ekYojana

राज्य की बालिकाओं को लाभ प्रदान करने हेतु पंजाब सरकार द्वारा बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को आरंभ किया गया है। राज्य की 26 हजार से अधिक बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा, इस योजना के भली भांति संचालन हेतु 53.75 करोड़ रुपए का वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इस राशि के माध्यम से राज्य की सभी बालिकाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा,

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ प्रदान करने हेतु बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को आरंभ किया गया है, राज्य की बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 61,000 रुपए की सहायता राशि इस योजना के  माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई के लिए 18 वर्ष की आयु तक प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से प्राप्त होंने वाली सहायता राशि बालिका के परिवार वालो को अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रदान की जाती है, जिससे बालिकाओ का पालन पोषण भली भांति हो सकें। इसके अतिरिक्त राज्य की अनाथ बेटियों को Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana के अंतर्गत शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही बालिका की आयु 18 वर्ष होने के बाद कन्याओ को एलआईसी के साथ 20,000 रुपए की धनराशि जमा की जाएगी।

योजना का नाम बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
आरम्भ की गई पंजाब सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी पंजाब राज्य की बालिकाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदलना और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
लाभ बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदला जाएगा इसके साथ ही राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाएगा
श्रेणी पंजाब सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य में  बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना और कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है। इसके साथ ही राज्य में बेटियों के प्रति रखी जाने वाली नकारात्मक सोच में भी इस योजना के माध्यम से बदलाव आएगा, इस योजना के माध्यम से 61000 रुपए तक की धनराशि बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त  बेटी के परिवार वालों को समय-समय पर Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेंगी। इस राशि का उपयोग बेटी की पढ़ाई के लिए किया जा सकेगा, इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी।

लाभ और विशेषताएं 

  • पंजाब सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ प्रदान करने हेतु Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना का लाभ राज्य की बालिकाओ को प्रदान किया जाएगा, इसके माध्यम से सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओ के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाएगी, इसके माध्यम से राज्य में बालिकाओ का पालन पोषण सुविधाजनक रूप से किया जा सकेगा।
  • ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है, केवल वही बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकती है।
  • राज्य सरकार द्वारा 26,000 से अधिक बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा, इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा 53.75 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के तहत जुड़वा बहनों के जन्म पर तत्काल लाभ राशि को पंजाब सरकार द्वारा प्रभावी किया जाएगा।
  • बेटी को कम से कम 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करना निर्धारित समय पर इस योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक है।
  • इसके अंतर्गत राज्य के ऐसे परिवार जिसमे कितनी भी संख्या में बेटे होंगे, उसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • एलआईसी के पास राज्य सरकार द्वारा 20,000 रुपए की धनराशि को जमा किया जाएगा, इसके अतिरिक्त बालिका की उम्र  18 वर्ष होने की स्थिति में 61,000 रुपए की धनराशि एलआईसी द्वारा अभिभावक को प्रदान की जाएगी।
  • राज्य में कन्या भूण हत्या पर भी पंजाब बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के माध्यम से रोक लगेगी, तथा बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी कन्याओं को पात्रता पूर्ण करने की स्थिति में प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इच्छुक नागरिको के द्वारा इस योजना के अंतर्गत केवल ऑफलाइन आवेदन ही किया जा सकता है।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को पंजाब राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
    • जिस बालिका का जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है केवल वही बेटियां इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
    • अनाथालय तथा बाल गृह में बालिका भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
    • जिन परिवार वालो की वार्षिक आय 30,000 रुपए से कम है और आय का प्रमाण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंजाब द्वारा उन्हें नीला कार्ड जारी किया गया है, उन परिवारों के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
    • इस योजना का लाभ राज्य को केवल बालिकाओ को ही प्रदान किया जाएगा, राज्य के बालको को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
    • आटा दाल स्कीम के अंतर्गत आने वाली परिवार की बालिकाओ को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • आवेदक के अभिभावको का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
    • यदि किसी कारण बालिका स्कूल छोड़ देती है तो इस स्थिति में लाभार्थी या अभिभावक को कोई लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

      आवश्यक दस्तावेज

      • बेटी का आधार कार्ड
      • नीला कार्ड
      • स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
      • ईमेल आईडी
      • माता-पिता का आधार कार्ड
      • बैंक खाता विवरण
      • निवास प्रमाणपत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि
        बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

        राज्य के वह सभी नागरिक जो Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है:-

        • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जाना है।
        • वहां जाकर आपको अधिकारी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
        • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- जैसे माता पिता का नाम, बेटी की आयु, बेटी की जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बैंक खाता विवरण आदि दर्ज कर देना है।
        • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म में अटैच कर देना है।
        • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वापस आंगनवाड़ी केंद्र या जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देना है।
        • संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापित किया जाएगा, फॉर्म सत्यापित हो जाने के बाद आपको मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।
        • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सुविधाजनक रूप से Punjab Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?