ekYojana

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भारत सरकार की नयी शिक्षा पॉलिसी (New Education Policy) के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु, आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के नए आधुनिक स्कूलों की स्थापना हेतु मध्य प्रदेश (MP) राज्य में CM Rise Yojana की शुरुआत की है।आपको बता दें की योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य सरकार पुरे राज्य में लगभग 9,200 सीएम राइज स्कूलों की स्थापना करेगी। योजना के तहत खोले गए स्कूलों में बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया, स्विमिंग पूल आदि सुविधायों से युक्त होंगे। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कक्षाएं प्री नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक चलाई जाएंगी। आपको यह भी बता दें की स्कूलों की स्थापना के साथ-साथ राज्य में नए शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर CM Rise Yojana school में टीचर्स की नियुक्तियां की जाएंगी।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप CM Rise Yojana का लाभ ले सकते हैं। आगे आर्टिकल में हम आपको योजना से जुड़ी, पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, Login, आवेदन आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। यदि आप योजना के बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हैं तो आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़िए।

Key हाई लाइट्स of सीएम राइज योजना:

योजना का नाम CM Rise Yojana
योजना की शुरुआत कब हुई 11 जून 2021
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
योजना से संबंधित राज्य मध्य प्रदेश
विभाग मध्य प्रदेश एजुकेशन स्कूल शिक्षा विभाग
योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य सरकार के सभी शिक्षक एवं स्कूलों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स
योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नए आधुनिक स्कूलों की स्थापना के साथ नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण (Training)
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in
डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण हेतु ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश CM Rise Yojana के लाभ:

यदि आप CM Rise Yojana के तहत स्कूल में एडमिशन लेते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ एवं सुविधाएं प्राप्त होती हैं

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की MP राज्य सरकार के शिक्षा विभाग योजना के तहत 1 लाख से भी अधिक शासकीय स्कूलों को रजिस्टर किया है जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • सरकार के उपरोक्त की बात करें तो यह 100 Students (विद्यार्थी) प्रति स्कूल के बराबर होता है।
  • आपको हम आर्टिकल में पहले ही बता चुके हैं की योजना के तहत स्थापित स्कूलों में कक्षा प्री नर्सरी, के जी से लेकर हायर सेकेंडरी (कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं) तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा प्रदान करने एक साथ ही अध्ययन एवं अध्यापन की संरचना में सुधार कार्य किया जायेगा।
  • CM राइज योजना स्कूल में अत्याधुनिक अधोसरंचना एवं उच्च दक्षता वाले शिक्षक (Teacher) नियुक्त किये जाएंगे।
  • योजना के नियमानुसार समय-समय शिक्षकों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पदोन्नति (Promotion) एवं वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश CM Rise Yojana स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए स्कूल में रहने हेतु आवासीय व्यवस्था होगी।
  • आधुनिक शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कूलों में बच्चों को आधुनिक उपकरण (Appliance) की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत राज्य के प्रत्येक 15 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में शिक्षा की उच्च गुणवत्ता वाला CM Rise Yojana के स्कूलों की स्थापना की जाएगी।

    CM Rise Yojana की मुख्य विशेषतायें:

    योजना के तहत बनाये जाने वाले स्कूलों की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार से है –

    • School (विद्यालयों) की सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना
    • विद्यालय में पर्याप्त एवं दक्ष शिक्षक
    • विद्यालयों का बेहतर नेतृत्व
    • स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता
    • शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता हेतु Smart Classes, All Types Laboratory आदि की व्यवस्था।
    • स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास हेतु कला, संगीत, खेलकूद आदि की सुविधा।
    • बच्चों के स्कूल से आने-जाने के लिए परिवहन (Transportaion) की सुविधा।
    • स्टूडेंट्स को पूर्व प्राथमिक शिक्षा
    • विद्यार्थियों को भविष्य में सफल करियर बनाने हेतु व्यावसायिक शिक्षा।
      CM Rise योजना के आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (Required Documents):

      यदि आप सीएम राइज योजना के तहत शिक्षक या प्रिंसिपल हेतु के पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपके निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
      • आवेदक का आयु से संबंधित प्रमाण पत्र (जैसे: Birth Certificate)
      • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (यदि लागू हो)
      • आवेदक का हाल ही में खींचा गया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • आवेदक का MP राज्य सरकार द्वारा जारी समग्र आईडी कार्ड

      यदि कोई विद्यार्थी CM राइज योजना स्कूल में एड्मिशन (Admission) लेना चाहते हैं तो उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

      • आवेदक स्टूडेंट का आधार कार्ड
      • आवेदक स्टूडेंट का MP का स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
      • आवेदक स्टूडेंट का पिछली कक्षा से जुड़े सभी जरूरी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Education Certificate) (जैसे: मार्कशीट आदि।)
      • आवेदक स्टूडेंट का समग्र कार्ड
      • आवेदक स्टूडेंट का हाल ही में खींचा गया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • आवेदक स्टूडेंट का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

MP सीएम राइज योजना हेतु आवेदन कैसे करें ?

यदि आप योजना के तहत शिक्षक हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –

  • Step 1: सीएम राइज योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सबसे पहले मध्य प्रदेश विमर्श (MP Vimarsh) की आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in या आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक को ओपन करें।
  • Step 2: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का आवेदन हेतु पेज ओपन हो जाएगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
  • Step 3:आवेदन पेज ओपन होते ही आपको पेज पर आपको पद के नाम और उनके आवेदन लिंक दिख जाएंगे।
  • Step 4: online Apply करने हेतु यहाँ क्लिक करें के लिंक पर Click करें।
  • Step 5: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Online Application form ओपन हो जायेगा।
  • Step 6: अब ओपन हुए फॉर्म में यूनिक आईडी (Unique ID), नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step 7: इसके बाद फॉर्म में जरूरी दस्तावेज और अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें (ध्यान रखें की पासपोर्ट फोटोग्राफ का साइज 400 KB से अधिक नहीं होना चाहिए एवं अपलोड की जाने वाली फोटो का फाइल फॉर्मेट (format) .JPG में होना चाहिए।)
  • Step 8: अब इसके बाद फॉर्म में दिए गए Save के बटन क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल्स पोर्टल पर ऑनलाइन सेव हो जायेगी।
  • Step 9:अंत में आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स को जाँच करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।
  • Step 10: इस तरह से आप सीएम राइज योजना हेतु आवेदन कर पाएंगे।

    CM Rise Yojana की शिक्षक लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

    शिक्षक लिस्ट ऑनलाइन चेक करने हेतु आप यहाँ पर बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार से है –

    • Step 1: सबसे पहले MP विमर्श की आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in को ओपन करें या Direct Page लिंक पर क्लिक करें।
    • Step 2: लिंक पर क्लिक करने एक बाद आपके सामने शिक्षक लिस्ट से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
    • Step 3: अब ओपन हुए पेज पर आप माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक के सामने दिए गए View list के लिंक पर क्लिक करें।
    • Step 4: आप जिस भी शिक्षक स्तर की लिस्ट देखना चाहते हैं उसके सामने दिए लिंक पर क्लिक कर दें।
    • Step 5: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
    • Step 6: इस तरह से आप CM Rise Yojana शिक्षक लिस्ट ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?