ekYojana

Vahali Dikri Yojana Form वहाली डिक्री योजना फॉर्म को कैसे भरें | इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से हमे क्या-क्या लाभ मिलने वाले है वहाली डिक्री योजना की पात्रता क्या-क्या है |इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

वहाली डिक्री योजना क्या है 

दोस्तों आपने देखा होगा। हमारे भारत देश में काफी ऐसे नागरिक है। जो अपने बेटियों की वाल अवस्था में ही विवाह कर देते है। और बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं प्रदान करा पाते है। क्योकि उन नागरिको की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है। कुछ नागरिक तो अपनी बेटियों की भ्रूण हत्या भी करा देते है। और बेटियों को बोझ समझते है इस समस्या को देखते उन्हें काफी राज्यों ने योजनाओ को शुरू किया है पर गुजरात सरकार ने वहाली डिक्री योजना को शुरू किया है।

इस योजना में बेटियों को उच्च शिक्षा एवं विवाह करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे बेटियाँ अपनी शिक्षा को पूर्ण करके अपने जीवन को उज्जवल बना सकती है। दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप Vahali Dikri Yojana Form को बहुत आसानी से भर सकते है। इस योजना के तहत बेटियों को तीन तरीके से पैसे प्रदान किये जाएंगे। जिससे नागरिक अपनी बेटियों की शादी अच्छी जगह धूम-धाम से कर सकते है।

वहाली डिक्री योजना मुख्य उद्देश्य 

वहाली डिक्री योजना का मुख्य उद्देश्य गुजरात राज्य में जितनी भी गरीब श्रेणी में आने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने एवं अच्छी विवाह कराने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जिससे बेटियाँ अपने जीवन को उज्जवल बना सकती है। Vahali Dikri Yojana के तहत शिक्षा की दर में बढ़ोतरी होगी। और नागरिकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा।

जिससे देश में काफी तरक्की होगी। बेटियाँ इस योजना के तहत अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण सही तरीके से कर सकती है। वहाली डिक्री योजना के द्वारा बेटियाँ अपने आप पर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगी। दोस्तों इस Vahali Dikri Yojana Form को कैसे भरते है हम आपको इस आर्टिकल में निचे की और बताने वाले है। इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

वहाली डिक्री योजना आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नम्बर

वहाली डिक्री योजना एप्लीकेशन फॉर्म PDF को कैसे डाउनलोड करें 

दोस्तों अगर आप वहाली डिक्री योजना के एप्लिकेशन फॉर्म PDF को डाउनलोड करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको दिय गए Vahali Dikri Yojana PDF ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आप वहाली डिक्री योजना के आवेदन फॉर्म पर पहुँच जाओगे। वहां आप इस फॉर्म को पढ़ भी सकते है। या फिर अपने किसी भी डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते है। और इस आवेदन फॉर्म का आपको प्रिंट आउट भी निकालना है।

वहाली डिक्री योजना फॉर्म को कैसे भरें 

दोस्तों अगर आप भी वहाली डिक्री योजना में आवेदन कर रहे हो और आपको आवेदन फॉर्म को कैसे भरते है इसके वारे में जानकारी नहीं है। तो आप बहुत ही आसानी से भर सकते है। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको निचे दिय गए तरीके को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको वहाली डिक्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Vahali Dikri Yojana Form Download का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहा पर आपको क्लिक करना है। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को कैसे डाउनलोड करते है। वो हमने ऊपर की और भी बताया हुआ है।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
  • जैसे लाभार्थी की पूरी डिटेल , बैंक डिटेल , मोबाईल नम्बर , ईमेल आईडी ,आदि जानकारी सही तरीके से भरे।
  • उसके के बाद इस फॉर्म में पूछी गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • अब आप आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से चेक कर ले कि सही भरा है।
  • अब Vahali Dikri Yojana से संबधित अधिकारी ऑफिस में जाकर फॉर्म को जमा कर दें।
  • दोस्तों इस तरह से आप वहाली डिक्री योजना में बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।

    वहाली डिक्री योजना अंतर्गत राशि

    दोस्तों वहाली डिक्री योजना के अंतर्गत बेटियों को सरकार के द्वारा मिलने वाली वित्तीय सहायता इस प्रकार है। जो आपको निचे स्टेपो के द्वारा बताया गया है।

    कब मिलेगी राशि
    कक्षा एक में आने पर 4000 रूपए
    कक्षा आठ एवं नौ में आने पर 6000 रुपए
    18 बर्ष पूरी होने पर उच्च शिक्षा के लिए 100000 रुपए

    वहाली डिक्री योजना में लॉगिन कैसे करें 

    दोस्तों अगर आप वहाली डिक्री योजना के पोर्टल में लॉगिन करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से लॉगिन कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपो को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले आपको वहाली डिक्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वहां आपको होम पेज पर Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
    • उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने लॉगिन करने का नया पेज ओपन होगा।
    • जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
    • जैसे अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड और कैप्चा कॉड सही तरीके से भरना है।
    • फिर आपको दिय गए Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • क्लिक करने के बाद आप Vahali Dikri Yojana के पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे।
    • दोस्तों इस तरह से आप बहुत आसानी से वहाली डिक्री योजना में लॉगिन कर सकते है।

      वहाली डिक्री योजना के लाभ 

      • वहाली डिक्री योजना के तहत बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
      • इस योजना में बेटियां कक्षा एक में आने पर 4000 रुपए सरकार की तरह से प्रदान किये जाते है।
      • वहाली डिक्री योजना में बेटीया कक्षा आठ या नौ में आने पर 6000 रुपए प्रदान किये जाते है।
      • Vahali Dikri Yojana में जब बेटियाँ की उम्र 18 साल की हो जाती है और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करती है
      • तब बेटियों को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
      • इस योजना में लाभार्थी बहुत आसानी से आवेदन कर सकता है।
      • दोस्तों इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
      • Vahali Dikri Yojana के तहत सरकार ने 133 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
      • इस योजना के द्वारा बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है।

        वहली डिक्री योजना की पात्रता 

        • वहाली डिक्री योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी गुजरात राज्य का नागरिक होना चाहिए।
        • इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास पूछे गए दस्तावेज होने चाहिए।
        • इस योजना में एक परिवार में से दो बेटियाँ ही Vahali Dikri Yojana Form को भर सकती है।
        • Vahali Dikri Yojana में आवेदन करने के लिए लाभार्थी का बार्षिक आय 2 लाख रुपए तक का होना चाहिए।

        वहाली डिक्री योजना स्कीम

        योजना का नाम Vahali Dikri Yojana Form
        उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
        लाभार्थी गुजरात की बेटियां
        किसने लांच किया विजय रुपाणी
        आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
        राज्य गुजरात
        विभाग महिला एवं बाल विकास


Leave a Reply

× How can I help you?