ekYojana

जैसा की आप सब लोग जानते हैं की भारत की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुसुम योजना रीलांच की है। यह तो आप सब लोग जानते ही होंगे की भारत में किसानो की दयनीय स्थिति हो चुकी है। कभी किसी राज्य में सूखा पड़ जाता है तो किसानो के पास सिंचाई के साधनों की कमी हो जाती है। जिससे फसलें खराब हो जाती है व जो किसान बैंक से लोन लेता है उसे चुकाने में असमर्थ रहता है जिस कारण किसान आत्महत्या कर लेते हैं। देश में कोई न कोई किसान रोज आत्महत्या करते हैं। इस समस्या पर ध्यान देते हुए व इसके समाधान के लिए सरकार ने 2019 के बजट में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुसुम योजना की घोषणा की थी। जिसके लिए 34,422 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था।

यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी होने साथ-साथ एक किसान भी है तो इस लेख में दी गयी सभी जानकारी आपके लिए बहुत ही काम की है। इस लेख में दी गयी सभी जानकारियों की ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

कुसुम योजना 2023 आवेदन ऑनलाइन

योजना के अंतर्गत 20 लाख किसानो को सोलर पेनल की सुविधा दी जाएगी तथा 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुड़े सोलर पम्प लगाने के लिए धन मुहेया कराया जायेगा, जो भी इन सोलर पम्प से अतिरिक्त बिजली बनेगी जिससे की किसानो को इससे दोहरा फायदा होगा किसान उस बिजली को सरकार को बेच सकता है इससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से किसानो को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी व बैंक 30% ऋण की सहायता प्रदान करेगा और सिर्फ किसान को 10 फीसदी का भुगतान करना पड़ेगा। कुसुम योजना उन किसानो के लिए फायदेमंद होगी जहाँ के राज्य सूखाग्रस्त होगा व जहाँ  बिजली की समस्या रहती हो। सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी। सोलर पेनल से जो अतिरिक्त बिजली बनेगी किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है जहाँ से किसान को 1 माह की 6000 रूपये की मदद मिल सकती है।

इच्छुक लाभार्थी अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें व अगर आप एक किसान है तो ही अपना आवेदन कुसुम योजना में करें व ध्यान रखें इसकी आधिकारिक वेबसाइट में ही पंजीकरण कराएँ। यदि आपने किसी और वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाया तो आपको हानि पहुंच सकती है इसलिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर ही पंजीकरण करवाएं ज्यादा जानकारी के लिए अक्षय ऊर्जा मंत्रालय से सम्पर्क करें।

योजना का नाम कुसुम योजना
साल 2023
राज्य का नाम Rajasthan
किसके द्वारा लांच की गयी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली
लाभार्थी देश के किसान
कैटेगरी केंद्र सरकार योजना
उद्देश्य सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्कीम का बजट 10000 करोड़
मंत्रालय कृषि एवं ऊर्जा मंत्रालय
स्कीम का समय अन्तराल 10 साल
आधिकारिक वेबसाइट rajasthankusumyojana.gov.in
नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें

सोलर प्लाट पर मिलने वाली सब्सिडी कैसे मिलती है ?

जब भी हम सोलर पैनल लगवाते हैं तो वो कंपनी जो सोलर सिस्टम लगाएगी या जिस के साथ हमारा एग्रीमेंट होता है इसे लगाने के लिए , वो कंपनी सीधे सरकार के साथ अनुबंधित होती है। इसलिए जो भुगतान राशि वो बताते हैं वो पहले से ही सब्सिडी के साथ होती है। आप को सोलर पैनल लगवाने पर जितनी भी सब्सिडी मिली है वो आप आसानी से जान सकते हैं। इस बारे में जानकारी के लिए आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से पता कर सकते हैं।

MNRE के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी देती है। सोलर पैनल लगवाने पर आप को कुल लागत का 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

KUSUM YOJANA ONLINE REGISTRATION के उद्देश्य क्या है ?

  • सोलर पेनल लगाने से किसानो को सिचाई के लिए मुफ्त में  बिजली मिलेगी।
  • कुसुम योजना के अंतर्गत 3 करोड़ पंपों को बिजली, डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का उद्देश्य रखा गया है।
  • किसानो को इस योजना में सिर्फ 10 फीसदी का ही भुगतान करना पड़ेगा।
  • 1 मेगावाट क्षमता का सोलर पेनल साल भर में लगभग 11 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगी।
  • इस योजना में सरकार बैंक से 45 हजार करोड़ का लोन लेगी, व केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रूपये का योगदान करेगी, और इतना ही योगदान राज्य सरकार भी करेंगी।
  • जो पंप डीजल से चल रहे हैं या बिजली से चल रहें हैं उन्हें सौर ऊर्जा से चलाने की ब्यबस्था की जाएगी जिससे की डीजल की और बिजली की खपत कम ही मात्रा  में हो।
  • इस योजना के अंतर्गत 17.5 लाख कृषि सौर पंप प्रदान किये जायेंगे।
  • यदि आपका पंजीकरण हो गया तो लाभार्थी 90 से 120 दिनों के भीतर आपकी भूमि में सोलर पेनल चालू हो जायेगा।

