ekYojana

भारत सरकार जब भी कोई योजना निकालती या संचालित करती हैं, उसके पीछे जनता के लिए कोई-न-कोई लाभ जरूर होता हैं। भारत की बढ़ती हुई जनसँख्या को देखते हुए तथा देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रत्येक वर्ष भर भारत सरकार कई तरह-तरह की योजनाएँ लाती हैं, जिससे की जनता को लाभ प्राप्त हो सके।

तो दोस्तो मुख्यमंत्री राजश्री क्या हैं ये जानते हैं, सबसे पहले बता दे दोस्तों ये एक योजना हैं, जिसको राजस्थान सरकार द्वारा 2023 संचालती किया गया हैं और ये योजना हैं किसके लिए ये जानते हैं, दोस्तों आपको पता ही होगा की सरकार बालिकाओ के लिए कई प्रकार की योजनाएँ लाती रहती हैं, जिसका लाभ उनको प्राप्त होता हैं, उसी तरह दोस्तों ये योजना बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके प्रति नकारात्मक सोच के बदले सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना हैं। आईये जानते हैं कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व दिशा निर्देश (Mukhyamantri Rajshree Yojna) कैसे करे।

2016 तथा 2017 में इस योजना की घोषणा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गयी थी तथा इस योजना को 2023 में लागू किया जायेगा। आईये दोस्तों हम आपको इस निबंध में बताएंगे कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व दिशा निर्देश (Mukhyamantri Rajshree Yojna) का पालन कैसे करें।

Yojna)-

अभी तक दोस्तों अपने पढ़ा की मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 राजस्थान सरकार द्वारा बालिकओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना हैं। दोस्तों सरकार ने इस विषय पर ध्यान देते हुए इस योजना को लागू किया हैं। पहले दोस्तों देश में कन्या भूर्ण हत्या बहुत होती थी जिस पर कब का सरकार ने रोक (प्रतिबन्ध) लगा दिया और कन्या के जन्म को लेकर बढ़ावा दिया। यह योजना बालिकओं की पढ़ाई से लेकर उन स्वास्थ्य को ध्यान में लेकर बनायीं गयी हैं।

यह योजना उन बालिकओं के लिए हैं, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ होगा वे बालिकाऐं ही इस योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshree Yojna) का फायदा (लाभ) उठा सकती हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 के तहत जब बालिका का जन्म होने से लेकर उसके स्कूल की पढाई इण्टर मीडिएट (12) पढाई पूरा होने के बाद उसे सरकार द्वारा 50 हजार की धन राशि प्राप्त होगी। इस राशि से वह अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरा कर सकती हैं या फिर अपना कोई काम भी शुरू (start) भी कर सकती हैं।

इस राशि को प्रदान करने का सरकार का यह उद्देश्य हैं कि बालिकओं को एक प्रोत्साहन मिल सके जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हों सके अपने जीवन को खुशहाल और समर्थ बन सके। जिससे की समाज को भी बालिकओं का महत्व पता चल सके और वो उनके प्रति एक सकारात्मक सोच रख सके। इस योजना का प्रारम्भ महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम के द्वारा संचालन किया जायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य या कारण यह हैं की समाज में बालकों को जितना अधिकार हैं उतना बालिकाओं को भी प्राप्त हो उनको समाज से समानता से देखा जाये।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 के महत्वपूर्ण बिन्दुओ की जानकारी इस टेबल में दर्शाया गया हैं-

योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना
योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
वर्ष 2023
धन राशि 50,000
राज्य राजस्थान
योजना आरम्भ कब हुई 2016-17
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
योजना का उद्देश्य राजस्थान की बालिकओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले।
आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 के लाभ एवं महत्वपूर्ण बिंदु (Mukhyamantri Rajshree Yojna)-

  1. 2016-17 में राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आरम्भ किया गया।
  2. इस योजना को लाने का मुख्य उदेश्य यह हैं कि समाज में बालिकाओं को सामान अधिकार (समानता) प्राप्त हो सके।
  3. यह योजना समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देंगी।
  4. राजश्री योजना बालिकाओं को एक समग्र विकास प्रदान करेगी।
  5. इस योजना का लाभ बालिकाओं के विभिन्न कक्षाओं में जाने पर तथा उनको एक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  6. 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  7. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी (बालिकाओं) को 5०,००० की धन राशि प्रदान की जाएगी।
  8. यह योजना समाज में लोगो को बलोकाओं को शिक्षित करने के प्रति एक प्रोत्साहन देगी।
  9. यह योजना बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं पास करने के बाद तक 6 किस्तों में दी जायेगीं।
  10. इस योजना से कन्या भूर्ण हत्या को रोका या कमी लायी जाएगी तथा उनके लिंग अनुपात में वृद्धि होगी।
  11. इस योजना से समाज में बालक एवं बालिका के मध्य भेदभाव को कम कराना तथा दोनों को समाज में समान अधिकार प्राप्त हो।
  12. इस योजना के तहत बालिकाएं शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन कर अपना काम स्वयं करेंगी।
  13. इस योजना में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

    Mukhyamantri Rajshree Yojna 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण –

