- June 12, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Gujarat
नमस्कार दोस्तों आइये आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply कैसे करेंगे। एवं कुवरबाई नु मामेरु योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होते है | इस योजना से क्या-क्या लाभ मिलने वाले है |कुवरबाई नू मामेरु योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है |इस योजना की पात्रता क्या-क्या है |
कुवरबाई नू मामेरु योजना क्या है
दोस्तों आपने देखा होगा। हमारे भारत देश में कुछ ऐसे भी नागरिक है जो अपनी बेटियों का विवाह वाल अवस्था में ही करा देते है। और काफी नागरिक तो बेटियों की भूर्ण हत्या करा देते है। और बेटियों को अपने जीवन में बोझ समझते है। इस समस्या को देखते हुए गुजरात सरकार ने Kuvarbai Nu Mameru Yojana को शुरू किया है। इस योजना में नागरिको को अपनी बेटियों का सही उम्र पर विवाह करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जिससे नागरिक अपनी बेटी की शादी बड़ी धूम-धाम से करा सकते है। दोस्तों यह योजना गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से बेटियों का जीवन उज्जवल हो जायेगा। और वह अच्छे घर में पहुँच जाएगी। अगर आपके घर पर भी बेटियां है। तो आप भी Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply कर सकते है। आवेदन करने के लिए हमने इस आर्टिकल में विस्तार से निचे बताया हुआ है। वहां से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Kuvarbai Nu Mameru Yojana का लाभ उठा सकते है।
कुवरबाई नू मामेरु योजना उद्देश्य
Kuvarbai Nu Mameru Yojana का मुख्य उद्देश्य गुजरात राज्य में जितनी भी गरीब श्रेणी में बेटियाँ आती है। उन सभी बेटियों का Kuvarbai Nu Mameru Yojana के तहत Online Apply करा के बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।जिससे बेटियां अपने जीवन में हमेशा ख़ुशी रहे। दोस्तों इस योजना से नागरिको के आय में काफी वृद्धि होगी। जिससे नागरिक अपनी बेटी की शादी बढ़िया जगह बहुत ही आसानी से करा सकते है। जिससे बेटियों के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा। इस योजना से गरीब नागरिक अपनी बेटियों का अच्छी से अच्छी जगह विवाह कर सकता है। इस योजना में पहले 10000 रुपए की सहायता मिलती थी। अब गुजरात सरकार ने इसे बड़ा कर 12000 रुपए कर दिए है। दोस्तों अगर आप भी Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply के वारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल पर अंत का बने रहे।
कुवरबाई नू मामेरु योजना
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कुवरबाई नू मामेरु योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों अगर आप कुवरबाई नू मामेरु योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपों को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको कुवरबाई नू मामेरु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वहा आपको होम पेज पर Online Apply का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
- जैसे लाभार्थी का पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाईल नम्बर, बैंक डिटेल आदि।
- सभी जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म में पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- फिर एक बार फॉर्म को पूरी तरह से चेक कर ले फॉर्म सही भरा कि नहीं है।
- अब आपको दिय गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपका Kuvarbai Nu Mameru Yojana में Online Apply पूरा हो जाएगा।
कुवरबाई नू मामेरु योजना में लॉगिन कैसे करें
दोस्तों अगर आप कुवरबाई नू मामेरु योजना में ऑनलाइन लॉगिन करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन लॉगिन कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपों को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको Kuvarbai Nu Mameru Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वहा आपको होम पेज पर Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने लॉगिन का फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
- जैसे यूजर नेम , ईमेल आईडी , पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि सही तरीके से भरना है।
- फिर आपको दिय गए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप इस तरह से आप कुवरबाई नू मामेरु योजना में लॉगिन हो जाओगे।
कुवरबाई नू मामेरु योजना से लाभ
- कुवरबाई नू मामेरु योजना में गरीब श्रेणी की बेटियों को 12000 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास पूछे गए दस्तावेज होने चाहिए।
- कुवरबाई नू मामेरु योजना ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
- इसमें गुजरात सरकार ने 80 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
- Kuvarbai Nu Mameru Yojana में Online Apply आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।
- दोस्तों इस योजना से नागिरकों के आय में काफी वृद्धि होगी।
- कुवरबाई नू मामेरु योजना से बेटियों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।
- इस योजना में बेटियों का अच्छी से अच्छी जगह विवाह कर सकते है।
- कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत बेटियों के खाते में पैसे भेजे जायेगे।
कुवरबाई नू मामेरु योजना में स्टेटस कैसे देखें
दोस्तों अगर आप कुवरबाई नू मामेरु योजना में ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन देख सकते है। इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपों को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको कुवरबाई नू मामेरु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वहा आपको होम पेज पर स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
- जैसे रजिस्टेशन नम्बर और मोबाईल नम्बर भरना है।
- फिर आपको दिय गए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी का स्टेटस आ जाएगा।
- दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से स्टेटस देख सकते है।
कुवरबाई नू मामेरु योजना की पात्रता
- कुवरबाई नू मामेरु योजना में गुजरात राज्य की बेटियाँ ही आवेदन कर सकती है।
- इस योजना में आवेदन करने वाली लाभार्थी की उम्र 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- कुवरबाई नू मामेरु योजना में गरीब श्रेणी में आने वाली बेटियाँ ही आवेदन कर सकती है।
- Kuvarbai Nu Mameru Yojana में Online Apply करने के लिए नागरिकों का बार्षिक आय 1.5 लाख रुपए तक का होना चाहिए।
- कुवरबाई नू मामेरु योजना में सिर्फ दो बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
- दोस्तों यह योजना के बेटियों के लिए ही है।
कुवरबाई नू मामेरु योजना स्कीम
योजना का नाम Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply उद्देश्य बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता लाभार्थी गुजरात राज्य की बेटियाँ किसने शुरू की गुजरात सरकार राशि 12000 रुपये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन