ekYojana

भावांतर भरपाई योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया है। योजना के तहत आवेदन के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी उम्मीदवार बागवानी योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना को किसानों द्वारा बेचीं गयी फसल की सही कीमत दिलवाने के लिए शुरू किया गया है। हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के तहत 10 फसलों को शामिल किया गया है जिसमे फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद, प्याज, शिमला मिर्च, आदि आते है। जो उम्मीदवार सरकार द्वारा निकाली गयी Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023

हरियाणा सरकार द्वारा Bhavantar Bharpai Yojana को किसानों की आय में बढ़ोतरी करने व उनके प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। इस हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लिए केवल हरियाणा के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। BBY के तहत सरकार चार फसलों (प्याज, फूलगोभी, टमाटर,आलू,) पर 48000 रुपये से 56000 रूपये प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करवाएगी। इस Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का लाभ वही उम्मीदवार ले सकते हैं जिन्होंने पंजीकरण फॉर्म भरें हों। भावांतर भरपाई योजना सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे आवेदन कर सकते हैं ? योजना के लाभ, उद्देश्य, व दस्तावेज सम्बन्धित जानकारी नीचे आर्टिकल में दी जा रही है। उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आर्टिकल भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राज्य हरियाणा
पोर्टल का नाम बागवानी योजना पोर्टल
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन ऑनलाइन
उद्देश्य फसल की सही कीमत उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in

उद्देश्य

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का उद्देश्य राज्य के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करवाना है। इसके लिए किसानों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिन किसानों को उनकी बेचीं गयी फसल का उचित दाम प्राप्त नहीं हुआ है वे सभी किसान इस भावांतर भरपाई योजना के लिए पात्र होंगे।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लाभ

हम Bhavantar Bharpai Yojana के लाभ सम्बन्धित जानकारी लेख में दे रहें है। सभी उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी सूची को पढ़ें।

  • भावांतर भरपाई योजना के तहत हरियाणा के किसानों को उनकी फसल की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से धनराशि प्रदान की
  • अब किसानों को अपनी फसल की बुआई के लिए कर्जा लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
  • योजना के तहत फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद आदि फसलों की भरपाई की जायेगी।
  • हरियाणा राज्य किसानों को मिले घाटे की भरपाई सरकार द्वारा की जायेगी।
  • अब किसानों को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी।
  • उम्मीदवार योजना के माध्यम से अपनी फसल की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना के तहत उक्त चार फसलों जिनमे प्याज, टमाटर,आलू, फूलगोभी पर 48000 रुपये से 56000 रूपये प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करवाई जायेगी
    दस्तावेज

    योजना के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है। जिन्हे किसान उम्मीदवारों को पहले से ही बना कर रखना पड़ता है लेख के माध्यम से हरियाणा भावांतर भरपाई योजना सम्बन्धित दस्तावजों को नीचे सूची में दिया जा रहा है।

    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • जमीन के विवरण सम्बन्धित दस्तावेज
    • बैंक अकाउंट
    • आय प्रमाण पत्र
    • कृषक होने का प्रमाण पत्र
    • मोबाइल मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइजफोटो
    • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • Bhavantar Bharpai Yojana के तहत आवेदन के लिए किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले बागवानी योजना पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है उम्मीदवार दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं

  • भावांतर भरपाई योजना आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर उम्मीदवार को भावांतर भरपाई योजना का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • अब खुले हुए पेज में आपको “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर हरियाणा भावांतर भरपाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- स्टेट, जिला, खंड,गांव, किसान का नाम, लिंग, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, पहचान पत्र नंबर, बैंक आकउंट का विवरण आदि को भरें।
  • सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करने के बाद आपको सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करना है और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपकी Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Apply प्रक्रिया पूरी हो जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?