ekYojana

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत बिहार में की गयी है। इस योजना का लाभ गर्भवती, धात्री महिलाएं ले सकते हैं। जिन्होंने आंगनबाड़ी रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवाया हो। बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जारी कर दी गयी है। अब योजना का लाभ लेने के लिए आप घर में बैठ कर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को बिहार राज्य का निवासी होना आवश्यक है। योजना के तहत लाभार्थी, धात्री व बच्चों को मिलने वाले सूखे राशन व केंद्र में पकने वाले भोजन का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में आएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। यदि आपको Bihar Anganwadi Labharthi Yojana की जानकारी नहीं है, तो हम आपको लेख में इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2023

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी एकीकृत बाल विकास सेवा ICDS ने और योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 मार्च 2020 को ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके तहत 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों को व गर्भवती महिलाओं को सूखा राशन उपलब्ध करवाया जाएगा परन्तु इसके लिए नाम आंगनबाड़ी रजिस्टर व ICDS के तहत दर्ज होना आवश्यक है। कोरोना माहमारी के चलते स्कूलों को खोल पाना संभव नहीं है। जिसके कारण महिलाओं और बच्चों तक राशन पहुँचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन सब समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा अब गर्भवती और बच्चों के अकाउंट में पैसे भेजने का निर्णय लिया गया है। जिससे वे अपना आहार व पोषण अच्छे से ले सकें।

अगर अपने योजना का लाभ नहीं लिया है। तो आपको जल्द से जल्द अपनी आवदेन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है। Bihar Anganwadi Labharthi Yojana के तहत मिलने वाली राशि को लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा। बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की जानकारी कैसे आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए आवेदन कैसे करना है ? बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के क्या क्या लाभ हैं और लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है आदि सभी जानकारी आपको आर्टिकल में दी जा रही है इसके लिए आपको लेख को सावधानी से पूरा अंत तक पढ़ना होगा।

आर्टिकल बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
योजना का नाम आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
विभाग समाज कल्याण विभाग
राज्य बिहार
लाभार्थी गर्भवती महिलाएं, 6 महीने से 6 वर्ष के बच्चे,
उद्देश्य पोषण व आहार के लिए राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट icdsonline.bih.nic.in

उद्देश्य

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक आहार व पोषण पहुँचाना व उनकी आर्थिक सहायता करना है, जो की लॉक डाउन में संभव नहीं हो पाया है, उसके लिए अब सरकार द्वारा लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाले सूखे राशन व पके हुए भोजन के पैसे उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे। जिसके लिए लाभार्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। उसके बाद ही आपको आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त होगा।

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनके बिना हम योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इसी प्रकार Bihar Anganwadi Labharthi Yojana का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिन्हे आपको पहले से ही बना कर रखना होता है। उन सब दस्तावेजों की जानकारी आपको नीचे सूची में दी जा रही है।

  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास मूल निवास होना जरुरी है।
  • आवेदन कर्ता का बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर।
  • पास पोर्ट साइज फोटो।
    आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी

    आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना सम्बन्धित आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, जिसकी जानकारी आपको नीचे लेख में दी गयी है।

    • आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार राज्य का निवासी होना जरुरी है।
    • बिहार राज्य की गर्भवती महिला व बच्चों को मिलने वाली राशन का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाला जाएगा
    • Bihar Anganwadi Labharthi Yojana का लाभ लेने के लिए आपको पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना जरुरी है तभी आपको लाभार्थी योजना का फायदा मिल सकता है।
    • यदि लाभार्थी के पास राशन के पैसे नहीं आते हैं तो वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से संपर्क कर सकते है।

      लाभ

      बिहार सरकार द्वारा निकाली गयी सभी योजनाओं का लाभ राज्य के नागरिकों को प्राप्त होता है। परन्तु कभी हमें योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त नहीं होती है जिसके कारण हम योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए हम Anganwadi Labharthi Yojana के बारे में बता रहें हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। जिसके लिए आपको नीचे दी गयी सूची को ध्यान से पढ़ना होगा।

      • Anganwadi Labharthi Yojana का लाभ बिहार में रहने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलता है।
      • कोरोना वायरस के चलते आंगनवाड़ी से मिलने वाले THR का विवरण कर पाना मुमकिन नहीं था। जिसके लिए सरकार द्वारा राशन के लिए धन राशि दी जा रही है। जो की लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जायेगी।
      • लाभ लेने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन घर पर बैठ कर आवेदन कर सकते हैं।
      • जिन बच्चों लाभार्थी धात्री व गर्भवती महिलाओं का नाम रजिस्टर्ड है केवल उनको ही इसका लाभ मिलेगा।
      • लाभ लेने के लिए फॉर्म भरना जरुरी है जो की आप ऑनलाइन आसानी से भर सकते हैं।
      • बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ गर्भवती महिला व 6 महीने से 6 वर्ष के बच्चों को दिया जाता है।

        आवदेन फॉर्म में प्राप्त जानकारी

        • परियोजना का नाम
        • आंगनबाड़ी का नाम
        • पति/पिता का नाम
        • लाभार्थी का नाम
        • ग्राम पंचायत का नाम
        • श्रेणी (सामान्य/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग/
        • बैंक अकाउंट नंबर
        • बैंक शाखा IFSC कोड
        • आंगनबाड़ी लाभार्थी का विवरण
        • मोबाइल नंबर
        • पति/पत्नी का नाम
        • माता/पिता का नाम

          बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना आवेदन कैसे करें

          आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए अब आप ICDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको इसकी पूरी प्रक्रिया को समझना है तो आपको नीचे दिए चरणों को ध्यान से पढ़ना होगा।

        • सबसे पहले आपको CDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
        • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
        • जहां आपकी स्क्रीन पर “बिहार के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी में पहले से निबंधित लाभार्थी को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन” लिखा होगा वहां क्लिक करें।
        • जिसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है।
        • वहां आपको “प्रपत्र के लिए” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
        • जिसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलता है।
        • उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी को सही सही भरना है।
        • फिर कैप्चा कोड डाले और सबमिट कर दें।
        • जिसके पश्चात आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
      बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना लॉगिन प्रक्रिया :-
      • लॉगिन करने के लिए भी आपको आईसीडीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
      • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
      • आपको वहां लॉगिन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका लॉगिन पेज खुल जाएगा।
      • खुले हुए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी आधार नंबर, मोबाइल नंबर, चार अंको का पासवर्ड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करना है।
      • जिसके बाद आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?