    कुसुम योजना के लाभ क्या हैं

    KUSUM YOJANA के माध्यम से लाभर्थियों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं। उन सभी लाभों की जानकारी लेख में नीचे दी जा रही। सभी लाभों को उम्मीदवार लिस्ट से देख सकते हैं।

    • कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर भूमि में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर भूमि का भी उपयोग हो जायेगा,व बंजर भूमि से आय प्राप्त होगी।
    • इस योजना से किसान को आय के साधन प्राप्त होंगे।
    • किसानो को आत्महत्या करने से रोका जा सकता है।
    • किसानो को सिर्फ 10 फिसदी का भुगतान करना पड़ेगा बाकि के 60% सरकार मुहेया कराएगी। 30% बैंक किसानो को ऋण के रूप में हिस्सा प्रदान करेगी।
    • कुसुम योजना से सौर उर्जा को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
    • इस योजना से पेट्रोलियम ईंधन की बचत हो सकती है।
    • बिजली की बचत होगी।
    • सोलर पेनल से बिजली बनेगी किसान उस बिजली को अपने घर में भी उपयोग कर सकेंगे।
    • यह योजना किसानो को प्रतिवर्ष 80,000 रूपये कमाने का मौका दे रही है।
    • इस योजना से पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नही पड़ेगा. इस योजना से 27 मिलियन टन कार्बन-डाईऑक्साइड की बचत होगी।
    • किसान सोलर पेनल के नीचे सब्जी भी उगा सकते हैं या छोटी फसल भी उगा सकते हैं।
    • सोलर पेनल से अतरिक्त बिजली का उत्पादन होगा।

      कुसुम योजना की पात्रता

      आवेदकों को राजस्थान कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक एवं निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। जिनके विशेष में आप नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर सूचना प्राप्त कर सकते है। Kusum Yojana की पात्रता निम्न प्रकार है –

      1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
      2. उम्मीदवार राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
      3. आवेदनकर्ता एक किसान होना चाहिए।
      4. उमीदवार का किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए।

        कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज

        योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है। कुसुम योजना के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है उनकी लिस्ट नीचे सूची में दी जा रही है।

        • आय प्रमाण पत्र
        • स्थायी प्रमाण पत्र
        • मोबाइल नंबर
        • भूमि का विवरण
        • आधार कार्ड
        • पासपोर्ट साइज़ फोटो
        • अपने खाते की पासबुक
कुसुम योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो हमारे दिए हुयी प्रक्रिया को फॉलो करें याद रखे ये योजना सिर्फ किसानो के लिए हैं इस आवेदन को सिर्फ किसान ही  कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको कुसुम योजना लिये आवेदन करें पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  • कुसुम योजना पर क्लिक करने के बाद एक और पेज खुल जायेगा जो कुछ इस तरह से होगा इस पंजीकरण फॉर्म में आवेदनकर्ता को अपना नाम, स्थायी पता, आधार, पासबुक नंबर, मोबाइल नंबर आदि पूछी गयी जानकारी भरनी है
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • पंजीकरण के बाद लाभार्थी को सौर पंप की 10% लागत विभाग द्वारा आपूर्तिकर्ताओं को जमा के लिए निर्देशित किया जाता है।

    कुसुम योजना पंजीकृत आवेदकों की सूची में नाम कैसे देखें ?

    यदि आपने कुसुम योजना में आवेदन किया है और आप अपना नाम आवेदन लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। कुसुम योजना पंजीकृत आवेदकों की सूची में नाम कैसे देखें ? जानिए नीचे दी गयी प्रोसेस के माध्यम से –

    • सबसे पहले आपको कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
    • उसके बाद आपका पेज कुछ इस तरह खुल जायेगा
    • इसके बाद आपको नीचे एक विकल्प दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की  सूची।
    • कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की  सूची पर आपको क्लिक करना है।
    • कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची पर क्लिक करके आपका दूसरा पेज खुल जाएगा।
    • उसके बाद ऊपर सेलेक्टेड करके एक विकल्प आएगा।
    • उसके बाद आपको उसमे अपना नाम भरना है व सर्च पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद  आपको अपने नाम की सूची कुछ इस तरह  मिल जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?