ekYojana

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गयी है। स्कीम का शुभारम्भ 26 सितम्बर 2020 को राज्य के 5.70 लाख किसानों के खाते में पहली राशि 2000 रूपये ट्रांसफर करके किया गया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है। इस स्किम का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय में वृद्धि करना है। जिससे की किसानो की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों की स्थिति बेहतर करने के लिए योजनाओं का शुभारम्भ करती रहती है। Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana का लाभ आप कैसे ले सकते हैं ये हम अपने लेख के माध्यम से आपको बताने वाले है। हम इस योजना से जुडी और भी जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

किसान कल्याण योजना आवेदन 2023

जैसे की हमने आपको बताया है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से जोड़ा गया है। किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक योजना है जिसके अंतर्गत भारत के सभी किसानो को जोड़ा गया है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को हर वर्ष 6 हजार रूपये दिए जाते हैं लेकिन अब मध्य प्रदेश के किसानो को 10 हजार रूपये सालाना दिए जायेंगे। मध्य प्रदेश गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार रूपये दिए जायेंगे। इस योजना का लाभ केवल एमपी के किसान ही ले सकते हैं। लाभार्थी किसानो को ये रकम उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। एमपी के जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानो को आवेदन करना होगा। लाभार्थी किसानो के खाते में पीएम किसान निधि के साथ-साथ आपके खाते में किसान कल्याण योजना के भी राशि भेज दी जाएगी।

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2023

योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
किसके द्वारा शुरुआत की गयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा
योजना की शुरुआत 26 सितम्बर 2020
लाभार्थी राज्य के किसान
लाभार्थी किसानों की संख्या 77 लाख
उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता पहुँचाना
राशि 4000 रूपये
राज्य मध्य प्रदेश
श्रेणी राज्य सरकार
आवेदन मोड़ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गयी

MP किसान कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • जमीनी संबंधी दस्तावेज खसरा नंबर
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
    मुख्यमंत्री कल्याण योजना के लाभ यहाँ जानें
    • इस योजना के अंतर्गत अब किसानो को 4 हजार की राशि दी जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत किसानों को 4 हजार रूपये 2 किस्तों में दिए जायेंगे।
    • किसान कल्याण योजना के तहत एमपी के किसानो को कवर किया जायेगा जिससे की उन्हें हर वर्ष आर्थिक सहायता प्राप्त कराई जाएगी।
    • आपको योजना का लाभ लेने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप इसके लिए अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर सकते हैं।
    • किसानो को स्कीम के अंतर्गत जो भी राशि दी जाएगी वो वो उनके बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी।
    • किसानो को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
    • 2024 तक किसानों की आय दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है।
    • मध्य प्रदेश के किसानो को जहां प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये मिलते थे वही अब आपको 10 हजार प्रतिवर्ष मिलेंगे।
    • योजना के अंतर्गत उम्मीदवार किसानो को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

योजना में आवेदन के लिए ये हैं पात्रता शर्तें

यहाँ हम आप को  MKKY योजना हेतु पात्रता मानदंडों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • लाभार्थी का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश का किसान होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • यदि किसान के पास कृषि से अधिक भूमि है तो वो योजना के पात्र नहीं होगा लघु सीमान्त किसान ही योजना का लाभ ले ले सकेंगे।

    किसान कल्याण योजना का उद्देश्य

    जैसे की आप जानते हैं की सरकार किसानो की आय दुगनी करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है। जिससे की किसानों की आय में पहले से ज्यादा वृद्धि हो सके। मध्य प्रदेश की सरकार किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए योजना का शुभारम्भ किया है। योजना का उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता पहुँचाना है या जिन किसानो ने ऋण लिया है उसे चुकाने में काफी सहायता हो सके। इस योजना के लाभ के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को कवर किया गया है। इससे कर्ज में डूबे हुए किसानो को भी राहत मिलेगी। कई बार किसानो को प्राकृतिक आपदा की मार झेलनी पड़ती है और किसानो की फसलों को काफी नुक्सान पहुंचता है। इस योजना के शुरू होने से आगे चलकर राज्य के किसानो को काफी मदद मिलेगी।

    मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन ऐसे करें

    एमपी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यहां पर हम आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का आवेदन कैसे करें से संबंधित कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।

    • सबसे पहले उम्मीदवार यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
    • आप ये फॉर्म डाउनलोड कर लें। उसके बाद फॉर्म को प्रिंट करके निकाल लें।
    • आप फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जाति, लिंग, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें। अंत में आप अपने हस्ताक्षर कर दें साथ ही दिनांक और स्थान भर दें।
    • ये आवेदन फॉर्म आप अपने ग्राम क्षेत्र के पटवारी को दे दे। इसके बाद पटवारी के द्वारा एप्प के माध्यम पुष्टि की जाएगी की आप योजना के पात्र है या नहीं।
    • उसके बाद पटवारी द्वारा ये फॉर्म जमा कर दिया जायेगा।
    • अब आपका आवेदन किसान कल्याण योजना के लिए पूरा हो जायेगा।

      किसान कल्याण योजना की बेनिफिशरी लिस्ट ऐसे करें चेक

      किसान कल्याण योजना की लाभार्थी सूची में यदि आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं यदि आपका नाम इस सूची में होगा तो आप योजना का हिस्सा बन सकते हैं। जैसे की आपको बताया गया है की यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको स्वयं ही मध्य प्रदेश कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी हुयी प्रक्रिया के माध्यम से आप कल्याण योजना के लिए पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

      • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाएँ।
      • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
      • आपको पेज में फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर जाना होगा और बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
      • उसके बाद आपके स्क्रीन पर नया फॉर्म आ जायेगा। आपको इसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, और गांव का नाम चयन करना होगा। उसके बाद आप get report पर क्लिक कर दें।
    • आपकी स्क्रीन पर आपके गांव के जितने भी लोग योजना का लाभ ले रहे होंगे उनका नाम लिस्ट में आ जायेगा। आप अपना नाम आसानी से लिस्ट में देख सकते हैं।

      हेल्पलाइन नंबर

      मुख्यमंत्री कृषि कल्याण योजना से जुडी सभी जानकारी लेख में दे दी गयी हैं। यदि आवेदकों को Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या शिकायत दर्ज करनी है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

      • मुख्यमंत्री कृषि कल्याण योजना सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
      • होम पेज में कॉन्टेक्ट अस का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
      • जिसके बाद आपके सामने सभी हेल्पलाइन नम्बरों की लिस्ट खुल जाती है।
      • वहां से उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर चेक कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?