ekYojana

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा इस योजना की शुरुआत गरीब बेटियों को विवाह हेतु अनुदान राशि प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है। दिल्ली में करोड़ों की आबादी में जनसंख्या निवास करती है जहां गरीब लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में सरकार द्वारा उन परिवारों को बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जिससे उनकी शादियों में कोई परेशानी न आये। दिल्ली के वे गरीब परिवार जो अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं वो इस योजना –  Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana 2023 का लाभ ले सकते हैं।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। और बताएंगे की आपको योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों, पात्रताओं की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना क्या है ?

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग जीएनसीटीडी द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित करना होगा जिसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme  के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को तीस हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जायेगी। इसके साथ ही उम्मीदवार परिवार ध्यान दें कि योजना का लाभ तभी मिलेगा जब बेटी के शादी से 60 दिन पहले योजना में आवेदन किया गया होगा । और ध्यान रखें सरकार आपको विवाह हेतु अनुदान इसी सन्दर्भ में देगी जब पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो। इससे कम आयु होने पर सरकार द्वारा न तो आपको लाभ प्राप्त होगा बल्कि इसके लिए अभिभावक को जुर्माना या सजा हो सकती है।

योजना का नाम दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी दिल्ली सरकार द्वारा
विभाग डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
लाभार्थी राज्य के गरीब नागरिक
उद्देश्य शादी के लिए गरीब वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता
अनुदान सहायता 30 हजार रूपये
आधिकारिक वेबसाइट लिंक wcddel.in

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को दिल्ली बालिका विवाह अनुदान योजना का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • शादी का कार्ड / शादी का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अगर लड़की विधवा है तो उस स्थिति में पहले पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित )
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ( उम्मीदवार 5 सालों से दिल्ली में ही निवास कर रहा हो )
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक संबंधित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
    दिल्ली बालिका विवाह अनुदान योजना के लिए पात्रता
    • Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme का लाभ उन्हें मिलेगा जो अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के होंगे।
    • अगर घर में विधवा बेटी है या कोई अनाथ बेटी है तो उसके विवाह हेतु लाभ प्रदान कर सकते हैं।
    • योजना के अंतर्गत परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
    • गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के पात्र वे उम्मीदवार होंगे जिनकी सालाना आय 1 लाख या इससे कम होगी। इससे ज्यादा आय होने पर आप योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
    • जो दिल्ली के मूल निवासी होंगे यानी जो राज्य में 5 सालों से निवास कर रहे होंगे वे योजना में आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
    •  Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana 2023 में आवेदन शादी के 60 दिन पहले करना होगा।
    • पुत्री की आयु अगर 18 वर्ष से कम आयु की होगी तो आप आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसलिए लड़की का 18 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है।

      दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लाभ और विशेषताये

      • इस योजना का लाभ दिल्ली के उन सभी गरीब परिवार को मिलेगा जिनकी पुत्री है और वो या तो विधवा है या फिर अनाथ है। ऐसे में परिवार को शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
      • योजना के अंतर्गत परिवार को शादी कराने के लिए तीस हजार की राशि दी जायेगी।
      • जो एससी, एसटी या अन्य पिछड़े वर्ग के होंगे उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
      • दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के माध्यम से चलाया जाएगा।
      • इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल दिल्ली के पात्र उम्मीदवार ही गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना अप्लाई कर सकते हैं।
      • अन्य राज्य के उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
      • पहले इस स्कीम के अंतर्गत सिर्फ 60 हजार ही वार्षिक सालाना आय तय की गयी थी। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है जिसे बढ़ा कर अब एक लाख रूपये कर दिया गया है।
      • योजना के माध्यम से होने वाले बाल विवाह में भी कमी देखने को मिलेगी।
      • जो भी लोग विधवा लड़की या लड़कियों के प्रति अपनी गलत धारणाएं बनाते हैं उनके सोच में बदलाव लाने के लिए ये एक तरीका होगा।

        योजना का उद्देश्य

        जैसे की आप सब जानते हैं की दिल्ली जैसे राज्य में अपना रहन-सहन कर पाना बहुत ही कठिन होता है। और गरीब वर्ग के परिवारों के लिए अपनी बेटी की शादी करना बहुत ही मुश्किल होता है।ऐसे में लोग बेटी का होना एक अपशुगन और बोझ समझते है जिस कारण लड़कियों की संख्या दिन भर दिन कम होती जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा अन्य राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता है जिससे की लड़कियों को भी लड़को के सामान समझा जाएगा। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme को शुरू कर रही है जिससे की गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने में आर्थिक सहूलियत प्रदान होगी। लेकिन ध्यान दे सिर्फ ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाएगा जो या तो विधवाएं होंगी या फिर वे बालिकाएं जो अनाथ होंगी जिनके अभिभाववक नहीं होंगे।

        दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

        Gareeb Vidhwa Beti Aur Anaath Balika Shaadi Yojana में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। सभी उम्मीदवारों को सूची कर दें कि आप योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं क्योंकि सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए अभी ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं कराई है।

        आप को Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme में ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। आप यहाँ दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपनी ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

        • सबसे पहले उम्मीदवार जिले के डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के विभाग में जाएँ।
        • वहां आपको संबंधित कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
        • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें।
        • इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
        • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप संबंधित अधिकारी के पास आप ये फॉर्म जमा करने कर दें।
        • इसके बाद आपके दस्तावेजों की पुष्टि की जायेगी जिसके बाद आप को योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?