- July 21, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Haryana
बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी सूची देखे – पूरे देश में बहुत से परिवार ऐसे है, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपने घरों की मरम्मत करवाने हेतु सक्षम नहीं होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का आरंभ हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्यम से 10 साल पुराने मकान के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड धारकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना
हरियाणा, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से एकमुश्त 80000 रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में अनुसूचित जाति/BPLकार्ड धारकों को उनके घर के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए प्रदान की जाएगी। पहले राज्य सरकार द्वारा 50000 रुपए की आर्थिक सहायता इस योजना के माध्यम से राज्य के पात्र नागरिको को प्रदान की जाती थी। अब मंहगाई को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस राशि को बढ़ाकर 80000 रुपए कर दिया गया है, इसके अतिरिक्त Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana के अंतर्गत पहले केवल अनुसूचित जाति के नागरिकों को ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी। इसके विपरीत अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत संशोधन किए गए है, जिसके बाद राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना 2023 का उद्देश्य
अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनके घर पुराने है तथा उन्हें नवीनीकरण की जरूरत होती है। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि 80000 रुपए की होती है, इसके अतिरिक्त लाभ की राशि को हितग्राही के बैंक खाते में भेजा जाता है। Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana 2023 के माध्यम से ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है एवं अनुसूचित जाति के है ऐसे लाखों परिवारो को उनके आवास के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। `
योजना का नाम | अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना |
आरम्भ की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के बीपीएल कार्ड धारक एवं अनुसूचित जाति के परिवार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | पुराने घर के मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | पुराने घर के मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
`
लाभ और विशेषताएं
- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को लाभ हेतु अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना 2023 का आरंभ किया गया है।
- राज्य के अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- पहले केवल अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता था, लेकिन बाद में सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों को भी इस योजना में शामिल कर दिया गया है।
- इस योजना के तहत पात्र परिवारों को राज्य सरकार द्वारा उनके 10 साल पुराने घर की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता की 80000 रुपए की एकमुश्त राशि वितरित की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त 50000 रुपए की आर्थिक सहायता शुरुआती दौर में इस योजना के अंतर्गत घर के नवीनीकरण एवं मरम्मत हेतु प्रदान की जाती थी, जिसके बाद इसको बढ़ाकर 80000 रुपए कर दिया गया है।
- राज्य के इच्छुक नागरिको को हरियाणा सरल पोर्टल पर लॉगिन करके अपना आवेदन करना होता है, इसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होता है।
- Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana का सुचारू रूप से संचालन अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा किया जाता है। `
अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- केवल अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड के धारको के द्वारा ही उस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।
- इच्छुक व्यक्ति के द्वारा अपने आवास के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए पहले किसी सरकारी विभाग या अन्य योजना के तहत अनुदान प्राप्त नहीं किया जाना चाहिए।
- कम से कम 10 साल या उससे अधिक समय पहले संबंधित मकान का निर्माण होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त जिस व्यक्ति के द्वारा इस योजना के तहत आवेदन किया जाता है, उस व्यक्ति का खुद का घर होना चाहिए। `
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- प्लॉट की रजिस्ट्री
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मकान के सामने खड़े होकर एक फोटो
- बिजली का बिल या पानी का बिल, चूल्हा टैक्स, हाउस टैक्स आदि में से कोई एक
- परिवार पहचान पत्र आदि `
बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
राज्य के वह सभी नागरिक जो Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:- `
- सबसे पहले आपको हरियाणा के सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। `
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन कर लेना है, अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको New user?Register here के विकल्प पर क्लिक कर देना है। `
- इसके बाद आपको इसमें रजिस्टर कर लेना है, इसके बाद आपको पोर्टल पर संबंधित योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- फिर आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर लेना है, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया का पालन करके Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana 2023 के तहत आवेदन कर सकते है।