ekYojana

देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का सुचारु संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी भारत जन कल्याण योजना 2024 की शुरुआत की है। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश में जनकल्याण सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जँहा किफायती दरों पर किराने का सामान उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के तहत जनकल्याण सुविधा केंद्रों के माध्यम से राज्य के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे जिससे राज्य के बेरोजगारी दर में कमी लाई जा सके।

भारत जन कल्याण योजना

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Bharat Jan Kalyan Yojana 2024 के अंतर्गत प्रदेश में जनकल्याण सुविधा केंद्रों की स्थापना की जायेगी। इन जनकल्याण सुविधा केंद्रों के माध्यम से राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सस्ती एवं किफायती दरों पर राशन व किराने के सामान उपलब्ध करवाएं जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत खोले गए सभी जन सुविधा केंद्रों पर एक संचालक तथा 2 लोगों को सहायता हेतु नियुक्त किया जाता है। इस प्रकार प्रत्येक जन सुविधा केंद्रों पर 3 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उद्देश्य

भारत जन कल्याण योजना का प्रारंभ मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब एवं आर्थिक तौर पर कमजोर नागरिकों को कम दामों पर राशन के ब्रांडेड सामान उपलब्ध करवाना एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में जन सुविधा केन्द्रो को खोला जायेगा, जिसके सुचारु संचालन हेतु प्रत्येक केंद्रों पर 1 संचालक एवं 2 लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इन जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को राशन एवं किराने के सामान रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेंगे।

योजना का नाम भारत जन कल्याण योजना
आरंभ की गयी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किफायती दरों पर राशन व किराने के सामान उपलब्ध करना एवं रोजगार सर्जन करना
लाभ सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले राशन के सामान एवं रोजगार के अवसर
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

लाभ तथा विशेषताएं

  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश में जन कल्याण सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिनसे उचित मूल्यों पर किराने का सामान प्राप्त किया जा सकेगा।
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  • Bharat Jan Kalyan Yojana 2024 के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से किराने का सामान किफायती दरों पर  उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • जन सुविधा केंद्रों पर उपलब्ध प्रत्येक उत्पादों पर निश्चित छूट का प्रावधान है, साथ ही नागरिकों को उत्पादों पर 20% से लेकर 50% तक की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार की इस योजना से मिलने वाले लाभों को प्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ही प्राप्त कर सकते है।
  • भारत जन कल्याण योजना के तहत नागरिकों को जन सुविधा केंद्रों से उत्पादों की खरीदारी करने हेतु एक कार्ड बनवाने की आवश्यकता होगी।
  • इच्छुक नागरिकों को यह कार्ड बनवाने हेतु जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपने समग्र आईडी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी, जिसके माध्यम से उनके कार्ड बनवाये जायेंगे।
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत खोले गए प्रत्येक जन सुविधा केंद्रों पर एक संचालक तथा 2 लोगों की नियुक्ति की जाएगी।
  • इस प्रकार राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रत्येक केंद्र पर 3 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  • जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से गृह उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्पादों को भी इन केंद्रों पर बिक्री हेतु उपलब्ध किया जायेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा गृह उद्योगों के उत्पादों की जाँच पहले प्रयोगशाला में की जाएगी, यदि उतपाद की गुणवत्ता अच्छी होती है तो ही इन उत्पादों को जन सुविधा केंद्र में बेचा जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?