ekYojana

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ – बिहार सरकार राज्य की गर्भवती महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत की गई है। आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम गर्भवती महिलाओ और बच्चो को भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना वैश्विक बीमारी के भरता में फैलने के बाद अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से लोगो को पका हुआ भोजन तथा सूखा राशन देती थी लेकिन अब कोरोनावायरस के फैलने के बाद से अब ऐसा नहीं करा जा सकता।

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना

बिहार सरकार ने आंगनवाड़ी से जुडी महिलाओ को लाभ देने के लिए Bihar Anganwadi Labharthi Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं जिनके बच्चे की उम्र छह माह से छह वर्ष के बीच है पका हुआ तथा सूखा राशन दिया जाता है। अब कोरोना वायरस के फैलने के बाद गर्भवती महिलाओ को सूखा राशन नहीं दिया जा रहा है ऐसे में राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओ को सीधे आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गर्भवती महिलाओ को अब Anganwadi Labharthi Yojana के तहत सीधे आर्थिक मदद उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी। वह सभी गर्भवती महिलाये जो बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत लाभ ले रही थी वह अब इस योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में ले सकेंगी।

योजना का नाम आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना
वर्ष 2023
आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी आंगनवाड़ी के सभी लाभार्थी
उद्देश्य आंगनवाड़ी के सभी लाभार्थियों को आर्थिक मदद प्रदान करना।
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं
बिहार आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य

आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य है की उन सारे नागरिको को जो आंगनवाड़ी केंद्र से संपूर्ण आहार ले रहे थे उन्हें बने हुए भोजन और सूखे राशन की जगह पर आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। यह योजना कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद होने के बाद गर्भवती महिलाओ और बच्चो को उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इस योजना के तहत बिहार की सरकार द्वारा सभी आंगनवाड़ी लाभार्थियों तक आर्थिक मदद दी जाएगी जिससे उन्हें अपने बच्चो के भरण-पोषण में मदद मिलेगी।

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
  • Anganwadi Labharthi Yojana समाज कल्याण विभाग और एकीकृत बाल विकास सेवा ने 30 मार्च 2020 को शुरू की है।
  • इस योजना के तहत बिहार में रहने वाली सभी आंगनबाड़ी नागरिको गर्भवती महिला और बच्चों को बने हुए खाने और सूखे राशन की जगह पर आर्थिक मदद की जाएगी।
  • वह सारे नागरिक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा।
  • सारे नागरिक इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन ऑफलाइन मोड से नहीं कर सकते है।
  • यह आर्थिक मदद करने का निर्णय कोरोनावायरस के संक्रमण बीमारी के कारण लिया गया है। जिस वजह से सरकार ने अगला नोटिस आने तक आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करवा दिया है।
कौन-कौन होंगे आंगनवाड़ी लाभार्थी
  • गर्भवती स्त्री
  • आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चे
  • स्तनपान करवाने वाली महिला
 पात्रता मानदंड (दस्तावेज)
  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक को आंगनबाड़ी से संबंधित होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • बैंक शाखा आईएफएससी कोड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

वह सभी इच्छुक आवेदक जो Bihar Anganwadi Labharthi Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एकीकृत बाल विकास सेवा, बिहार सरकार (ICDS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “बिहार के अंतर्गत आनेवाले आंगनवाड़ी में पहले से निबन्धित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन|” [ के लिए यहां क्लिक करें ] के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको “प्रपत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करे” के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे: – जिला ,पंचायत , आंगनवाड़ी ,नाम ,पति का नाम आदि।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए “Register” के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आँगन बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  • अब आपको वेबसाइट में लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपको लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन करे” के बटन पर क्लिक करना है।


Leave a Reply

× How can I help you?