ekYojana

MAHABOCW बांधकाम कामगार योजना :- नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं महाराष्ट्र राज्य सरकार के महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के द्वारा लांच की गयी महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के बारे में। इस योजना के महाराष्ट्र राज्य सरकार अपने राज्य में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को ₹2,000/- से ₹5,000/- तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यदि आप एक कामगार मजदूर हैं और बांधकाम कामगार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अपने इस आर्टिकल में हम आपको आवेदन की प्रक्रिया, योजना की पात्रता , लाभ आवशयक दस्तावेज और अन्य जानकारियां देंगे। योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आपसे आग्रह है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना

दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं यह योजना महाराष्ट्र राज्य में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों के लिए शुरू की गयी है। आपको बता दें की महाराष्ट्र राज्य के महाराष्ट्र बांधकाम विभाग के द्वारा योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु 18 अप्रैल 2020 को Bandhkam kamgar Yojana का आधिकारिक पोर्टल mahabocw.in लांच किया गया था। यहां हम आपको बताते चलें की कोरोना कोविड -19 की महामारी में योजना के तहत लगभग 12 लाख से भी अधिक कामगार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ पहुंचाया गया।

कामगार योजना के तहत रजिस्टर मजदूर को राज्य सरकार के द्वारा ₹2,000/- से ₹5,000/- तक की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी। महाराष्ट्र सरकार का कहना है की इस योजना के लागू होने से मजदूरों के जीवन स्तर और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मजदूर योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हो सकेंगे। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मजदूरों के हितों को ध्यान में रखत्ते हुए इस योजना के साथ सुगरकेन वर्कस और Evacuation योजनाओं को भी राज्य में लागू किया है। बांधकाम कामगार योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना के बारे में जानकारी
1 योजना का नाम महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना
2 योजना के पोर्टल कब लांच किया गया 18 अप्रैल 2020
3 योजना किसके द्वारा शुरू की गयी महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल
4 योजना से संबंधित विभाग महाराष्ट्र बांधकाम विभाग
5 योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
6 योजना के लाभार्थी महारष्ट्र राज्य के निर्माण एवं बांधकाम
7 योजना के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in
8 महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के कार्यालय का पता Maharashtra Building And Other Construction Worker’s Welfare Board.
5th Floor, MMTC House,
Plot C-22, E-Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra(E),
Mumbai – 400051,
Maharashtra
9 शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडी bocwwboardmaha@gmail.com
10 योजना के लिए फ़ोन नंबर और हेल्पलाइन
नंबर्स :-
(022) 2657-2631

1800-8892-816

11 आवेदन का माध्यम ऑनलाइन / ऑफलाइन
12 योजना के आवेदन हेतु शुल्क ₹25/-

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लाभ

  • योजना के आवेदन हेतु मजदूर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभ की धनरशि सीधे मजदूरों के बैंक खाते में भेजी जायेगी।
  • ऑनलइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होने से श्रमिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • योजना के लिए पात्र मजदूर को न्यूनतम ₹2,000/- धनराशि का आर्थिक लाभ।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्रताएं

योजना के आवेदन से पहले आपको यहां पर बतायी गयी निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा। बिना पात्रताओं को पूरा करे आप योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। यहाँ हमने बिंदुवार आपको योजना की पात्रता के बारे में बताया है-

  • आवेदक मजदूर महारष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मजदूर की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक श्रमिक एक मजदूर के रूप में कम से कम 90 दिनों तक कार्य किया हुआ होना चाहिए।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के आवेदन से पूर्व आवेदनकर्ता श्रमिक के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार निम्नलखित हैं-

  • आवेदनकर्ता श्रमिक का आवेदन फॉर्म
  • ऐज प्रूफ के लिए आवेदनकर्ता मजदूर का आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान के प्रूफ के लिए आवेदनकर्ता मजदूर का पहचान प्रमाण पत्र (जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि )
  • 90 दिनों तक श्रमिक के रूप में काम करने का मजदूर कार्ड

    बांधकाम कामगार योजना के आवेदन के लिए शुल्क

    हम आपको बता दें की जब आप पहली बार योजना के लिए रजिस्टर होकर आवेदन करेंगे तो आपको रजिस्ट्रेशन के समय ₹25/- का शुल्क जमा करना होगा। और एक बार रजिस्टर होने बाद आपको योजना का लाभ लेने हेतु प्रत्येक वर्ष ₹60/- का शुल्क देना होगा।

    महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

    योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया के स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है-

    • योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सबसे पहले आप महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के आधिकारिक पोर्टल mahabocw.in पर जाएँ।
    • पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर “Workers” मीनू के तहत “Worker Registration” के लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    • अब इस ओपन हुए नए पेज पर अपनी पात्राता सबंधी फॉर्म में जानकारियों को दर्ज करें।
    • फॉर्म में जानकारियों को दर्ज करने के बाद “तुमची पात्रता तपासा” के लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
    • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
    • उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट कीजिये।
    • इस तरह से आपकी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

      महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

      यदि आप ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको योजना के ऑफिसियल पोर्टल से आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिन्ट करना होगा। फॉर्म को प्रिंट करने के बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। अब भरे हुए फॉर्म के साथ आवशयक दस्तावेजों को संलग्न कर अपने क्षेत्र की महाराष्ट्र कल्याण श्रमिक बोर्ड की शाखा में जाकर संबंधित अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करवा दें। अधिकारी के द्वारा फॉर्म की जांच कर लेने के बाद आपका फॉर्म जमा कर लिया जाएगा। इस तरह से आपकी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।



Leave a Reply

× How can I help you?