ekYojana

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है योजना के अंतर्गत राज्य में मौजूद उन सभी गरीब जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष के अनुसार 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं योजना के माध्यम से मुफ्त में लेने का अवसर प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से गरीब परिवार योजना का लाभ सरकार के द्वारा चयनित सरकारी और निजी अस्पतालों से प्राप्त कर सकते है। गरीबों तक एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचाने के लिए यह राजस्थान सरकार की ओर से एक विशेष पहल शुरू की गयी है जिसमें गरीब नागरिक अब बिना किसी आर्थिक परेशानी के एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme के बारे में सभी जानकारी को साझा करेंगे। अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme-राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा 30 जनवरी 2021 से योजना में कई नए चरण लागू किये है। जिसमें नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के कम से कम 1.10 करोड़ लाभार्थी परिवारों को योजना के अंतर्गत कवर किया जायेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा महात्मा गाँधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर योजना की विशेषण रूप से शुरुआत की गयी। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थियों को गुणवक्ता पूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी AB-MGRSBY में 1576 बिमारियों के पैकेज को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा योजना का संचालन किया जायेगा।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 में राज्य के 17 सरकारी अस्पतालों एवं 2 निजी अस्पतालों को योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है। इस योजना के तहत संबद्ध समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, निजी अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, उप जिला अस्पताल, मेडिकल काॅलेज के अस्पताल व भारत सरकार के राज्य में संचालित अस्पतालों में नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। 1 करोड़ 10 लाख से अधिक परिवारों को योजना के तहत 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस योजना में 50 हजार सामान्य बीमारी एवं 4.50 लाख रूपए का इलाज गंभीर बीमारी के लिए प्रयोग किया जायेगा।

स्कीम आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना
योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
संबंधित विभाग स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग
योजना में नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू किये गए
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार के नागरिक
इलाज निःशुल्क
लाभ प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज
लाभार्थी परिवार 1.10 करोड़
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को बेहतर
स्वास्थ्य सुविधाएँ निशुल्क प्रदान करना
वर्ष 2023

आधिकारिक वेबसाइटhealth.rajasthan.gov.in

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा का उद्देश्य

AB-MGRSBY Rajasthan– का मुख्य उद्देश्य है गरीब परिवारों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाना राज्य में बहुत से नागरिक ऐसे है जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है जिसके कारण उन्ही कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है ,स्वास्थ्य सेवाएं महंगी होने के कारण वह अपना उपचार नहीं कर पाते है जिससे वह कई अन्य बिमारियों के शिकार हो जाते हैं इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए राज्य सरकार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करने की एक पहल शुरू की गयी है जिसमे अब नागरिक बिना किसी समस्या के राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पतालों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के नागरिकों को प्रदान करने के लिए योजना में नवीन चरण लागू किये गए है। इस योजना हेतु अब राजस्थान के राज्य के नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह कैशलेश स्वास्थ्य सुविधा लाभार्थी परिवारों को प्रदान करेगी।

विशेषताएं

  • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 के माध्यम से 1.10 करोड़ परिवारों के योजना के तहत लाभांवित किया जायेगा।
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से पहले इस योजना को जाना जाता था जिसे अब राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 में परिवर्तित किया गया है।
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना SCCE 2011 के आधार पर लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
  • 1800 करोड़ रूपए का बजट राज्य सरकार के द्वारा AB-MGRSBY Rajasthan के लिए निर्धारित किया गया है ,जिसमें 80% राशि को राज्य सरकार के द्वारा वाहन किया जायेगा।
  • साथ ही 4 सौ करोड़ रूपए केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा योजना में कई संसोधन किये गए है।
  • पहले योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को 3 लाख 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान किया जाता था लेकिन नवीन नियम लागू होने के बाद लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • AB-MGRSBY Rajasthan के माध्यम से नागरिक 1576 प्रकार की बिमारियों का इलाज लेने का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • नागरिक योजना के अंतर्गत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिन तक स्वास्थ्य खर्चे का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य में मौजूद योजना के अंतर्गत चयनित सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अंतर्गत लाभार्थियों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।
  • Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance के माध्यम से पोटेबिलिटी की सुविधा को भी उपलब्ध किया जायेगा जिसके अंतर्गत नागरिक राज्य से बाहर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • जन आधार कार्ड या आधार कार्ड के अंतर्गत नागरिक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार रूपए तक का एवं गंभीर बिमारी के लिए 4 लाख 50 हजार रूपए तक का बीमा लाभार्थी परिवार को वित्तीय वर्ष के अनुसार प्रदान किया जायेगा।
  • डिस्चार्ज होने के बाद लाभार्थी को भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए फीडबैक देना आवश्यक है।

    पात्रता एवं मानदंड

    • Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance के लिए राज्य के अल्प आय वर्ग से संबंधित नागरिक ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
    • आवेदन करने के लिए नागरिकों के पास भामाशाह कार्ड आवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है।
    • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के वही नागरिक पात्र होंगे जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सामजिक सुरक्षा आर्थिक जनगणना SCCE 2011 में शामिल है।
    • सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल लाभार्थी परिवारों को AB-MGRSBY Rajasthan का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने परिवार की पहचान संख्या को ई मित्र केंद्र में जाकर जन आधार कार्ड में दर्ज कराना अनिवार्य है
    • पहचान संख्या दर्ज करने के बाद ही वह समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।

      आवश्यक दस्तावेज

      • Jan Aadhar Card
      • Aadhar card
      • income certificate
      • Ration card
      • Birth certificate
      • Proof of residence
      • mobile number
      • Passport size photograph

        आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ?

        राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहता है वह नीचे बताई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

          • स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नागरिकों को अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र केंद्र में जाना होगा।
          • ई मित्र केंद्र के माध्यम से ही लाभार्थी नागरिक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है एवं सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ को प्राप्त कर सकते है।
          • आवेदक ई मित्र केंद्र में बीमा योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करके ई मित्र संचालक से सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर अपने परिवार की पहचान संख्या को जन आधार कार्ड में दर्ज करवाना होगा।
          • रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक को अपने साथ ई मित्र केंद्र में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड को ले जाना अनिवार्य है
          • उसी के आधार पर ई मित्र संचालक के द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा।
          • ई मित्र केंद्र में पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पात्र नागरिक सभी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
          • इस तरह से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हो जाएगी।

        AB-MGRSBY Rajasthan लाभार्थी लिस्ट ऐसे देखे ?

          • Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme Beneficiary List देखने के लिए आवेदक को जनसूचना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
          • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में योजनाओं के लाभार्थी वाले विकल्प में क्लिक करें।
          • next page में आयुष्मान भारत वाले ऑप्शन में क्लिक करें। इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में अगला पेज खुल जायेगा।
          • अगले पेज में आवेदक को अपने क्षेत्र,जिले ,पंचायत समिति ,ग्राम पंचायत का चयन करना होगा और खोजे बटन में क्लिक करना होगा।
          • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में लिस्ट खुल जाएगी आवेदक को अपने गांव के नाम के आगे अधिक जानकारी पर क्लिक करना है।
          • इस ऑप्शन में क्लिक करते ही आवेदक की स्क्रीन में Beneficiary List खुल जाएगी लिस्ट में आप लाभार्थियों के द्वारा प्राप्त किये गए स्वास्थ्य सुविधाओं का सभी विवरण को देख सकते है।
          • इस तरह से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023पात्र लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।


Leave a Reply

× How can I help you?