ekYojana

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत उन युवकों और युवतियों को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। जिससे की राज्य में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके और आप अपना स्वयं का रोजगार खोल सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ पात्रता, दस्तावेजों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 में सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक होगी। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे की कैसे आप Himachal Pradesh Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana Online Registration कर सकते हैं। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2023 की घोषणा की गयी है। जैसे की आप जानते हैं की सरकार निरंतर बेरोजगारी को कम करने के लिए प्रयास करती है ऐसे में तो कभी सरकारें रोजगार मेले को शुरू करती है। व कई बार स्वयं का व्यवसाय को खोलने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। ऐसे ही हिमाचल सरकार उनके लिए स्कीम लेकर आयी है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं को सरकार द्वारा मशीनरी उपकरण खरीदने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 25 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। लेकिन ये सब्सिडी चालीस लाख तक के व्यापार पर ही मुहैया कराई जाएगी। वही प्रदेश की उन महिलाओं को भी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन का लाभ दिया जायेगा जो विधवा है। ऐसे महिलाओं को स्वयं का रोजगार खोलने पर सरकार द्वारा 40 लाख पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। और सामान्य महिलाओं को 30 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना
विभाग रोजगार मंत्रालय
राज्य का नाम Himachal Pradesh
किसके द्वारा शुरुआत की गयी हिमाचल सरकार द्वारा
सब्सिडी 25 से 35 प्रतिशत तक
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को रोजगार के साधन प्राप्त करना
योजना आरम्भ होने की तिथि 9 फरवरी 2019
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना क्या है ?

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवा और युवतियों को प्रोत्साहन देने के लिए HP Yuva Swavalamban Yojana को शुरू किया गया है। जिसमें उम्मीदवार यदि 60 लाख तक प्रोजेक्ट शुरू करता है तो सरकार द्वारा उद्योगों के लिए सस्ते दर में भूमि प्रदान करेगी। इसके साथ ही 40 लाख तक के लोन पर 3 साल के व्याज पर पांच प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। और उम्मीदवार द्वारा लिया गया लोन का भुगतान 5 से 7 वर्ष तक किया जायेगा।

MMSY की पात्रता

  • उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • HP Yuva Swavalamban Yojana में आवेदन वही कर सकते हैं जो 18 से 45 वर्ष के आयु के होंगे।
  • विधवा महिलाएं, महिलाएं, पुरुष योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

HP Yuva Swavalamban Yojana के अंतर्गत बैंको से ऋण पर प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

  • स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल कमर्शियल बैंक
  • कोऑपरेटिव बैंक
  • रीजनल बैंक

    एचपी मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी

    वर्ग सब्सिडी दर
    महिलाएं 30%
    विधवा महिलाएं 35%
    अन्य वर्ग के लोग 25%

    HP Yuva Swavalamban Yojana के लाभ

  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ वे सभी उम्मीदवार ले सकते हैं जो बेरोजगार है और स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
  • योजना का आरम्भ 9 फरवरी 2019 से हो गया था।
  • मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा बहुत ही सस्ते दर में भूमि दी जायेगी।
  • योजना में साठ लाख तक का प्रोजेक्ट को कवर किया जायेगा।
  • Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana के तहत पुरुष उम्मीदवारों को 40 लाख के ऋण पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • महिलाओं को योजना के अंतर्गत 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • आप योजना HP Yuva Swavalamban Yojana का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में उम्मीदवार को चालीस लाख के ऋण पर 3 साल के 5 प्रतिशत व्याज में छूट मिलेगी।
  • यदि आप योजना के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करते हैं तो आप वो ऋण 5 से 7 वर्ष तक चुका सकते हैं।
  • इस योजना (HP Yuva Swavalamban Yojana) से स्कीम में से राज्य के लोग अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं और कई बेरोजगारों के पास रोजगार के साधन प्राप्त होंगे।
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ दोनों में आवेदन कर सकते हैं।
  • HP मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में नए 35 प्रोजेक्टों को मिली स्वीकृति

    मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए बैठक में घोषणा की गयी की इसमें 35 प्रोजेक्टों को शुरू किया गया है। जिसमें कुल 7.33 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। इस वर्ष के लिए 7.50 करोड़ रूपये एक वर्ष के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा अधिकारीयों को राज्य में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए जागरूकता प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी लोगों को योजना के बारे में पता चल सके। उम्मीदवार योजना में आवेदन कर सके इसके साथ ही बैंक के अधिकारीयों को भी निर्देश दिए गए हैं की वे योजना में अपनी भूमिका दे।

    हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

    जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वे हिमांचल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं राज्य सरकार द्वारा इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की गयी है। हम यहां पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • सबसे पहले आप मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
    • होम पेज में “Apply Online for Mukhyamantri Swavalamban Yojana का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –

    उद्देश्य

    जैसे की आप जानते हैं की हमारे देश में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रायसरत रहती है। जिसमें लगभग सभी राज्य अपना योगदान देते हैं , ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी में कमी लाने के लिए Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana को शुरू किया है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 के अंतर्गत जो अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं उन्हें ऋण देकर और लोन पर सब्सिडी देकर उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

    • आपको इस पेज में अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, अपना नाम, और स्थायी पता दर्ज करना होगा। आपको नीचे एक कैप्चा कोड भी दिया होगा उसे दर्ज करें और रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें।
    • इस प्रकार आप योजना में रजिस्टर् हो जायेंगे। रजिस्टर होने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
    • इस फॉर्म में आपको कुछ जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

    मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

    आवेदक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी फॉलो कर सकते है। यहाँ हमने आपको ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत ही आसान से स्टेप्स के माध्यम से बतायी है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

    • सबसे पहले उम्मीदवार अपने नजदीकी बैंक जाएँ। आपको बैंक अधिकारी को अपनी उद्योग और योजना से जुडी सारी जानकारी बतानी होगी।
    • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको योजना के अंतर्गत एक फॉर्म दिया जायेगा। आपको फॉर्म को भरना होगा।
    • और उस फॉर्म को और उसके साथ सभी दस्तावेज बैंक में ही जमा कर देना है। बैंक द्वारा सर्वे करने के बाद आपके दस्तावेज का वेरिफाई किया जायेगा।
    • इसके बाद आप अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

      आवेदक लॉगिन कैसे करें ?

      • आवेदक लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
      • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
      • होम पेज पर आपको Applicant Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
      • क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने आवेदक लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
      • आपको फॉर्म में IUID/Email ID और Password दर्ज करना होगा।
      • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
      • इस प्रकार आपकी एप्लिकेंट लॉगिन/आवेदक लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?