आवेदन कर पाएंगे, इस प्रकार आवेदन करने से नागरिकों के समय के साथ-साथ पैसे ही भी बचत होगी। प्रतेक लाभार्थी को इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 50% से 70% तक वित्तीय सहायता धनराशि अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नवीनतम राजस्व रसीद
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • लीज का 09 वर्ष एकरारनामा 1000 रुपए की नन जुडिसियल स्टांप लगी हुई
  • भूमि पर निर्मित तलब का नक्शा
  • मोबाइल नंबर
    बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2023 के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

    जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभान्वित होना चाहते है, उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा: –

    • सबसे पहले आपको बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “मत्स्य पालकों एवं मछुआरों का पंजीकरण” के  लिंक क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
    • इस नए पेज पर आपको सारी पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आवेदक का नाम, श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, पेशा, बैंक से सम्बंधित जानकारी इत्यादि।
    • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
    • आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है, और इस प्रकार आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
    • अंत में इस प्रकार आपकी पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?