ekYojana

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana:- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की हमारे देश में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है। खास तौर पर कोरोना काल के चलते हैं काफी सारे लोगों की नौकरियां जा रही हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) के द्वारा अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का आरंभ किया गया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तो यदि आप अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

क्या है?

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के अंतर्गत वह सभी कर्मचारी जो संगठित क्षेत्रों में काम करते हैं यदि उनकी नौकरी छूट जाती है तो इस स्थिति में ईएसआईसी के द्वारा उन्हें 24 महीने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वे सभी कर्मचारी जो ईएसआईसी के अंतर्गत बीमाकृत है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह आर्थिक सहायता उनके वेतन के हिसाब से उन्हें प्रदान की जाएगी। जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे। ईएसआईसी के द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के बारे में जानकारी

आर्टिकल किसके बारे में है ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana
किस ने लांच की स्कीम कर्मचारी राज्य बीमा निगम
लाभार्थी बेरोजगार कर्मचारी
आर्टिकल का उद्देश्य बेरोजगार हुए कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.esic.nic.in/
साल 2023
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य संगठित क्षेत्रों के उन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो किसी कारण से बेरोजगार हो गए हैं। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार हुए कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। और वह अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी ढूंढ पाएंगे। इसी के साथ में बेरोजगारी की स्थिति में वह अपने परिवार का आर्थिक रूप से समर्थन कर पाएंगे।

कौन उठा सकता है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ?

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकता है जो न्यूनतम 2 साल की अवधि के लिए बीमाकृत है। तथा बीमाकृत व्यक्ति ने बेरोजगार होने से पहले कम से कम 78 दिन काम किया हो। यदि कोई व्यक्ति इन दो शर्तों को को पूरा नहीं करता है तो वह ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana का लाभ नहीं उठा पाएगा। इस योजना के माध्यम से कम से कम 35 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

लाभ तथा विशेषताएं

  • अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के माध्यम से उन सभी कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो बेरोजगार हो गए हैं।
  • इस योजना का संचालन एम्पलॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) द्वारा किया जाता है।
  • अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत सभी संगठित क्षेत्र के कर्मचारी आते हैं।
  • इस योजना का लाभ कर्मचारियों के द्वारा केवल एक बार ही उठाया जा सकता है।
  • यदि किसी कारणवश कर्मचारी को निकाला गया है तो वह योजना का लाभ नहीं उठा सकता।
  • आर्थिक सहायता डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को कम से कम 2 साल से बिमकृत होना अनिवार्य है।
  • इएसआई सी ने बीमित व्यक्तियों की मृत्यु पर भुगतान किये जाने वाले अत्येष्टि व्यय में बढ़ोतरी कर इसे वर्तमान 10 ,000 रूपये से बढ़कर 15 ,000 रूपये कर दिए है |
  • ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के अंतर्गत क्लेम की अवधि 90 दिन से घटाकर 30 दिन कर दी गई है।
  • बेरोजगारी की स्थिति में पहले आर्थिक सहायता वेतन का 25% मिलता था जिसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है।
  • इस योजना का लाभ 35 लाख करमचारी उठा पाएंगे।
  •  यदि किसी व्यक्ति ने इच्छुक रिटायरमेंट लिया है तू अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।

    अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की पात्रता

    • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए व्यक्ति को बेरोजगार होना अनिवार्य है।
    • बीमाकृत व्यक्ति को दो साल की न्यूनतम अवधि के लिए बीमा योग्य रोजगार में होना चाहिए।
    • बीमित व्यक्ति को पूर्ववर्ती चार अवधियों में से प्रत्येक के दौरान 78 दिनों से कम का योगदान नहीं देना चाहिए था।
    • उसके संबंध में योगदान नियोक्ता द्वारा भुगतान या देय होना चाहिए।
    • बेरोजगारी की आकस्मिकता दुराचार या अतिरेक या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए किसी भी सजा के परिणामस्वरूप नहीं होनी चाहिए।
    • बीमित व्यक्ति के आधार और बैंक खाते को बीमित व्यक्ति डेटा आधार के साथ जोड़ा जाना चाहिए।
    • यदि आईपी एक से अधिक नियोक्ता के लिए काम कर रहा है और ईएसआई योजना के तहत कवर किया गया है, तो उसे केवल बेरोजगार माना जाएगा, जबकि वह सभी नियोक्ताओं के साथ बेरोजगार है।
    • आवेदक को किसी अन्य अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्वीकार्य किसी भी समान लाभ का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
    • आईपी ​​चिकित्सा लाभ के लिए पात्र होगा क्योंकि अधिनियम के तहत वह इस राहत का लाभ उठा रहा है।

      अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना में आवेदन कैसे करे ?

      • जो इच्छुक लाभार्थी इस अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले ESIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | फिर एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
      • इसके पश्चात् इस फॉर्म को भरना होगा फिर इस फॉर्म को ESIC की शाखा में जमा करना होगा | इस फॉर्म के साथ आपको 20 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल पेपर पर नोटरी से एफिडेविड करवाना होगा,इसमें AB -1 से लेकर AB -4 फॉर्म जमा करवाना होगा |
      • इसके लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू होने वाली है योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है |


Leave a Reply

× How can I help you?