- February 7, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Central Govt Schemes
केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए श्रेष्ठ योजना का शुभारम्भ किया गया है। सरकार द्वारा शुरू की गयी SHRESTHA Yojana के माध्यम से अनुसूचित जाति के छात्रों को आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिसका सीधा लाभ देश के अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग के लोगो को होगा। केंद्र सरकार द्वारा दावा किया गया है कि अनुसूचित जाति के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
श्रेष्ठ योजना
इस श्रेष्ठ योजना को केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए 6 दिसंबर 2021 को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के पात्र छात्र आवेदन करके गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को यह शिक्षा प्राइवेट स्कूलों के द्वारा प्रदान की जाएगी और इसमें आने वाले सारे खर्चे को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस निर्णय से अनुसूचित जाति के छात्र भविष्य के लिए सशक्त एवं सक्षम बन सकेंगे। सरकार द्वारा जारी इस SHRESTHA Yojana के अंतर्गत वह 9वीं से 12वीं के बच्चे जो किसी कारण पढ़ाई छोड़ देते है, उन छात्रों का स्कूल छोड़ने की इस समस्या को भी नियंत्रित किया जाएगा।
योजना का नाम | श्रेष्ठ योजना |
आरम्भ की गई | भारत सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | सभी अनुसूचितएवं पिछड़े वर्ग के छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | जल्द लॉन्च की जाएगी |
उद्देश्य | छात्रो को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना |
लाभ | गुणवत्तापूर्ण शिक्षा |
श्रेणी | केंद्र सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
लाभ तथा विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2021 को श्रेष्ठ योजना का शुभारम्भ करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के पात्र छात्र आवेदन करके गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
- SHRESTHA Yojana के तहत मेधावी छात्रों को यह शिक्षा प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।
- छात्रों के लिए निर्मित इस SHRESTHA Yojana के तहत अनुसूचित जाति के छात्र भविष्य के लिए सशक्त एवं सक्षम बन सकेंगे।
- नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा के वह छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ देते थे, इस योजना से छात्रों की इस समस्या को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सकेगा एवं अनुसूचित जाति के छात्रों का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।
- सरकार विभिन्न इलाकों का चयन करके उन इलाकों में रहने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान करेगी।
- अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को इस योजना की मदद से गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी और यह शिक्षा उनको निजी स्कूलों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड परिवार का
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
श्रेष्ठ स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
देश के ऐसे पात्र इच्छुक विद्यार्थी जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी SHRESTHA Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा:-
- सबसे पहले आपको श्रेष्ठ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन फॉर श्रेष्ठ-224” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको “न्यू रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक डिक्लेरेशन बॉक्स प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- इसके बाद आपको इस डिक्लेरेशन बॉक्स में सहमति प्रदान करते हुए टिक का निशान लगाना होगा। उसके पश्चात आपको “क्लिक हियर टू प्रोसीड” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
- उसके पश्चात आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे।