ekYojana

 अटल आवासीय विद्यालय योजना आवेदन, पात्रता व उद्देश्य – राज्य के गरीब निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु अटल आवासीय विद्यालय योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। राज्य के गरीब मजदूरों के बच्चों को इस योजना के माध्यम से 18 मंडल क्षेत्रों में अटल आवासीय स्कूलो का निर्माण शिक्षा प्रदान करने हेतु किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत निर्माणित स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु दाखिल किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP Atal Residential School Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे- इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है तथा इसके लाभ और पात्रता क्या है आदि।

अटल आवासीय विद्यालय योजना

राज्य के श्रमिकों के बच्चो को लाभ प्रदान करने हेतु अटल आवासीय विद्यालय योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। शिक्षा से संबंधित ऐसी सुविधाएं जो जवाहर लाल नवोदय विद्यालय के छात्रों को प्रदान की जाती है, इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल तथा माध्यमिक तक सभी श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, राज्य के पंजीकृत श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चो को UP Atal Residential School Scheme के माध्यम से आवासीय विद्यालय में दाखिल किया जाएगा। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों के बच्चो को इस योजना के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा, करीब 18 जनपदों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को संचालित किया जा रहा है।

अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य 

अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों को शिक्षा संबंधी लाभ प्रदान करना है, इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राज्य के गैर सरकारी क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक मजदूर अपने बच्चों को विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने हेतु भेजने में असमर्थ होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए UP Atal Residential School Scheme 2023 का आरंभ राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्यम से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रदान की जाएगी, इससे राज्य के सभी लाभार्थी बच्चे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

योजना का नाम अटल आवासीय विद्यालय योजना
आरम्भ की गई राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के श्रमिक नागरिको के बच्चे
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना
लाभ कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://upbocw.in/
अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के लाभ और विशेषताएं 
  • राज्य गरीब निर्माण मजदूरों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आरंभ इस योजना का लाभ राज्य के केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा 12 से 15 एकड़ जमीन का आवंटन स्कूल और छात्रावास के निर्माण के लिए इस योजना के तहत किया जाएगा।
  • लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना को संचालित करने का कार्य किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से रहने की व्यवस्था भी लाभार्थी छात्रों को प्रदान की जाएगी।
  • शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का प्रशिक्षण भी इस योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त स्कूल में श्रमिकों के 6 वर्ष से 14 वर्ष के मध्य बच्चों को इस योजना के माध्यम से मुफ्त में दाखिला प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा एक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रत्येक मंडल क्षेत्र में इस योजना के तहत किया जाएगा, राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 18 जनपदों में इस योजना का संचालन किया जाएगा।
  • इसके साथ ही Atal Residential School Scheme 2023 के माध्यम से राज्य के सभी पात्र नागरिको को निशुल्क आवास वस्त्र भोजन तथा अन्य सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के 18,000 से अधिक श्रमिक परिवार के बच्चों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही बिना किसी आर्थिक शुल्क के इस योजना के माध्यम से श्रमिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • लगभग 58 करोड़ रुपए का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किया जाएगा, इस योजना के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर प्रवेश के लिए स्कूलों में बच्चों का चुनाव किया जाएगा।
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से स्कूलों को मॉडर्न बनाया जाएगा, इसके साथ ही राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार भी आएगा।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
    • राज्य के सभी श्रमिक परिवार के बच्चो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर पंजीकृत श्रमिको के बच्चे ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
    • केवल 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • आवेदक बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
    • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर आदि
    अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

    राज्य के वह सभी नागरिक जो UP Atal Residential School Scheme के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-

    • सबसे पहले आपको अपने पास के श्रम कार्यालय में जाना है, वहां जाकर आपको अधिकारी से संम्पर्क करना होगा।
    • अधिकारी से आपको UP Atal Residential School Scheme 2023 के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
    • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी फॉर्म में अटैच कर देना है।
    • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म संबंधित अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना है, अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
    • आवेदन के सत्यापित होने के बाद आपको Atal Residential School Scheme 2023 का लाभ प्रदान किया जाएगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?