ekYojana

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है

दोस्तों सरकार समय-समय पर नयी-नयी योजनाएँ गरीब श्रेणी में आने वाले नागरिकों के लिए शुरू करती है। जिससे उन लोगो को सहायता प्रदान हो सकें। मगर पच्छिम बंगाल में इन योजनाओं में लाभ में एकरूपता नहीं है। इस समस्या को देखते हुए। पच्छिम बंगाल सरकार ने बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना को शुरू किया है। इस योजना के द्वारा उन सभी योजनाओ का लाभ उन लाभार्थियों को उपलब्ध किया जाएगा।

जो गरीब श्रेणी में आते है। जिससे उन लोगों को बहुत जल्दी लाभ मिल सकेगा। और वह अपना जीवन-यापन सही तरीके से बिता सकते है। BMSSY में लाभ प्रदान करने के लिए लोगो को प्रति माह 25 रूपये जमा करने पड़ेगे। दोस्तों इस योजना में अंसगठित क्षेत्र के नागरिक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है। तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना उद्देश्य

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य पच्छिम बंगाल की सभी अंसगठित योजनाओँ को सामान रूप से एकीकृत करके लोगों तक जल्दी से जल्दी लाभ पहुँचाना। जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी। दोस्तों इस bmssy wb labour gov in के तहत नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। जिससे लोगो को आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभार्थियों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा। और लोगों के आय में काफी वृद्धि होगी। जिससे वह लोग अपना और अपने परिवार का जीवन-यापन सही तरीके से बिता सकते है। BMSSY के माध्यम से लाभार्थियों की सामाजिक स्थिति में काफी सुधार होगा। इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

BMSSY आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नम्बर

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको दिय गए तरीके को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको bmssy wb labour gov in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर डाइरेक्ट जाने के लिए आप BMSSY के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आप इस वेबसाइट के पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • जो आपको इस तरह का दिखाई देगा।
  • इसमें आपको होम पेज पर न्यू रजिस्टेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने BMSSY का आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • फिर आपको उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरने है।
  • जैसे अपना नाम , कार्यकर्ता के प्रकार की श्रेणी , जन्म प्रमाण पत्र , मोबाईल नम्बर , आदि जानकारी सही तरीके से भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म में पूछे गए दस्तावेजो को अपलोड करना है।
  • और दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

    BMSSY पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

    दोस्तों अगर आप bmssy wb labour gov in के पोर्टल पर लॉगिन होना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से लॉगिन कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

      • सबसे पहले आपको बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको User Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
      • उस पर क्लिक करना है फिर आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन होगा।
      • इसमें आपको सबसे पहले अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड भरना है।
      • फिर दिए गए कैप्चा कोड सही तरीके से भरना है।
      • और Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
      • फिर आप बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना की वेबसाइट के पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे

    बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभ

      • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नागरिकों को चल रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
      • इस योजना में श्रमिकों को भविष्य निधि के लिए प्रति माह 25 रूपये का योगदान करना होगा।
      • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य योजना के द्वारा प्रीति बर्ष 20000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
      • BMSSY योजनाओं के तहत लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार की सर्जरी करने के लिए प्रति बर्ष 60000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
      • दोस्तों हितग्राहियों को रोजगार छूटने पर प्रथम पांच दिनों के लिए 1000 रूपये की दर से भुगतान तथा शेष दिनों के लिए 100 रूपये प्रति दिन प्रदान किये जाएंगे।
      • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
      • BMSSY योजना के तहत आवेदन करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
      • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अगर लाभार्थी की अगर अचानक दुर्घटना से म्रृत्यु हो जाती है।
      • तो नॉमिनी को 2 लाख रूपये सरकार की तरफ से मिलेंगे।
      • BMSSY में अगर लाभार्थी की अचानक से विकलांगता हो जाती है। तो लाभार्थी को 1 लाख रूपये सरकार की तरह से प्रदान किये जाएंगे।
      • दोस्तों बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में बच्चों को शिक्षा करने के लिए 50000 रूपये प्रदान किये जाते है।

        बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना पात्रता

        • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में पश्चिम बंगाल के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
        • इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों के पास मांगे गए पुरे दस्तावेज होने चाहिए।
        • BMSSY के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 बर्ष से 60 बर्ष के बीच की होने चाहिए।
        • बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों के पास आय 4 लाख रूपये तक का होना चाहिए।
योजना का नाम (BMSSY) बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना
उद्देश्य असगंठित श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थी पच्छिम बंगाल के नागरिक
किसने शुरू की पच्छिम बंगाल सरकार ने
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
राज्य पच्छिम बंगाल
लाभ विभन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना
टोल फ्री नम्बर 1809-103-0009

 



Leave a Reply

× How can I help you?