- May 4, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Bihar
हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिहार हर घर बिजली मुफ्त कनेक्शन योजना (Bihar Har Ghar Bijli Yojana) के बारे में। दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे की आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी आज भी देश में कई गाँव व क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुँच पायी हैं। इन मूलभूत सुविधाओं में अगर हम बात करें बिजली (Electricity) की यह आज के इंसान की जरूरत बन गया है। आज के समय में बिना बिजली के सुविधायुक्त जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आपने अक्सर देखा होगा की ग्रामीण क्षेत्रों में बिना बिजली के कई बार बच्चे ना अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं और ना ही किसान खेतों की सिंचाई हेतु अपने कृषि उपकरण (Appliance) चला पाते हैं।
बिहार सरकार ने अपने राज्य में नागरिकों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Bihar Har Ghar Bijli Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार की तरफ से राज्य के ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण में रहने वाले नागरिकों को मुफ्त बिजली कनेक्शन (Connection) प्रदान किये जायेंगे। मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा। आगे आर्टिकल में हम आपको Bihar Har Ghar Bijli Yojana से संबंधित पात्रता, आवेदन हेतु आवशयक दस्तावेज, नए बिजली कनेक्शन के आवेदन कैसे करें आदि के बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप योजना का लाभ पाने के इच्छुक हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
योजना का नाम | बिहार हर घर बिजली योजना (Bihar Har Ghar Yojana) |
योजना की शुरआत किसने की | बिहार राज्य सरकार ने |
योजना से संबंधित राज्य | बिहार |
विभाग | बिहार राज्य बिजली बोर्ड (Bihar State Electricity Board) |
योजना के लाभार्थी | बिहार राज्य की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जनता |
योजना का उद्देश्य | राज्य के ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करना। |
योजना के आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट | hargharbijli.bsphcl.co.in |
लाभ और विशेषताएं
योजना से संबंधित लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से हैं –
- योजना के तहत बिहार राज्य के ग्रामीण निवासियों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे।
- योजना का उद्देश्य है की हर घर बिजली योजना के द्वारा ग्रामीण के अँधेरे जीवन में रोशनी लायी जाए और ग्रामीणों के घर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- बिहार राज्य सरकार योजना के तहत 50 लाख से अधिक ग्रामीण घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी।
- योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्राप्त करने वाले लाभार्थी को किसी को भी किसी भी तरह के शुल्क भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं।
- हर घर बिजली योजना के अनुसार बिजली कनेक्शन परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर लिया जा सकता।
Bihar Har Ghar Yojana के लिए पात्रताएं (Eligibility)
दोस्तों आपको बता दें की बिहार हर घर बिजली योजना के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए।
- आवेदक बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभार्थी दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत Beneficiary नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपना कोई बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
आवेदन हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप योजना से संबंधित पात्रतायें पूर्ण कर लेते हैं तो योजना के आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बिहार राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय (Income) से संबंधित प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु से संबंधित प्रमाण पत्र
- आवेदक का हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदनकर्ता का एक्टिव Mobile नंबर
- आवेदक का एक्टिव ई-मेल आईडी
बिहार हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नए बिजली Connection के लिए आवेदन कैसे करें ?
यदि आप Bihar Har Ghar Bijli Yojana योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा हमने यहाँ ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया है। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
- नए बिजली कनेक्शन आवेदन हेतु आप सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर / मोबाइल / लैपटॉप में बिहार हर घर बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाएं।
- एक बार वेबसाइट के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको होम पेज पर आपको Consumer Suvidha Activities का लिंक दिखेगा। आपको लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। नए पेज पर आपको नए विद्युत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प ओपन होकर आ जायेंगे
- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिए आवेदन
- नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिए आवेदन
- आपका गांव , क्षेत्र जिस कम्पनी के एरिया के अंतर्गत आता है उस कंपनी के नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- उदाहरण के लिए आपको हम यहाँ नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का पेज ओपन होकर आ जायेगा।
- अब इस पेज में आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर की जानकारी को डालना। मोबाइल नंबर की जानकारी को भरने के बाद दी गयी जिलों की लिस्ट में से अपने जिले का चयन करें।
- जिले का चयन करने के बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करें।
- OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे आवेदन फॉर्म में मांगी गयी Details (सुचना) को सावधानीपूर्वक भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद आवशयक जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Submit के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके नए बिजली कनेक्शन Request बिहार राज्य बिजली बोर्ड के पास पहुँच जाएगी।
- बोर्ड द्वारा आवेदन की जाँच करने के बाद आपको नया विधुत कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। इस तरह से आप हर घर बिजली योजना के तहत नए Connection के लिए आवेदन कर पाएंगे।
BSPHCL E-Corner ऑनलाइन पोर्टल पर login कैसे करें ?
- सबसे पहले आप योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Har Ghar Bijli का लिंक मिलेगा लिंक पर क्लिक कर अगले पेज पर जाएं।
- अब नए पेज आपको एक लॉगिन फॉर्म ओपन हुआ दिख जाएगा।
- इस नए पेज आप दिए गए विकल्पों में से Applicant के विकल्प का चयन करें।
- विकल्प चयन करने के बाद अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें।
- कैप्चा कोड को डालने के बाद लॉग-इन के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आप BSPHCL E-Corner Online Portal पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
नये विधुत कनेक्शन (LT) की स्थिति कैसे जानें ?
- सबसे पहले आप योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Consumer Suvidha Activities का लिंक मिलेगा लिंक पर क्लिक कर अगले पेज पर जाएं।
- नए पेज पर आने के बाद आपको अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (LT) का लिंक दिखेगा।
- आवेदन स्थिति को जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- अब ओपन हुए नए पेज आपको अपना Request No. भरना होगा। यह Request नंबर आपको नए कनेक्शन के आवेदन के समय बिहार बिजली बोर्ड की तरफ से प्रदान किया गया होगा।
- अपने Request नंबर की डिटेल्स डालकर आपको View Status के बटन पर क्लिक करना है।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नये विधुत कनेक्शन (LT) से संबंधित सभी डिटेल्स आ जाएगी।
बिजली कनेक्शन से संबंधित Grievance (शिकायत) कैसे दर्ज करें ?
- Grievance के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर दिए गए लिंक Grievance Portal के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने BSPHCL Grievance का पोर्टल हो जायेगा।
- पोर्टल के होम पेज पर Submit Your Grievances का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Submit Your Grievances से संबंधित Application form ओपन होकर आ जयेगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को भरें। और अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- डिटेल्स भरने के बाद पेज पर दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजली कनेक्शन के लिए शिकायत दर्ज कर पाएंगे।