ekYojana

Bihar Krishi Input Anudan Yojana बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी है। कृषि इनपुट अनुदान के तहत राज्य के किसानों की खरीफ मौसम मे बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाली फसलों के लिए सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर पर 13500 रूपये सहायता के रूप में प्रदान की जायेगी। बिहार कृषि इनपुट अनुदान का लाभ लेने के लिए उम्मीवार किसानों को ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सभी उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है वे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023 की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है। दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार Krishi Input Anudan Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023

बिहार सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना को शुरू किया है। जिसके माध्यम से वर्षा के कारण खराब हुई फसल के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में राज्य के गया, औरगाबाद, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जहानाबाद, समस्तीपुर कैमूर व वैशाली आदि स्थानों को शामिल किया गया है। Bihar Krishi Input Anudan Yojana के तहत एक किसान ज्यादा से ज्यादा दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है। आर्टिकल के माध्यम से बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023 सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ? BKIAY के क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे ? व योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है आदि लेख में दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़ें।

Krishi Input Anudan Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023
साल 2023
योजना का नाम Krishi Input Anudan Yojana
राज्य बिहार
विभाग प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग,
बिहार सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान
योजना की श्रेणी राज्य सरकार की योजना
उद्देश्य फसलों के नुकसान पर प्रति हेक्टेयर
सहायता प्रदान करवाना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है ?

Krishi Input Anudan Yojana का उद्देश्य किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना है। जिन किसानों की फसल वर्षा, बाद ओलों की वजह से खराब हो जाती है। उन किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार की तरफ से अनुदान प्रदान किया जाता है। किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि DBT के माध्यम से सीधे किसानों खाते में जाती है। Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के तहत जिस भूमि में सिल्ट/बालू का जमाव 3 इंच से ऊपर हो उन्हें 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर पर सरकार अनुदान राशि प्रदान करेगी।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना किसानों की नष्ट नई फसल की भरपाई के लिए है। यह योजना – कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार, बिहार राज्य के मधेपुरा, गोपालगंज, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर, शिवहर,बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, किशनगंजसहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, खगड़िया, पूर्णिया, सीतामढ़ी, अररिया आदि जिलों में शुरू की गयी है। इन सभी जिलों के किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरने होंगे। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही किसान लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इन सभी राज्यों में बारिश की वजह से खराब हुई फसल के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लाभ

Bihar Krishi Input Anudan Yojana के लाभों की जानकारी लेख में दी जा रही है। कृषि इनपुट अनुदान योजना से जो लाभ प्राप्त होते हैं उनकी जानकारी नीचे सूची में दी जा रही है।

  • एक किसान को केवल दो हेक्टेयर के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के तहत कम से कम अनुदान 1000 रुपये रखा गया है।
  • बिहार राज्य के सभी इच्छुक किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
  • ऐसी भूमि जहां सिल्ट/बालू का जमाव 3 इंच से ऊपर हो उन्हें 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर पर अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत असंचित जमीन में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जा रहा है।
  • योजना आवेदन करने से पहले किसानों को ब्लॉक में जा कर यह सुनिश्चित करना है की आपका क्षेत्र सूखा ग्रस्त है या नहीं।
  • Krishi Input Subsidy Scheme 2023 का लाभ उन्ही किसानों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया हो।
  • संचित भूमि के लिए योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
    Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के लिए दस्तावेज

    बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। जिनको आवश्यक रूप से बना कर रखना पड़ता है। बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए दस्तावेजों की सूची नीचे लेख में दी गयी है।

    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • जमीन का विवरण
    • आय प्रमाण पत्र
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • खेती सम्बन्धित दस्तावेज
    • पहचान पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • अकाउंट का विवरण
      बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए पात्रता

      आवेदकों को Krishi Input Anudan Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी पात्रता को पूरा करना होगा। जो आवेदक इन पात्रताओं को पूरा करेंगे केवल वही इस योजना का लाभ उठा सकते है। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए पात्रता निम्न प्रकार है –

      • Krishi Input Anudan Yojana के लिए उम्मीदवार किसान को बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
      • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास खेती सम्बन्धित कागजात होने जरुरी है।
      • केवल वर्षा से हुआ नुकसान की भरपाई के लिए ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।
      • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए किसानों की भूमि खेती करने योग्य हो।
      • कृषि इनपुट अनुदान के लिए विक्रय पत्र/एलपीसी/वंशावली/जमाबंदी/जमीन रसीद होनी चाहिए।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए लाभार्थी किसानों को पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन करने की प्रकिया नीचे लेख में दी गयी है। Krishi Input Anudan Yojana Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर पंजीकरण करे का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आप को ऑथेंटिकेशन के लिए तीन विकल्प दिखेंगे। यहाँ आप अपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकते हैं।
  • यदि आप General User के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो अगले तीन विकल्प खुलेंगे।
  • यहाँ आप यदि DEMOGRAPHY + OTP का चुनाव करते हैं तो आप को इसके बाद आधार कार्ड का नंबर अपनी स्क्रीन पर दर्ज करना होगा।
  • इसके साथ ही आप को आधार पर अंकित अपना नाम लिखना होगा।
  • फिर प्रमाणीकरण (Authentication) के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी व रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा।
  • आपको अब वापस होम पेज पर जाना है। वहां ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने लिस्ट खुल जाती है वहां कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021- 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा।
  • फिर आपको खुले हुए पेज में पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है जो आपके फ़ोन नंबर पर आयी होगी।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • और फॉर्म की जांच करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

    एप्लीकेशन स्टेटस कैसे जानें ?

    लाभार्थी ध्यान दें यहाँ हम आपको बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना की आवेदन स्थिति चेक कर सकते है –

    • बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
    • अब खुले हुए होम पेज पर आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
    • खुले हुए नए पेज में आपके सामने रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करने के लिए आएगा वहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें।
    • अब आप आपके कृषि इनपुट अनुदान आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाती है।
    • इस प्रकार से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?