    • जब आपकी पुत्री की उम्र 1 वर्ष पूरी हो जाती हैं, तब टीकाकरण की सुनिश्चित ऑनलाइन करने के उपरांत आप चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राप्त हुई धन राशि को बालिका के माता-पिता या घरवालों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता हैं।
    • Mukhyamantri Rajshree Yojna 2023 का सञ्चालन सरकार द्वारा समय-समय पर किया जायेगा।
    • जब बालिका का जन्म होगा उसी समय आपको जन्म की यूनिक आईडी नंबर वहां से प्राप्त होगा या वहां से दिया जायेगा।
    • जब आपक्को पहली और दूसरी क़िस्त मिलेगी तो आपको उस समय आवेदन करने जी जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • जब बालिका का टीकाकरण हो जायेगा तो प्रमाण पत्र के रूप में आपक्को चिकित्सा विभाग द्वारा शिशु स्वास्थ्य कार्यकरता कार्ड अपलोड करने के पश्चात ही आपको दूसरी क़िस्त प्रदान की जायगी।
    • शुभ लक्ष्मी योजना के अंतर्गत चिकत्सा विभाग और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा बालिका को पहली और दूसरी क़िस्त की राशि का लाभ (फायदा) प्राप्त होगा।
    • जब बालिका का पहली कक्षा में प्रवेश होगा उसके बाद ही तीसरी धन राशि प्राप्त होगी। इस बार आपको तीसरी राशि तब मिलेगी जब आप ऑनलाइन आवेदन ई-पत्र तथा अटल सेवा केंद्र के द्वारा किया जायेगा।
    • बालिका का आवेदन होने के पश्चात शिशु का मात्र सुरक्षा कार्ड स्कूल में जब दाखिला होने पर प्रमाण पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य हैं यदि आपके दो संताने हैं।
    • जब आप सब आवेदान (डाक्यूमेंट्स) ऑनलाइन जमा कराओगे उसके पश्चात ही स्वीकृति कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ही दी जाएगी।
    • Mukhyamantri Rajshree Yojna 2023 योजना के तहत जो भी राशि आपको प्राप्त होगी वह ऑनलाइन ही आपके बैं अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी।
    • इसके पश्चात 4, 5, 6, 7वी राशि को प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन ही पंजीकरण करना पड़ेगा।
    • आवेदन के साथ-साथ ही आपको स्कूल के प्रमाण पत्र भी अपलोड करना जरुरुी हैं।
    • जब बालिका 12वी पास करगी तो उसके बाद अंक तालिका को भी अपलोड जरुरी करना पड़ेगा।
    • महिला एवं बल विकास इस योजना योजना का प्रसाशनिक विभाग होगा।
    • हर महीने जिला अधिकारी द्वारा इस योजना से सम्बंधित समीक्षा की जाएगी।

      मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता/क्षमता (Ability)-

      • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप राजस्थान के मूलनिवासी होने चाहिए तब जाके आप इस फ्रॉम को भर सकते हैं।
      • इस योजना के अंतर्गत जिस बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो वह बालिका ही इसमें अपना आवेदन कर सकती हैं।
      • एक परिवार वाले इस योजना का लाभ सिर्फ दो सन्तानो तक हे मिल सकता हैं।
      • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फायदा लेने के लिए माता-पिता के पास आधार कार्ड होना जरुरी हैं।
      • इस योजना में दूसरी क़िस्त स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा विभाग द्वारा ममता कार्ड मातृ-शिशु / स्वास्थ्य कार्ड में जब आप टीकाकरण करवाओगे तब आपको दिया जायेगा।
      • बालिका के 12वी पास तक इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

      आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स-

      1. 12वी (+2) का सर्टिफिकेट
      2. ममता कार्ड
      3. ईमेल आईडी
      4. माता-पिता का आधार कार्ड
      5. मोबाईल नंबर
      6. पासपोर्ट साइज फोटो
      7. स्कूल का प्रवेश प्रमाण पात्र
      8. माता-पिता का भामाशाह कार्ड
      9. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
      10. बालिका का आधार कार्ड
      11. मातृ शिशु स्वस्थ्य कार्ड
      12. दो सन्तानो सम्बंधित स्व-घोसणा पत्र

      2023 मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन कैसे करे

      अभी तक आपने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत पढ़ा की यह योजना बालिकाओं से सम्बंधित हैं। जिसमे बालिकाएं आवेदन करगी। आपके मन कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे की इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे दोस्तों हम आपको इस टॉपिक में पूरी जानकारी बताएँगे।

      • 2023 मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर अटल सेवा केंद्र की वेबसाइट में जाना होगा।
      • उसके पश्चात आपको अटल सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र में फॉर्म भरने के लिए वहां के निधेसक से आप संपर्क कर सकते हैं।
      • जब आप आवेदन करने जायँगे तब आपको अपने साथ सभी डाक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे।
      • और फिर उन डाक्यूमेंट्स को निदेशक के पास जमा करवाइये।
      • फिर निदेषक आपका योजना सम्बंधित फॉर्म भरेगा।
      • संचालक द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद एक रिफ्रेंस नंबर आपको दिया जायेगा।
      • रिफ्रेंस नंबर से आप अपने आवेदन की जानकारी देख सकते हैं।
      • इसी प्रकार से आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?