ekYojana

हेलो दोस्तों, दोस्तों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) सरकार ने राज्य में काम करने वाले गरीब निर्माण श्रमिक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है अटल आवासीय विद्यालय योजना। यह योजना यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। उत्तर प्रदेश के भवन निर्माण श्रमिक विभाग के द्वारा योजना का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालयी योजना के तहत पुरे प्रदेश में गरीब मजदूरों की शिक्षा हेतु 18 मंडल क्षेत्रों में स्कूल बनवाएगी। इन सभी स्कूलों को बनवाने के लिए UP राज्य सरकार द्वारा लगभग 71.15 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे।

ख़बरों की मानें तो योजना के तहत बनने वाले सभी स्कूलों की क्षमता 1,000 छात्र / छात्राओं की होगी। सरकार ने योजना की शुरुआत वर्ष 2021 में आगरा के फतेहपुर सीकरी से की थी। उम्मींद है की योजना के संबंधित सभी तरह के कार्य इस वर्ष के आने वाले अक्टूबर माह में पूर्ण कर लिए जाएंगे। यूपी सरकार ने योजना का पूरा कार्य संचालन राज्य के श्रम विभाग को सौंपी है। आइये जानते हैं योजना के पात्रता , लाभ , आवेदन प्रक्रिया के बारे में। इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Atal Residential School Scheme से संबंधित हाईलाइट्स

योजना का नाम अटल आवासीय विद्यालय योजना
योजना की शुरुआत कब हुई वर्ष 2021
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना से संबंधित विभाग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
श्रम विभाग , उत्तर प्रदेश
योजना के लाभार्थी राज्य के गरीब बच्चे
योजना का मूलभूत उद्देश्य राज्य में काम करने वाले निर्माण गरीब श्रमिक मजदूरों के बच्चों को निः शुल्क शिक्षा प्रदान करना
योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
योजना से संबंधित official नोटिफिकेशन Download
योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in

अटल विद्यालय योजना का उद्देश्य :

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की राज्य गैर सरकारी क्षेत्रों में श्रमिक के रूप में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे अपनी आर्थिक स्थित और अन्य कारणों की वहज से ना ही विद्यालय में प्रवेश ले पाते हैं और ना ही अपनी शिक्षा पूर्ण कर पाते हैं। ऐसे बच्चों की शिक्षा के अधिकार को बचाने के लिए और आवासीय विद्यालय प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता का अनुभव करते हुए राज्य सरकार ने यह अटल आवासीय (Residential) विद्यालय योजना प्रस्तावित की। राज्य सरकार का उद्देश्य है की निर्माण – श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष तक के आयु के बच्चों को मुफ्त प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय।

योजना की विशेषताएं :

  • अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत निर्माण गरीब मजदूरों के बच्चे जिनकी उम्र (Age) 6 से 14 वर्ष के बीच है उन्हें राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।
  • स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों का चयन काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
  • योजना का कार्य सम्पूर्ण होते ही सभी बच्चों को स्कूल के नए सत्र 2023 में प्रवेश देने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी।
  • योजना के तहत स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा CBSE और ICSE पैटर्न की होगी।
  • प्रत्येक मंडल क्षेत्र में एक अटल आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।

    अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत आने वाले 18 मंडलों की सूची :

    यहाँ हमने आपको एक टेबल के माध्यम से उन सभी मंडल क्षेत्रों के बारे में बताने की कोशिश की है जिनमें अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत school बनाये जाएंगे।

    क्रमांक मंडल क्षेत्र के नाम
    1 आगरा
    2 झांसी
    3 ललितपुर
    4 देवीपाटन
    5 गोंडा
    6 आजमगढ़
    7 मेरठ
    8 लखनऊ
    9 कानपुर
    10 प्रयागराज
    11 अलीगढ़
    12 मिर्ज़ापुर
    13 सहारनपुर
    14 बरेली
    15 मुरादाबाद
    16 गोरखपुर
    17 वाराणसी
    18 मुज्जफरनगर

     

    अटल आवासीय विद्यालयी योजना के लाभ :

    • योजना के अनुरूप राज्य के गरीब निर्माण मजदूरों के बच्चों को निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।
    • राज्य में स्कूल और छात्रावास के निर्माण के लिए राज्य सरकार के द्वारा 12 से 15 एकड़ जमीन का आवंटन किया जाएगा।
    • स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के साथ – साथ उन्हें खेलकूद का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    • राज्य सरकार का कहना है की योजना के तहत पुरे राज्य में लगभग 18 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
    • अटल आवासीय विद्यालयी योजना के अनुसार यदि मंडल मुख्यालय में स्कूल के निर्माण हेतु जमीन नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में जिस स्थान में जमीन मिल रही है उस स्थान पर स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
    • योजना का संचालन प्रदेश के 12 जनपदों में किया जाएगा।
    • बच्चों को निः शुल्क आवास , वस्त्र , भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
    • योजना का संचालन महिला सामाख्या / गैर सरकारी / स्वैछिक संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा।
    • योजना के तहत कक्षा 5 तक की शिक्षा 2 वर्ष की ब्रिज कोर्स के रूप में कराई जाएगी।
    • अटल आवासीय विद्यालयी योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक होने वाली शिक्षा 3 वर्ष के आधार पर कराई जायेगी।
    • कक्षा 8 से आगे की कक्षाओं की पढ़ाई के लिए राज्य के श्रम विभाग के द्वारा समय – समय पर योजना बनाकर स्कूलों को सूचित कर दिया जाएगा।

      अटल आवासीय विद्यालीय योजना के लिए पत्रता :

      • योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के माता पिता गरीब निर्माण श्रमिक के रूप में भवन एवं अन्य सन्नीर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्टर होना चाहिए।
      • श्रमिक बच्चे की उम्र 6 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
      • आवेदक श्रमिक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
      • पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
      • जमा किये गए अंशदान का साक्ष्य।

        योजना हेतु आवशयक दस्तावेज :

        यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

        • आवेदक बच्चे के श्रमिक माता – पिता का आधार कार्ड
        • बच्चे की हाल ही में खींची गयी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
        • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
        • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
        • एड्रेस प्रूफ के लिए (स्थायी निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / वोटर आई डी कार्ड आदि)
        • बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा
        • स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क रहने खाने की सुविधा
        • सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी
        • स्कूल ड्रेस , पढ़ाई हेतु किताबें एवं सामग्री आदि से संबंधित सभी प्रकार के खर्चे का वहन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।

        अटल आवासीय विद्यालीय योजना के लिए आवेदन कैसे करें :

        दोस्तों आप योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से या स्कूल पर जाकर कर सकते हैं हम यहां आपको योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बता रहे हैं आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

        सरकार का दावा है की अटल विद्यालय योजना के तहत जितने भी स्कूल बनाएं जाएंगे उन सभी स्कूलों में बच्चों को इस तरह निम्नलिखित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी।

        ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कैसे करें :

        दोस्तों यदि आप अटल आवासीय विद्यालय योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना के तहत बनवाये गए स्कूलों में जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। इसके फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को सलंगन करना होगा। दस्तावेजों को सलग्न करने के बाद आवेदन फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जाकर जमा करना होगा। अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। इस तरह से आप योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

        अटल आवासीय योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर :-

        यदि आप योजना से संबंधित कोई सहायता या शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

        क्रमांक टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर
        1 18001805160
        2 05122297142
        3 05122295176


Leave a Reply

× How can I help you?