ekYojana

कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिसके माध्यम से नागरिको के जीवन शैली में सुधार किया जा सके। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने राज्य के आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको के लिए बसवा वासती योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से आर्थिक कमज़ोर नागरिको को कम कीमत पर रहने के आवास प्रदान किये जायेंगे। जिससे वह बेहतर तरह से जीवन यापन कर सके। राज्य के जो इच्छुक नागरिक RGRHCL 2022-23 List का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

बिना आवेदन किये वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है दोस्तों आज हम आपको Basava Vasati Yojana 2023( ashraya.karnataka.gov.in) से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

बसव वसती योजना 2023

कर्णाटक सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए (RGRHCL) Basava Vasati Scheme 2023 को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको को कम कीमत पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार उत्पन किया जा सके। राज्य सरकार द्वारा बसवा वासती योजना 2022 के तहत लगभग 2 लाख नागरिको को आवास प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने 2500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक अपने लिए आसानी से आवास प्राप्त कर सकता है जिन नागरिको के पास अपनी ज़मीन है तो वह अपना घर बना सकते है जिसकी सभी सामग्री सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

योजना RGRHCL 2022-23 List
शुरुआती वर्ष 2000
राज्य कर्नाटक
संगठन देख रहा है RGRHCL (राजीव गांधी ग्रामीण आवास) कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
योजना के लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग, एससी/एसटी और ओबीसी
ऑफिसियल वेबसाइट https://ashraya.karnataka.gov.in/

बसवा वसती योजना के तहत क्या लाभ

  • इस योजना के माध्यम से नागरिको को कम कीमत पर आवास प्रदान करना है।
  • राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के जीवन स्तर में सुधार उत्पन होगा।
  • जिन नागरिको के पास अपनी ज़मीन है तो वह अपना घर बना सकते है जिसकी सभी सामग्री सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जो योग्य नागरिक है उनको जल्द से जल्द सहयता धनराशी ट्रांसफर की जाएगी।
  • यह योजना 2021 प्रधानमंत्री आवास योजना और डीडीए आवास योजना जैसी अन्य महत्वपूर्ण आवास योजनाओं के साथ जुड़ी हुई है, जिससे यह पता चलता है कि इस योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को मिले।

    बसवा वसती योजना के लाभार्थी

    • इस योजना का लाभ सिर्फ कर्नाटक के स्थायी निवासियों प्राप्त कर सकते।
    • प्रवासी नागरिक इस योजना का लाभ उठाने के अयोग्य है।
    • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लोग जो घर या बुनियादी आश्रय का खर्च उठाने में असमर्थ है।
    • राज्य के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नागरिक।

    बसवा वासती योजना 2023 के तहत योग्यता

    • इस योजना का लाभ सिर्फ कर्नाटक के स्थायी निवासियों प्राप्त कर सकते।
    • लाभ्यर्थी नागरिक के पास राज्य या देश में कहीं भी अपना घर नहीं होना चाहिए। चाहे लाभ्यर्थी जमीन का मालिक हो सकता है जिसपर सरकार की सहयता से घर बनाया जा सकता है।
    • आवेदक की वार्षिक घरेलू आय 32,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी से होना चाहिए।

    ज़रूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • स्थायी निवास / पता प्रमाण
    • आयु प्रमाण
    • आय प्रमाण
    • श्रेणी / जाति प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो

      बसवा वासती योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

      • आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट “आश्रय” पर जाना है।
      • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
      • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना है।
      • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।
      • अब आपको इसमें आपने यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
      • लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
      • इस आवेदन पत्र में मालूम की गयी जानकारी को दर्ज करना होगा।
      • फिर आपको ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
      • आखिर में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
      • इसके बाद आपको एक आवेदन/पावती संख्या भेजी जाएगी।
      • इस संख्या को भविष्य के लिए संभल कर रखना होगा।

        बसवा वसती योजना लाभार्थी की स्थिति जांच की प्रक्रिया

        • आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ‘ आश्रय ‘ पर जाना है।
        • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
        • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लाभार्थी सूचना के विकल्प पर क्लिक करना है।
        • यह आपको एक पृष्ठ पर रीडायरेक्ट करेगा।
        • जिसमे आपको आप ड्रॉपडाउन कर अपने जिले का चयन कर फिर पावती संख्या दर्ज कर सकते हैं जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुआ था।
        • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्तिति खुलकर आ जाएगी।
        • अब आप लाभार्थी सूची में अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

        बसवा वासती योजना के लिए आवेदन शुल्क क्या है

      • जो इच्छुक नागरिक बसवा वसती योजना के तहत आवेदन करना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बतादे आपको आवेदन करने के लिए कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना के तहत आप बिना कोई शुल्क भुगतान किये आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?